Table of Contents
Computer का आविष्कार तब हुआ जब मनुष्य को गणना की आवश्यकता हुई लेकिन आज के युग के कंप्यूटर मनुष्य के कई Works को आसान बना चुका है। Computer का Hindi Language में अर्थ है – “संगणना” लेकिन कंप्यूटर शब्द Latin Language से लिया गया है। आगे हम What is Computer को और Easy Language में समझते हैं।
Computer की परिभाषा (What is Computer Hindi)
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक Machine है, यह इनपुट डिवाइस की Help से User से जानकारी या निर्देश प्राप्त करता है। फिर उस निर्देश के अनुसार प्रोसेसिंग डिवाइस (CPU) से Data प्रोसेस कर के, User को आउट्पुट डिवाइस द्वारा Data प्राप्त करता है।
कंप्यूटर एक ऐसा यंत्र है, जो User द्वारा दी गई सूचना को Safe रखने, संसाधित करने और पुनप्राप्त करने की क्षमता रखता है। इससे हम किसी भी प्रकार के Documents File, Spreadsheet और Presentation को बना सकते है, Email Send कर सकते है, Web Browser कर सकते है, और अपने मनोरंजन के लिए Game भी खेल सकते है।
कंप्यूटर एक Programmable Device है, बिना Program के कंप्यूटर कुछ भी नहीं है। यह इनफार्मेशन को प्राप्त कर, भविष्य में पुन: प्राप्त करने के लिए Safe रखता है।
Computer एक ऐसी Machine है, जो प्रोग्रामिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों को आर्थमेटिक और लाजिकल ऑपरेशन स्वचालित रूप से संचालित करता है।
Screen पर Output प्रदर्शित होने के बाद के Information को Save करता है।
Computer के आविष्कारक
Charles Babbage को Father of Computer कहा जाता है, उन्होंने First mechanical computer बनाया था। जिसका नाम Analytic engine है। यह पंच कार्ड का इस्तेमाल करता है।
Full Form of Computer in Hindi – What is Computer Full Form
वैसे तो Computer का कोई Full Form नहीं होता, लेकिन कंप्यूटर एक सामान्य रूप से संचालित Machine है।
जिसका Use Technology and Education Research क्षेत्र में किया जाता है।
इस प्रकार कंप्यूटर का full form लिखा जाता है-
C – Commonly O – Operated M – Machine P – Particularly U – Used for T – Technology
E – Education R – Research
कंप्यूटर का पूरा नाम हिंदी में –
सी – आम तौर पर
ओ – संचालित
एम – मशीन
पी– विशेष रूप से
यू– प्रयुक्त
टी – तकनीकी
ई – शैक्षणिक
आर – अनुसंधान
अगर Computer के Work and uses से देखा जाये तो कंप्यूटर के कई full form हो सकते है।
जो कि इस प्रकार है –
C – Computing O – Oriented M – Manipulating P – Programming U – Used in T – Technology E – Education R – Research
C – Common O – Oriented M – Machine P – Particularly U – Used for T – Trade E – Education R – Research
C – Capable O – Of M – Making P – Perfectly U – Uncomplicated T – Task E – Extremely R – Rigorous
Computer को दो Parts में बांटा गया है (What is Computer Hindi)
1) Hardware
2) Software
Hardware
Hardware Computer के Physical part को कहा जाता है। जिन्हें Touch कर सकते है। Computer Hardware को दो Parts में Devide किया गया है First इक्स्टर्नल पार्ट और दूसरा इन्टर्नल पार्ट, जिनका नाम है – Keyboard, Mouse, Motherboard, Printer, RAM आदि।
Software
Computer Software निर्देशों का समूह होता है, यह User और Hardware को एक दूसरे से जोड़ता है। यह Hardware को बताता है कि क्या करना है और कैसे करना है। Software के Name है – Word Processing, Spread Sheet, और Web Browser आदि।
Technology के आधार पर Computer के प्रकार
- Digital Computer
- Analog Computer
- Hybrid Computer

अन्य प्रकार के Computer
आज के समय में कोई भी ऐसी Company नहीं है जो कंप्यूटर का Use नहीं करते हैं। हम प्रतिदिन कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं। कंप्यूटर का Use अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग काम के लिए किया जाता है नीचे हम कई प्रकार के Computer का Name जानेंगे-
ATM – ATM का Use Bank और वित्तीय क्षेत्र में किया जाता है। इससे आप बहुत ही आसानी से पैसे निकाल सकते हैं। जिसे Banking Language में withdrawal कहा जाता है।
Smartphones – Smartphone का Use Communication क्षेत्र में किया जाता है यदि आपके पास Smartphone है तो इसका मतलब कि आप एक छोटा कंप्यूटर अपने Pocket में लेकर घूम रहे हैं। जिसकी Help से आप कहीं भी-कभी भी अपने Work को बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
Drones – Drone एक Flying Device है, जो User द्वारा remotely control की जाती है। जिसमें Camera होता है, जोकि हवा में उड़ कर Photo और Video Record करता है। इसे कंप्यूटर से Control किया जाता है।
PC – Personal Computer एक Single User System है। इन कंप्यूटर की क्षमता बहुत कम होती है।
Laptop – यह एक Portable Computer है। इसे आसानी से इधर से उधर ले जाया जा सकता है।
Computer के Main Parts
• Monitor
• Keyboard
• CPU
• Mouse
• Printer
• Motherboard
• Speakers
• Microphone
• Hard disk
• Floppy disk drive
• RAM
• ROM
Computer की पीढ़ियां
- Computer की पहली पीढ़ी 1937-1953 तक मानी जाती है। जिसमें Vacuum tube का Use किया गया था।
- Computer की दूसरी पीढ़ी 1954-1962 तक मानी जाती है। जिसमें Transistor का Use किया गया था।
- Computer की तीसरी पीढ़ी 1963-1972 तक मानी जाती है। जिसमें Integrated Circuit का इस्तेमाल किया गया था।
- Computer की चौथी पीढ़ी 1972-1984 तक मानी गई है। जिसमें VLSI Technology का Use Circuit का use किया गया था।
- Computer की पाँचवी पीढ़ी 1984-1990 तक मानी गई है। जिसमें ULSI Technology का इस्तेमाल किया गया था।
- Computer की छठी पीढ़ी की शुरुवात 1990 से अब तक मानी गई है। जिसमे Artificial Intelligence का Use किया गया था।
- Computer की सातवी पीढ़ी का मतलब है कि, एक New Processor का release होना। इस पीढ़ी के Desktop “Intel core Processor” पर आधारित है।

New Technology of Computer
लगातार Technology विकास से हमारा दैनिक जीवन का काम दिनों दिन आसान होता जा रहा है। आगे हम नए Computer की Technology के बारे में जानेंगे जोकि निम्न प्रकार है।
Artificial intelligence
आज के समय में AI का इस्तेमाल Electronic Gadgets में किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल Smart Phone और गाड़ियों में ज्यादा देखा जा रहा है। जो मानव वृद्धि की मांग और काम को पूरा कर रहा है। यह कंप्यूटर और कई Machines को मानव जैसे सोचने, समझने और काम करने की तरह बना रहा है।
Block chain
Blockchain एक प्रकार से अलग-अलग Block में बांटा हुआ Database है यह Computer Network के nodes में बीच Data को Share करता है। यह Technology bitcoin का निर्माण करती है जोकि एक virtual currency है। यह आज कल बहुत चलन में है, इसमें निवेश करने वालो का काफी benefit होता है।
Virtual Reality and Augmented Reality (VR and AR)
Virtual Reality एक काल्पनिक दुनिया है जिसे Computer Software द्वारा बनाया गया है। लेकिन आप इसके Gadget Use करके इसका हिस्सा बन सकते हैं।
Virtual Reality के माध्यम से आप किसी भी Game का हिस्सा बन सकते है। आपने घर बैठे दुनिया या अंतरिक्ष घूम सकते है।
Internet of things
Internet of things जिसे संक्षेप में IoT कहा जाता है। यह एक ऐसी Technology है जिसका Use आज के समय में और भविष्य मे बहुत ज्यादा किया जा रहा है। IoT का मतलब ऐसी डिवाइस जो इंटरनेट से चलती है और Internet से जुड़ी होती है। जैसे – Smart Phone, Smart Watch, Smart Car, Smart Home and Digital Health आदि। यह डिवाइसेस एक दूसरे से कम्यूनकैट करती है और अपने Data को इधर से उधर भेजती है। IoT की Help से इंसान-इन्सान से और इंसान कंप्यूटर से कनेक्ट रहते है।
Cyber Security
जैसे-जैसे Technology बढ़ती जा रही है, उसी तरह से Cyber Security की Demond भी बढ़ती जा रही हैं। आज के Technical युग में हैकर से बचने के लिए साइबर सिक्युरिटी का इस्तेमाल किया जाता है।
हम Internet, Software and Hardware की Help से अपने Data को इधर से उधर Send करते हैं और कई Device में इसे Save करके रखते हैं। लेकिन इसकी कोई Guarantee नहीं कि हमारा Data Safe है। इसलिए अपने Data को Safe रखने के लिए Cyber Security का Use किया जाता है।
Robotic Process Automation (RPA)
इस Technology की Help से इंसान अपने Repeat किए जाने वाले काम को automation करते हैं जिससे उनका काम बहुत ही आसानी से पूरा हो जाता है और इसे करने में Time की बचत भी होती है।
Robotic Process Automation का इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रकार की कोडिंग करने की जरूरत नहीं होती केवल आप Software की Help से अपने काम को automate कर सकते है।
इसका इस्तेमाल कई प्रकार की industries में किया जाता है जैसे ट्रैवल इंडस्ट्री में टिकट बुकिंग के लिए आदि।
Pingback: Generation of Computer in Hindi | कंप्यूटर की पीढ़ी - Last-Date
Pingback: Great History of Computer in Hindi - Last-Date