fbpx
Mutual Funds

Mutual Funds : Tax बचाया और तगड़ा रिटर्न पाया, जानिए कैसे

Table of Contents

Mutual Funds

देश में Income Tax बचाने के लिए बहुत सारे तरीके मौजूद हैं। इनमें से एक तरीका है Mutual Funds में Investment करके। Mutual Funds की एक खास Categories होती है, जिसका Name है Equity Linked Savings Scheme (ELSS). आमतौर पर Mutual Fund की इन Schemes को Tax Saver Scheme कहा जाता है। इन Schemes में Investment करने पर 80सी के तहत Income Tax की छूट मिलती है। जिन लोगों ने भी इनमें Investment किया है, उनको एक तरफ Tax की छूट मिली है, तो दूसरी तरफ सबसे बेहतर Return भी मिला है। अगर कोई चाहे तो 31 March 2022 के पहले इन Schemes में Investment कर current financial year में Income Tax की छूट प्राप्त कर सकता है।

पहले जानिए इक्विटी लिंक सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) के बारे में

Tax Saving Mutual Funds यानी ELSS में Investment का सबसे बड़ा Benefit यहां पर लॉकइन केवल 3 Year का होना है। अगर कोई Mutual Fund की Tax Saver Scheme में Investment करता है, तो उसे केवल 3 Year बाद ही निकाल सकता है। यहां पर एक बार में यानी One Time Investment के अलावा Per Month Investment यानी SIP माध्यम से भी Investment किया जा सकता है। इन Schemes में एक financial year में 1.50 लाख रुपये का Investment करके Maximum Benefit उठाया जा सकता है।

Read Also PUBG Game

ये हैं Top 10 Tax Saver Mutual Funds की सबसे कम रिटर्न देने वाली योजना

UTI Tax Saver Mutual Fund Scheme ने बीते एक साल में One Time Investment पर 27.29 Percentage का Return दिया है। इस Scheme ने 1 साल में 1 लाख रुपये के Investment को 1,27,289 रुपये बना दिया है। वहीं इस Scheme ने SIP माध्यम से बीते 1 साल में 28.01 Percentage का Return दिया है। अगर किसी ने SIP माध्यम से इस Scheme में बीते 1 साल में माह 10,000 रुपये का Investment किया होगा, तो उसकी Value अब 1,36,594 रुपये हो गई है।

आइये अब जानते हैं सबसे अच्छी ELSS का Return

ये हैं Top 3 Tax Saver Mutual Funds Scheme

  1. Quant Tax Plan Mutual Fund Scheme ने बीते एक साल में One Time Investment पर 53.41 Percentage का Return दिया है। इस Scheme ने 1 साल में 1 लाख रुपये के Investment को 1,53,405 रुपये बना दिया है। वहीं इस Scheme ने SIP माध्यम से बीते 1 साल में 44.87 Percentage का Return दिया है। अगर किसी ने SIP माध्यम से इस Scheme में बीते 1 साल में माह 10,000 रुपये का Investment किया होगा, तो उसकी Value अब 1,46,030 रुपये हो गई है।

  2. IDFC Tax Advantage Mutual Fund Scheme ने बीते एक साल में One Time Investment पर 41.40 percentage का return दिया है। इस Scheme ने 1 साल में 1 लाख रुपये के Investment को 1,41,397 रुपये बना दिया है। वहीं इस Scheme ने SIP माध्यम से बीते 1 साल में 35.72 Percentage का Return दिया है। अगर किसी ने SIP माध्यम से इस Scheme में बीते 1 साल में माह 10,000 रुपये का Investment किया होगा, तो उसकी Value अब 1,40,949 रुपये हो गई है।

  3. PGIM Industries ELSS Tax Saver Mutual Fund Scheme ने बीते एक साल में One Time Investment पर 34.24 Percentage का return दिया है। इस scheme ने 1 साल में 1 लाख रुपये के investment को 1,34,235 रुपये बना दिया है। वहीं इस Scheme ने SIP माध्यम से बीते 1 साल में 34.58 Percentage का Return दिया है। अगर किसी ने SIP माध्यम से इस Scheme में बीते 1 साल में माह 10,000 रुपये का Investment किया होगा, तो उसकी Value अब 1,40,310 रुपये हो गई है।

 

fund

 

ये हैं 3 और सबसे अच्छे Tax Saver Mutual Fund

  1. BOI AXA Tax Advantage Mutual Fund Scheme ने बीते एक साल में One Time Investment पर 33.32 Percentage का Return दिया है। इस Scheme ने 1 साल में 1 लाख रुपये के Investment को 1,33,322 रुपये बना दिया है। वहीं इस Scheme ने SIP माध्यम से बीते 1 साल में 29.20 Percentage का Return दिया है। अगर किसी ने SIP माध्यम से इस Scheme में बीते 1 साल में माह 10,000 रुपये का Investment किया होगा, तो उसकी Value अब 1,37,268 रुपये हो गई है।

  2. DSP Tax Saver Mutual Fund Scheme ने बीते एक साल में One Time Investment पर 31.17 Percentage का Return दिया है। इस Scheme ने 1 साल में 1 लाख रुपये के Investment को 1,31,167 रुपये बना दिया है। वहीं इस Scheme ने SIP माध्यम से बीते 1 साल में 24.65 Percentage का Return दिया है। अगर किसी ने SIP माध्यम से इस Scheme में बीते 1 साल में माह 10,000 रुपये का Investment किया होगा, तो उसकी Value अब 1,34,665 रुपये हो गई है।

  3. Kotak Tax Saver Mutual Fund Scheme ने बीते एक साल में One Time Investment पर 29.41 Percentage का return दिया है। इस Scheme ने 1 साल में 1 लाख रुपये के Investment को 1,29,410 रुपये बना दिया है। वहीं इस Scheme ने SIP माध्यम से बीते 1 साल में 28.10 Percentage का Return दिया है। अगर किसी ने SIP माध्यम से इस Scheme में बीते 1 साल में माह 10,000 रुपये का Investment किया होगा, तो उसकी Value अब 1,36,643 रुपये हो गई है।

Read Also YouTuber | People are Earning millions and crores by becoming a YouTuber, Know How

जानिए 3 और Best Tax Saver Fund

  1. Mirae Asset Tax Saver Fund Scheme ने बीते एक साल में One Time Investment पर 29.27 Percentage का Return दिया है। इस Scheme ने 1 साल में 1 लाख रुपये के Investment को 1,29,274 रुपये बना दिया है। वहीं इस Scheme ने SIP माध्यम से बीते 1 साल में 26.08 Percentage का Return दिया है। अगर किसी ने SIP माध्यम से इस Scheme में बीते 1 साल में माह 10,000 रुपये का Investment किया होगा, तो उसकी Value अब 1,35,488 रुपये हो गई है।
  2. Canara Robeco Tax Saver Mutual Fund Scheme ने बीते एक साल में One Time Investment पर 28.45 Percentage का Return दिया है। इस Scheme ने 1 साल में 1 लाख रुपये के Investment को 1,28,448 रुपये बना दिया है। वहीं इस Scheme ने SIP माध्यम से बीते 1 साल में 27.02 Percentage का Return दिया है। अगर किसी ने SIP माध्यम से इस Scheme में बीते 1 साल में माह 10,000 रुपये का Investment किया होगा, तो उसकी Value अब 1,36,029 रुपये हो गई है।

  3. JM Tax Gain Mutual Fund Scheme ने बीते एक साल में One Time Investment पर 27.90 Percentage का Return दिया है। इस Scheme ने 1 साल में 1 लाख रुपये के Investment को 1,27,901 रुपये बना दिया है। वहीं इस Scheme ने SIP माध्यम से बीते 1 साल में 28.37 Percentage का Return दिया है। अगर किसी ने SIP माध्यम से इस Scheme में बीते 1 साल में माह 10,000 रुपये का Investment किया होगा, तो उसकी Value अब 1,36,794 रुपये हो गई है।

Read Also Public Provident Fund (PPF) : सरकारी स्कीम से बनिए करोड़पति, बेहद कम करना होगा डेली निवेश

2 thoughts on “Mutual Funds : Tax बचाया और तगड़ा रिटर्न पाया, जानिए कैसे”

  1. Pingback: Corona in Delhi - Rahashy

  2. Pingback: Badhaai Do Trailor: पीटी टीचर भूमि पेडनेकर को दिल दे बैठे राजकुमार राव, अतरंगी है दोनों की प्रेम कहानी - Last-Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: