Table of Contents
Vlookup Formula in Excel – इस Post में आप जानेंगे कि Vlookup को Doller ($) sign के साथ कैसे Use करते है। जब Vlookup Function का Use Doller ($) के साथ किया जाता है। तो इससे हम कम समय में, अधिक Values को Data में आसानी से Search कर सकते है। इससे Data को analyse करना काफी आसान हो जाता है।
Vlookup Formula in Excel With $ Sign
नीचे दिए हुए Data में हमने कुछ पर्टीकुलर एजेंट आईड कॉलम G में दिया है जिनके एजेंट नेम (column H) और रोल (column I) को Vlookup Function का Use करके Search करना है।
तो चलिए देखते है कि Vlookup function का इस्तेमाल करके हम Data कैसे Search करेंगे।
Answer
- सबसे पहले हम ID 376181 के लिए एजेंट नाम को सर्च करेंगे इसके लिए vlookup formula हम H2 Cell में Type करेंगे।
=vlookup ($G2,$A$1:$E$18,2,0)
- H2 Cell में formula Type करने के बाद इंटर प्रेस करेंगे। इंटर प्रेस करते ही H2 Cell में एजेंट नाम Display हो जायेगा। जैसा कि आप नीचे Image में देख सकते है –
![]() |
- इस Formula में पहला Parameter है lookup_value जिसमे हमने एजेंट आईड 376181 का सेल रेफरेंस G2 दिया है।



- दूसरा Parameter है table_array जिसमे हमने पूरे Data को Select किया है (A$1:$E$18) और डॉलर साइन लगाकर फ्रीज़ कर देंगे जिससे हमे accurate Result मिल सके।
- तीसरा Parameter है col-index num इसमें हमने उस Column का नंबर दिया है जहां से हमे रिजल्ट वैल्यू चाहिए। इस Data से हमे एजेंट नाम चाहिए जो कि Other कॉलम में है इसलिए हम col-index नम में 2 देंगे।



- चौथा Parameter है रेंज – लुक अप जिसमे True (फॉर Approx वैल्यू) या False (Exact वैल्यू) को Select करना होता है। यहाँ हमने False Select किया है जिससे हमे exact वैल्यू चाहिए False को हम “0” से भी indicate कर सकते है।
- अब बाकी Sales में अलग से Formula Type करने की जरुरत नहीं है। H2 Cell के राइट Bottom कॉर्नर से नीचे की तरफ ड्रैग करे और ड्रैग करते ही सभी Sales में आउट्पुट आपको मिल जायेगा।



- एजेंट नेम को Search करने के बाद हम एजेंट के रोल Search करेंगे।
- Role को Search करने के लिए Cell K2 में फॉर्मूला Type करेंगे। =VLOOKUP($G2,$A$1:$E$18,4,0) और इंटर प्रेस करेंगे। इंटर प्रेस करते ही Cell में रिजल्ट वैल्यू मिल सके।



अब Cell K2 के राइट bottom कॉर्नर से नीचे की तरफ ड्रैग करे जिससे बाकी सेल्स में भी वैल्यू Display हो जाये।



इस तरह vlookup function इस्तेमाल करके हम एक साथ multiple Cells में वैल्यूस को फाइन्ड कर सकते है। इसे हम Dynamic vlookup function भी कह सकते है।
Read Also Shortcuts in Excel
Pingback: Hlookup Function in Excel Hindi - Last-Date