Table of Contents
Public Provident Fund
Public Provident Fund (PPF) एक Goverment Yojna है, जिसके लिए आप Post Office या किसी Bank में जाकर Account खुलवा सकते हैं। इस पर मौजूदा Interest Rate 7.1 Percentage है। ये इसका Yearly Return है। PPF के मुकाबले आज Share Market, Mutual Funds and Cryptocurrency Investing के बड़े Option बन कर सामने आ गए हैं। इनमें आपको सैकड़ों-हजारों फीसदी Return महीनों में मिल सकता है। फिर भला कोई क्यों PPF में निवेश करके 7.1 Percentage Year Return हासिल करना पसंद करना चाहेगा। पर चीज है जो PPF में है, मगर बाकी Options में नहीं। वो है Sefty And Return की गारंटी है। वैसे तो debt fund में ये दोनों चीजें होती हैं, मगर उसमें Yearly Return 5-6 Percentage के आस पास होता है। इसलिए PPF secure and best है। पर इतना भी Tension की जरूरत नहीं है, क्योंकि PPF बेहद कम निवेश पर करोड़पति बना सकता है। हम आपको इसकी Calculation बताएंगे।
जानिए करोड़पति बनने की तरीका
यदि आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो 7.1 Percent Yearly Interest के हिसाब से दैनिक आधार पर आपको PPF Account में रोज केवल 417 Rupees का Invest करना होगा। हालांकि ये पैसा आपको जमा करना होगा, क्योंकि निवेश आप रोज तो नहीं, बल्कि महीने में एक-दो बार ही करें। PPF का maturity period 15 वर्ष है, लेकिन आप इसे 5-5 Years के लिए दो बार बढ़ा सकते हैं। PPF पर Tax बेनेफिट भी मिलता है।
हर महीने 12500 रु का निवेश
अब कोई Public Provident Fund में maturity तक Investment जारी रखे और 1.5 लाख रुपये Yearly यानी Per Months 12,500 Rupees (417 Rupees Daily Investment) का निवेश करे तो उसका कुल Investment 22.50 लाख रुपये होगा। यानी उसे Maturity के समय तक 7.1 Percent Yearly interest पर Compound Interest का भी फायदा मिलता रहेगा। इस तरह Maturity के समय तक कुल Interest Amount 18.18 लाख रुपये हो जाएगी। Total 40.68 लाख रुपये निवेशक के हाथ में आएंगे।
कितने समय में बनेंगे करोड़पति
अब आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको इस Public Provident Fund Account की Maturity अवधि को 15 साल के बाद दो बार 5-5 Year के लिए बढ़ाएं। इतना ही नहीं Yearly 1.5 लाख रुपये का Investment जारी रखें। इससे आपकी कुल Investment हो जाएगी 37.50 लाख रुपये। Maturity पर आपको 7.1 percent interest rate के साथ 65.58 लाख रुपये मिलेंगे। और 25 Year बाद Interest सहित ये Ammount होगा 1.03 करोड़ रुपये।
कौन खोल सकता है PPF Account
भारत का कोई भी निवासी फिर चाहे वो Salaried हो या Self Employed हो या फिर pensioner हो Post Office or Bank में PPF Account Open सकता है। PPF के तहत केवल Single Person ही Account Open कर सकता है। इसमें दो लोग संयुक्त तौर पर Account open करने की सुविधा नहीं मिलेगी। बच्चे के लिए उसके Parent PPF Account Open कर सकते हैं।
इन Documents की होगी जरूरत
आपको PPF Account Open करने के लिए ID Proof देना पड़ता है। इसके लिए आप Voter ID, Passport, Driving License or Aadhar Card दे सकते हैं। साथ ही Address proof के लिए Voter ID, Passport, Driving License or Aadhar Card चल जाएगा। आपको Pan Card, Passport Size Photo And Enrollment Form E की जरूरत होगी।
Read Also OTT Platforms क्या है , यह कैसे काम करता है और ये क्यू डिजिटल मीडिया में धूम मचा रहा हें।
Read Also IPL 2022