Table of Contents
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट last-date.com पर।
दोस्तों आज हम आपसे एक ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही तरीकों से खेले जाने वाले गेम के बारे मे बात करेगे। और यह गेम बहुत दिमाग लगा कर खेलने वाला खेल है। इस गेम के puzzle को solve करने वाले को यदि हम जीनियस कहे तो इसमे कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। हम जिस खेल के बारे मे आपसे इतनी बड़ी बड़ी आक रहे है है उस खेल का नाम है word search game. तो अगर आपको भी जाननी है वर्ड सर्च से जुड़ी तमाम बातें तो पढ़िए हमारे आज के इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक, जहा हम आपसे करेगे इस खेले से जुड़ी कुछ रोचक बातचीत।
आसन तरीके से खेले जाने वाला गेम
दोस्तों आज हम बात करने वाले है वर्ड सर्च गेम की। जी हाँ दोस्तों ये एक ऐसा गेम है जिसे बच्चे से लेकर बड़े लोग भी खेल सकते है वो भी बिना कही गए आसानी से अपने फ़ोन , कंप्यूटर या लैपटॉप में। इस गेम के लिए किसी महंगे फ़ोन की भी जरुरत नहीं होती बस आपके पास फ़ोन होना चाहिए। यह गेम आप अपने किसी भी एंड्रॉयड फोन मे प्ले स्टोर से आसानी से इनस्टॉल कर सकते है। और इस गेम को खेल कर आप भी बन सकते है वर्ड सर्चिंग मे माहिर, और कर सकते हो अपने दिमाग़ को भी तेज और अपने आप को फील करा सकते है दुसरो से अलग।
ऑनलाइन खेलना
इसमें दोस्तों सबसे रोचक बात ये है इस गेम में की ये गेम online के साथ साथ ऑफलाइन भी खेला जाता है। दोस्तों आज कल सभी गेम्स खेलना अपने फोन मे ही पसंद करते है। तो यदि आप भी बनना चाहते है वर्ड सर्च गेम मे माहिर और खेलना चाहते हैं इस अत्यंत महत्वपूर्ण खेल को तो जल्दी से इस गेम को अपने फोन में इनस्टॉल कीजिए और अपने खाली समय मे भी करे अपने दिमाग का सही उपयोग। यही नहीं इस गेम को आप अपने travelling time जो ज्यादातर लोगो का waist जाता है उसमे भी खेल सकते है और अपने बेकार जा रहे समझ को भी उपयोग कर सकते है।
ऑफलाइन खेलना
वही अगर हम Word Search Game के ऑफलाइन खेले जाने की बात करे तो बच्चों की किताबों में ये puzzle ऑफलाइन दिए होते है और वहां से बच्चे इसे आसानी से खेल सकते है और जहाँ तक रही बड़ो की बात तो उनके भी options कम नहीं है। जी हाँ दोस्तों टाइम्स ऑफ़ इंडिया newspaper में ये गेम daily प्रिंट होता हैँ वहां से हम इसे आसानी से खेल सकते हैं।
दिमाग तेज
ये एक दिमाग़ तेज करने वाला गेम है इसलिए इसे दिमाग की exercise के लिए भी प्रयोग किया जाता हैं। ये गेम खेलने से खेलने वाले का दिमाग ना खेलने वाले की तुलना में अधिक तेज हो जाता हैं।
स्ट्रेस फ्री Life
ये गेम स्ट्रेस कम करने का काम भी करता हैं। अगर कोई इंसान किसी चीज को लेकर टेंशन मे हैं तो ये गेम खेलने से माइंड फ्रेश हो जाता हैं और टेंशन पर ध्यान नहीं जाता जिससे स्ट्रेस खुद कम हो जाता हैं। स्ट्रेस की वजह से कई बार लोगो को डॉक्टर को बहुत पैसे देने पड़ते है और बहुत सारी problems का सामना करना पड़ता जबकि ये गेम खेलने से हम easily इस problem से बच सकते है।
Vocabulary And Pronunciations अच्छी हो जाती हैं
इस गेम को रोजाना खेलने से ना केवल vocabulary अच्छी होती हैं बल्कि साथ ही साथ pronunciations भी काफी हद तक improve हो जाती है क्योंकि daily basis पर हम नये नये वर्ड find कर रहे होते है and उन्हें मन ही मन में बोल भी रहे होते है।
Word Searching Capability बढ़ती है
दोस्तों अगर आप इस amazing word search game को रोजाना खेलते है यह आपके लिए एक पॉजिटिव point है क्यूंकि इसे खेलने से वर्ड सर्च करने की capability बढ़ती है। ये एक अन्य महत्वपूर्ण तथा बहुत उपयोगी बात है। वर्ड सर्च करने की capability बढ़ने की वजह से हम easily reading capability बढ़ा सकते है और easily किसी भी वर्ड को पढ़ भी सकते है।
बच्चों को आकर्षित करने वाला गेम
ये गेम बहुत ही color full box मे होता है जिसे देख कर बच्चे आकर्षित होते है। पूरा box किसी एक color का होता है। इसके बाद हम जितने भी वर्ड search करते है ऑनलाइन खेलते टाइम वो अलग अलग रंग के कलर से fill होता जाता है। इस प्रकार जब सारे word search हो जाते है और पूरा बॉक्स word से full हो जाता है तो इसमें कई color के words नजर आते है जो बच्चों को काफी attract करते है। यही कारण है की बच्चे इस गेम की और ज्यादा attract होते है।
कैसे खेले वर्ड सर्च गेम | गेम से जुडी positive बातें
1. ये गेम mostly एक square बॉक्स की जगह में दिया होता है।
2. इसमें वर्ड्स लिखें होते है लेकिन उनकी spelling अलग अलग बॉक्स में अलग अलग जगह दी होती है।
3. हमें स्पेलिंग को मैच करके वर्ड्स को ढूढ़ना होता है।
4. इस प्रकार जब उस बॉक्स में एक भी वर्ड नहीं बचता तो ये गेम पूरा हो जाता हैं।
5. दोस्तों इसमें जो वर्ड्स ढूढ़ना होता हैं वो बॉक्स की एक लाइन में होने चाहिए ऐसा नहीं की एक alphabet एक कोने में हो तो दूसरा दूसरे कोन में।
6. ये वर्ड्स किसी भी लाइन में find किये जा सकते हैं चाहे horizontal line में और parallel line में और italic line में बस condition एक लाइन में होने की हैं।
खेल खेल में पढ़ाई
दोस्तों इस गेम से जुडी एक मजेदार बात ये हैं की इस गेम के ऊपर schools में तथा training institutes में competition भी कराये जाते हैं जिससे बच्चों में इस game को लेकर और उत्साह आये और इस बहाने उनकी खेल खेल भी ही vocabulary भी improve हो जाती हैं। इस completion में जो बच्चे competition जीत जाते हैं उन्हें बाकि लोगो के सामने अच्छे अच्छे prize दिए जाते हैं जिससे उनका उत्साह और बड़े।
प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा गेम। दोस्तों अगर आप खेलना चाहते है यह गेम बिल्कुल फ्री, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है दोस्तों, क्यूंकि word search game आप अपने किसी भी एंड्रॉयड फोन में बिना किसी शुल्क के इनस्टॉल कर सकते है और खेल सकते है वो भी बिल्कुल मुफ्त। तो अपने समय को फालतू समय बर्बाद करने वाले गेम खेल कर और बर्बाद मत कीजिए, जल्दी से इनस्टॉल कीजिए इस गेम को ताकि सही जगह हो सके आपका खाली समय भी सही से इस्तेमाल।
Relax हो कर खेले
दोस्तों यह गेम बहुत मुश्किल होता है और इसे खेलने में आपको अपना अधिक दिमाग लगाना पड़ता है। यह गेम खेलने से आपका दिमाग भी तेज होता है और साथ ही आपका खाली समय भी ढंग से उपयोग होता है। यह गेम कही भी किसी भी समय आप बैठ कर खेल सकते है। बिना कही गए हम इसे आसानी से अपने फ़ोन या books या newspaper की मदद से खेल सकते है।
इसे भी पढ़े What is CDS
इसे भी पढ़े Candy Crush Game | How to Play Candy Crush Saga | Candy Crush Saga