fbpx
xlookup with example

Xlookup with Example | How to Use Excel New Formula Xlookup with Example in Hindi

Table of Contents

Xlookup with Example – आपने Excel में LookupVlookup और Hlookup Formula का बहुत Use किया होगा और आप इन Function को अच्छे से समझ भी गए होंगे लेकिन क्या आप जानते है की Excel के नए Version 365 और 2019 में एक New Function दिया गया है Xlookup जिसका आप Use करना जान जायेंगे तो Guarantee है कि आप LookupVlookup और Hlookup Function का Use करना बंद कर देंगे। 

तो आज की इस Post में मै आपको Excel के इस New Function Xlookup का Use बताने वाली हूँ तो इसे समझने के लिए पूरी Post को last तक ध्यान से पढियेगा।

What is XLookup Function in Hindi  

Xlookup Function Excel के New Version 365 और 2019 में दिया गया है यह Function भी Lookup Category के अंतर्गत दिया गया है। ये Function Vlookup और Hlookup से अलग है। क्योकि Vlookup और Hlookup में हम lookup value को Data में Left ओर से Right ओर Search करते है। जबकि Xlookup Function में हम lookup value को Data में Left तथा Right ओर दोनों तरफ से बिना Data को आगे पीछे या Copy Paste करे आसानी से Search कर सकते है।

Use of Xlooup Function in Hindi | Xlookup with Example

Xlookup Function का Use करने से पहले उसके Syntax को समझ लेते है। 

Xlookup Function का Syntax निम्न है:-

=Xlookup(lookupvalue, lookuparray, returnarray)

Lookupvalue – lookup value वह Value होती है जिसे हमें Data में Search करना है।

Lookuparray Lookuparray में हम उस Range को लेते है जिसमे lookup value देखनी है।

Returnarray – returnarray में हम उस Column को लेते है जिसमे से हमें Result को पाना है।

अब देखते है कि Xlookup काम कैसे करता हैं:-

सबसे पहले हम एक Data लेते हैं जिसमे कुछ कर्मचारियों के Name, Code, DOB And Mobile Number दिए गए है, और हम इस Data में ये चाहते हैं कि हम जिस भी कर्मचारी का Name Type करें तो उसका Code आ जाये।

How to use Excel New Formula Xlookup with Example in Hindi

आप देख सकते है की Data में Code lookup value के Right ओर दिया गया है।

How to use Excel New Formula Xlookup with Example in Hindi

इसके लिए सबसे पहले हम ‘=’ लगा कर Xlookup Type करके bracket (“ लगाएंगे

Lookup value में हम वो Cell चुनेगे जो हमे देखना है। यहां पर (Rahul) का Data देखना हैं और उसका क्या ‘code’ है ये देखना है।

Lookup array में हम Data में वो सारे Name Cell चुनेगे जहां पर हमे ‘Rahul’ देखना है। इसके लिए हम Range (B2:B10) को लेंगे।

उसके बाद हमे return array में वो cells चुनेगे जहाँ हमे code देखना है इसके लिए हम Range (A2:A10) को लेंगे।

अब हमें ब्रैकेट Close करना हैं और Enter Press करना है।

How to use Excel New Formula Xlookup with Example in Hindi

अब आप देख सकते है की Data के Set में Rahul का Code 114 है जो Right ओर दिया है।

इसी तरह से हम lookup value को Data में Left से Right भी देख सकते है। अब जैसे हमें Rahul का Mobile No ज्ञात करना है तो इसके लिए हम Formula को रिवर्स कर देंगे। जैसा की नीचे Screen Shot में दिखाया गया है।

अब हमें ब्रैकेट बन्द करना हैं और Enter प्रेस करना है.
 

How to use Excel New Formula Xlookup with Example in Hindi

 

Xlookup से हम आसानी से Right और Left जो भी Data लेना हैँ, उसे ले सकते है बिना किसी भी Data को Right या Left Copy किये।

Read Also Sumifs Function in Excel with Example

1 thought on “Xlookup with Example | How to Use Excel New Formula Xlookup with Example in Hindi”

  1. Pingback: Excel SUMIFS Function with Multiple Criteria in Same Column | Hindi - Last-Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: