fbpx
Use of Calculator

USE OF CALCULATOR IN TALLY PRIME | टैली में कैलकुलेटर का सही उपयोग करना

Table of Contents

Use of Calculator

Use of Calculator – वैसे तो आप सभी ने अपने School Life या घर मैं Calculator ज़रूर Use किया होगा इसलिए Calculator का काम यहाँ भी वही है लेकिन यहाँ हम Calculator को Three Type से Use कर सकते है मतलब Simple Use के अलावा Tally में Calculator थोडा Advanced बनाया गया है, जिससे आपका काम और आसान हो जाएँ – चलिए देखते Tally के Calculator के Three Use-

Simple Calculation

जब Tally Open करते है और आपको कुछ Calculation करनी है तो आपको अलग से Calculator निकालने की ज़रूरत नही है Tally Prime में यह सुविधा पहले से दी है कैलकुलेटर लाने के लिए आपको Keyboard पर Ctrl + N Press करना होता है तो नीचे की तरफ Calculator Open हो जाता है यहाँ आप जोड़ना, घटाना, गुणा करना आदि सभी काम कर सकते है वापस Main Window में जाने के लिए Ctrl + N Press कर के Calculator को Close कर सकते है।

 

simple calculator

 

 

Fast Calculation 

Simple Calculation में आपको पहले कैलकुलेटर Open करना होता है फिर जो Calculation करना हो वह करनी होती फिर Answer को याद रखना होता है फिर कैलकुलेटर को Close कर जहाँ Answer लिखना होता है वहाँ लिख देते है लेकिन इसमे ज्यादा Time लग जाता है यदि आप एक से ज्यादा Calculation कर रहे है तब तो कोई दिक्कत नही लेकिन यदि आपको एक ही Calculation करनी हो तो इस तरीके को ना अपना कर दूसरे तरीके से कैलकुलेटर Open किया जाता है।

इसके लिए सबसे पहले Cursor को वहाँ रखे जहाँ हमे Answer लिखना है अब कैलकुलेटर Ctrl + N से न Open करके ALT + C से कैलकुलेटर Open करें अब जो Calculation करनी है करें जैसे ही आप Enter Press करेंगे अपने आप ही Answer ऊपर लिख कर आ जायेगा और कैलकुलेटर भी अपने आप Close हो जायेगा।

 

fast calculation

 

Note alt + C वही Press करे जहाँ आप Answer चाहते है।

Assistant

Tally में दिए कैलकुलेटर को आप Assistant की भांति भी Use कर सकते है इसके लिए आप Ctrl + N से कैलकुलेटर Open करें अब आप यदि Hello लिखेंगे तो सामने से भी Reply आएगा आप यहाँ कोई भी Balence पता कर सकते है जैसे आप Type करेंगे Cash तो जितना भी Cash amount होगा वो आपको दिखाई देगा इसी तरह आप लिखेंगे Sales तो अभी तक जितनी Sales हुई वह आपको दिख जाएगी इस तरह आप Bank , Stock आदि कोई भी Balence पता कर सकते है।

 

assistant calculator

 

उम्मीद करती हूँ आपको कैलकुलेटर के यह Uses समझ आये होंगे।

इसे भी पढ़े Tally Prime GST Entry, Report, GST Return, Setting, GST Auto Calculation, Voucher Entry

इसे भी पढ़े ORDER PROCESSING IN HINDI | PURCHASE ORDER SALES ORDER PROCESSING IN TALLY PRIME

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: