Table of Contents
Underground Cables Network: पिछले ही दिनों आर्कटिक महासागर में पनडुब्बी और युद्धपोत के टक्कर के बाद ब्रिटेन ने रूस को युद्ध की धमकी दी थी। ब्रिटेन ने कहा था कि अगर पानी की गहराइयों में बिछी Communication cable को काटा तो इसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। आखिर पानी के नीचे बिछी केबल (Underwater cables) को लेकर इतना क्यों चिंतित है ब्रिटेन। समझिए पानी के नीचे बिछे केबल्स के इन जाल की कितनी है अहमियत और अगर वह सबमरीन से टूट जाएं या कोई शार्क उन्हें खा ले (What happen if sharks bite underground cables) तो इससे क्या हो सकता है।
Underground Cables Network: समुद्र की गहराइयों में फैला है Internet cables का जाल, क्या होगा अगर उसे शार्क खा ले या पनडुब्बी से कट जाए?
Underground Cables Network: हाल ही में Arctic Ocean में पनडुब्बी और युद्धपोत के टक्कर के बाद ब्रिटेन ने रूस को युद्ध की धमकी दी थी। ब्रिटेन के Chief of Defense Staff Admiral Sir Tony Redkin ने चेतावनी दी थी कि अगर रूस ने पानी के भीतर महत्वपूर्ण कम्युनिकेशन केबल्स (Underwater cables) को काटा तो इसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। उन्होंने कहा था कि Russia ने Last 20 years में submarines and water के नीचे की गतिविधियों में अभूतपूर्व इजाफा किया है, जिससे पूरी दुनिया का Real Time Communication System जोखिम में पड़ सकता है। जी हाँ, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। दरअसल, समुद्र के अंदर पड़ी केबल्स के जरिए ही पूरी दुनिया में इंटरनेट चलता है और उन्हीं से कम्युनिकेशन होता है। आइए जानते हैं समुद्र के अंदर बिछे केबल्स के इस जाल के बारे में (Underground Cables amazing facts) और समझते हैं ये कैसे करता है काम (how underwater cables works)। साथ ही ये भी समझते हैं कि अगर ये केबल्स सबमरीन से टूट जाएं या कोई शार्क उन्हें खा ले (What happen if sharks bite underground cables) तो इससे क्या हो सकता है।
समुद्री जीवों से इन केबल्स को होता है खतरा!

तो क्या एक Cable कटते ही कट जाएगा दुनिया से संपर्क?
हजारों मीटर नीचे बिछा है Internet Cables का जाल
कितना बड़ा है Cables का जाल, इन्हें कैसे बिछाते हैं?
कैसे बिछाई जाती हैं ये Cables?
ये Cables हजारों Kilometers लंबे होते हैं और Everest (8,848 मीटर) जितनी गहराई से भी अधिक नीचे बिछे होते हैं। इन्हें एक खास नाव- ‘cable layers’ के जरिए समुद्र की सतह पर बिछाया जाता है। 100-200 kilometer cable ही आमतौर पर एक दिन में बिछाए जाते हैं। इनकी चौड़ाई 17 milimeter के आसपास होती है। Satellite system की तुलना Submarine Optical Fiber Cable Data Transfer के लिए काफी सस्ते पड़ते हैं। इनका Network भी ज्यादा फास्ट होता है।
इसे भी पढ़े Tata Group | कमाई का मौका : जानिए Tata Group के टॉप 5 शेयर, रिकॉर्ड तोड़ दिया है रिटर्न