fbpx
what is budget

What is Budget | How to Create Budget in Tally in Hindi (टैली में बजट कैसे बनाये)

Table of Contents

What is Budget (बजट क्या होता है)

What is Budget – Budget एक ऐसी प्रक्रिया होती है जो किसी काम को शुरू करने से तैयार किया जाता है। बजट में सब पहले से ही निश्चित हो जाता है कि किन मदों में कितना खर्च किया जाना है। जैसे आप कोई नया मकान बनाते है तो पहले से यह तय कर लेते है की हमारा बजट कितना है और आप उसी के According मकान का निर्माण कराते है।

इसी प्रकार से जब कोई Company किसी Product या Service को Lunch करती है तो पहले से वह इस बात को निश्चित कर लेती है की हमें इसमें कितना बजट खर्च करना है। किसी भी Yojana को Start करने से पहले उस Yojana पर खर्च होने वाला बजट बनाना अति आवश्यक हो जाता है क्योकि हमें उस Yojana में उतना ही खर्च करना है जितना हमने उसके लिए बजट बनाया है।

Tally में Budget Name का एक Feature होता है जिसकी Help से हम अपनी Company या Farm में होने वाले व्ययों का बजट पहले से बना कर उस पर अच्छी तरह से नजर रख सकते है, या हम कह सकते है कि Company में जो खर्चे किये जा रहे है वे सब पूर्व निर्धारित बजट के अनुसार है, ऐसा करने से हमें अपने वितीय goal को हासिल करने में काफी आसानी होती है।

How to Activate Budget in Tally (Tally में बजट को कैसे खोले)

Tally में बजट बनाने से पहले हमें बजट के Feature को Enable करना होता है अतः Tally में बजट बनाने के Steps निम्न प्रकार से है :-

  1. सबसे पहले आप एक Company Create कर ले।
  2. इसके बाद आप अपने Keyboard से F11 Function Key को Press कर Accounting Feature को Open कर ले।
  3. इसमें दिए गए Budgets and Scenario Management option के अंतर्गत मेन्टेन budgets and controls ऑप्शन को Enable कर लेंगे।
  4. अब Budget बनाने के लिए आपको Gateway Of Tally में जाकर Account Info में Budgets का एक option दिखाई देता है।
  5.  इस ऑप्शन पर एंटर करते ही आपके सामने आल्टर और क्रिएट का ऑप्शन दिखाई देता है आल्टर का Use आप पहले से बनाये हुए Budget में Edit करने के लिए कर सकते है।
  6. जब नए सिरे से Budget बनाने की Starting करते है तो आपको Budget बनाने के लिए क्रिएट ऑप्शन पर जाना होगा। यहाँ आने पर आपके सामने Budget बनाने की विंडो Open हो जाएगी और अब आप यहाँ से अपने Project के लिए बजट को क्रिएट कर सकते है। जैसे यहाँ हमने एक सेल्स प्रोजेक्ट नाम का साल (2021-22) के लिए Budget तैयार किया है।

Budget Create Window में आपको निम्न जानकारी Fill करनी होती है

Name : इसमें आप जिस Project का Budget तैयार करना चाहते है उसका Name Fill करे।

Under : यहाँ आप प्राइमरी या फिर आप जिस प्रोजेक्ट का बजट तैयार कर रहे है वह किस के अंडर में आता है उस को Select करे।

Period of Budget : यहाँ पर आपको Budget की अवधि को Fill करना होता है कि किस अवधि के लिए Budget बनाया जायेगा।

Exaample के लिए आप Advertisement Exp.  Travelling Exp.,  Stationery Exp. आदि के लिए बजट क्रिएट कर सकते है।

इसके बाद सभी खर्चो Advertisement Exp.,  Travelling Exp.,  Stationery Exp. आदि की Entry Payment Voucher से कर लेंगे।

 

How to Create Budgets in TallyPrime | TallyHelp

 


Also Read – How to Create Godown / Location  in Tally Prime टैली प्राइम में गोदाम या लोकेशन कैसे बनाएं?

How to Show Budget Report (बजट को देखे कैसे)

Budget Report को देखने के लिए आप गो टू गेटवे ऑफ़ टैली की Screen में दिए गए  Display ऑप्शन पर जायेंगे इसके बाद इसमें Click कर के ट्रायल बैलेंस पर Click करे तथा इसमें दिए गए एक्सपेंसेस पर Click करे और Side Bar में दिए गए बजट variance पर Click करे अथवा बजट के अंतर को देखने के लिए Shortcut की Alt+B को Press करे।

How to Delete Budget (बजट को Delete कैसे करे)

यदि आप पहले से बनाये हुए किसी बजट को हटाना या डिलीट करना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है। बजट को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको बजट में जाकर आल्टर ऑप्शन को Select करना होगा।

यहाँ पर आपको बनाये हुए Budget की सूची दिखाई देगी अब आप जिस Budget को हटाना चाहते है उस को Select कर ले।

Select करने के बाद Alt + D को Press करे और आपका बजट डिलीट हो जायेगा।

Conclusion

उम्मीद करती हूँ कि पूरा Article पढने के बाद आपको Tally में बजट बनाना तथा बजट की Entry करना और देखना आ गया होगा। अगर Tally से Related कोई सवाल हो तो Comment करके पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े Send Email IN TALLY PRIME | EMAIL SETTING | AUTHENTICATION FAILED ERROR | SEND REPORTS/BILL

Read Also Uses of Gmail 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: