fbpx
How to install WordPress Website on Dreamhost

WordPress Website | How to install WordPress Website on Dreamhost in hindi

Table of Contents

WordPress Website

Dreamhost पर WordPress वेबसाइट को कैसें Install करें 

WordPress Website – Hello दोस्तों मैं स्वागत करती हूँ अपनी website last-date.com पर।  तो दोस्तों आज मैं आप सभी को Dreamhost के बारे में जानकारी अपने आज के इस आर्टिकल में देने वाली हूँ। तो अगर आपको भी जानना हैं, कि Dreamhost क्या है और Dreamhost से जुडी कई महत्वपूर्ण बाते जो बदल सकती है आपके भविष्य का रुख तो बने रहिये हमारे इस आर्टिकल में शुरू से अंत तक हमारे साथ।

Dreamhost

अपनी वेबसाइट होने का सपना सभी व्यक्ति देखता है, जो दुनिया को अपने काम से परिचित करवाना चाहता है। ऐसे में लोग अक्सर अपनी शुरूआत ऐसे Online Tools से करते हैं जो या तो Free है या​ फिर जिसमे पैसे कम लगते हो। ओपन सोर्स Software ऐसे लोगों की पहली पसंद होते हैं. ऑनलाइन के जरिये ऐसे लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लगभग हर काम के हिसाब से फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर्स उपलब्ध है। ऐसा ही एक लोकप्रिय ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है वर्डप्रेस जो वेबसाइट बनाने के काम आता है और यह बिल्कुल फ्री है। इसकी मदद से हम बहुत ही अच्छी वेबसाइट मिनटों में तैयार कर सकते हैं और इसके लिए किसी खास तकनीकी की जरूरत भी नहीं होती है।

 

Dreamhost पर वर्डप्रेस Website को कैसें Install करें?

WordPress Website – दुनिया भर की कई वेबसाइट्स वर्डप्रेस के जरिये तैयार की जा रही है और अपने यूजर्स के बीच प्रिय हो रही हैं। वर्डप्रेस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सिर्फ एक वेब होस्टिंग वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट होस्ट करवानी होती है। ​ड्रीम होस्ट इसके लिए एक अच्छा विकल्प है। ड्रीमहोस्ट पर अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस के जरिये होस्ट करवाने के लिए आपको host server पर वर्डप्रेस का सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना है।

कैसे करें शुरू? (How to get started with Dreamhost)

  • Dreamhost की वेबसाइट पर जाकर अपने अनुसार hosting प्लान ले।
  • इसके बाद जब आप sign up कर ले तो अपने ड्रीम होस्ट अकाउंट में लॉगिन करें और नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार वर्डप्रेस इंस्टाल करें।
  • वर्डप्रेस इंस्टॉल करने से पहले यह जान लें कि आपका डोमेन नेम सेटअप हो चुका है कि नहीं।
  • अगर लिस्ट में आपके डोमेन का नाम दिखाई दे रहा है तो आप वर्डप्रेस सेटअप का काम आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन कहीं आपका डोमेन सेटअप पूरा नहीं है तो इसे आपको सर्वर पर सेट करना होगा।

कैसें करें Domain सेटअप? (How to setup Domain in Dreamhost)

  • Dreamhost पर डोमेन setup करना बहुत ही आसान है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले manage domain screen पर जाना होगा और उस पर click करने के बाद आपको add new domain/subdomain पर ​क्लिक करना होगा।
  • यह आपको एक new window पर ले जाएगा, जहाँ आपको अपने domain का नाम लिखना होगा।
  • यह कार्य करते हुए आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आप अपने domain के नाम से पहले http:// या WWW न लिखे, सिर्फ अपना domain लिखे।
  • अगले स्टेप में आपको हम अपने domain के पहले WWW चुनने की सलाह देते हैं, जहां आपको तीन में से “Do you want the www in your URL?” एक विकल्प मिलेगा।
  • इससे फायदा यह होगा कि अगर कोई आपके domain name से पहले WWW टाइप करेगा तो वह सीधे आपकी website पर पहुंच जाएगा।
  • एफटीपी यूजर विंडो में drop down में विकल्प आएंगे, लेकिन इसे default setting पर छोड़ देने की सलाह दी जाती है।
  • Web directory भी अपने आप ही fill हो जाती है जैसे ही आप पहले विंडों में अपना domain name लिखते हैं। इसलिए इससे भी आपको छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं है।
  • वेब विकल्पों को भी इसी तरह छोड़ देना ठीक होगा और default setting में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है।
  • Google hosted service को भी डिफॉल्ट सेटिंग पर छोड़ देना चाहिए। हमारी एक और सलाह है कि email id के तौर addresses @yourdomain.com का उपयोग करने की बजाय अपनी gmail service का उपयोग करें। इसके दो बड़े फायदे हैं, एक तो आपको दो email check नहीं करने पड़ेंगे और दूसरा अपने domain पर email setup नहीं करना पड़ेगा।
  • इसके ​बाद आप ‘Fully host this domain’ बटन पर क्लिक करें और सफल हो जाने का message आते ही आपका domain सेट हो जाएगा।
  • यहां हम एक बात और साफ कर देते हैं कि सिर्फ Dreamhost के सर्वर पर domain name set करने भर से यह domain name आपका नहीं हो जाता है, इसके लिए आपको domain name का रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।
  • अगर आपने पहले से domain name का रजिस्ट्रेशन करवा रखा है तो आपको अपने domain name provider के खाते में लॉगिन करके, वहां name server मे ड्रीमहोस्ट name server की तरफ पॉइंट करना होगा।

कैसे करे Dreamhost पर वर्डप्रेस वेबसाइट को install (How to install WordPress Website on Dreamhost in hindi)

  • अब आपने Dreamhost पर अपना domain install कर लिया है तो आपको अब अपनी website भी यहां install करनी होगी और इसके लिए वर्डप्रेस बहुत अच्छा option है।
  • इसके लिए आपको ‘one click install’ पर क्लिक करना होगा, जो ड्रीमहोस्ट के बांयी तरफ के navigation menu में दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक new window open होकर आएगी जिसे ‘one click install menu’ कहते हैं।
  • इस मेनू को तब तक scroll करते रहिए जब तक आपको wordpress का logo न दिखाई दे जाए। वर्डप्रेस के logo पर mouse ले जाते ही यह आपको ड्रीमहोस्ट one click install: वर्डप्रेस का option देगा।
  • इस पर क्लिक करते ही एक pop up window open होगी जिसमे वर्डप्रेस के बारे में विस्तार जानकारी दी गई होगी, और वहीं आपको एक बटन भी दिखाई देगा जिसपर custom installation option लिखा हुआ होगा।
  • इस pop up window मे आपको wordpress installation के लिए कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा।
  • सबसे पहले आपको वह domain select करना पड़ेगा, जिसको होस्ट करने के लिए आप wordpress install कर रहे हैं।
  • आपने अभी थोड़ी देर पहले ही जो domain setup किया था वह आपको scroll down window में दिखाई देगा।
  • यहां आपको एक ‘Please be sure there are no files there now’ जैसी वार्निंग भी दिखाई देगी, लेकिन इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप यह पहली बार करने जा रहे हैं और निश्चित रूप से कोई और फाइल यहां मौजूद नहीं है।
  • Domain name वाले कॉलम को खाली ही छोड़ दें और selected database option में जाकर automatically create databasse का आप्शन चुन ले, और अगर कहीं by default यह विकल्प show हो रहा है तो इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • हमारी आपको सलाह है कि आप wordpress installation में डिलक्स इंस्टॉल का option चुने क्योंकि इस option में आपको वर्डप्रेस की 100 से ज्यादा themes free मिलती है जिसमें से आप अपने पंसदीदा theme को अपने वेबसाइट के layout के लिए चुन सकते हैं।
  • इसके बाद install it for me now पर click करें। इसके बाद आपको installation पूरा होने के लिए कुछ second का इंतजार करना होगा।
  • Installation पूरा होते ही सफल इंस्टॉल का मैसेज आपकी screen पर दिखाई देने लगेगा। जैसे ही यह काम पूरा होगा, उसके कुछ समय बाद आपको अपने email id पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको अपने wordpress dashboard तक जाने का लिंक मिलेगा। जो कुछ इस तरह दिखाई देगा। http://yourdomain.com/wp-admin/install.php .
  • इस पर क्लिक करते ही आपको वर्डप्रेस में login करने का आप्शन देगा जहां आप लॉगिन करके अपनी website setup करने का काम शुरू कर सकते हैं।

Read  Also Credit Card

Conclusion

दोस्तों आज की वेबसाइट में हमने आपको बताया की आप ड्रीमहोस्ट पर WordPress Website को कैसें इंस्टॉल करें। इससे जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी हमने आपको बड़े ही आसान शब्दों में देने का प्रयास किया है। आशा करते है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा । आर्टिकल के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

 

Read  Also  CTET क्या है?

1 thought on “WordPress Website | How to install WordPress Website on Dreamhost in hindi”

  1. Pingback: Create Sales Price List In Tally Prime - Last-Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: