fbpx
TEXT Function

TEXT Function in Excel in Hindi

Table of Contents

TEXT Function – इस Post में हम Excel के TEXT Function के बारे में Details में जानेंगे। Excel में यह एक बहुत ही काम का Formula है। इस Function का Use करके हम किसी Cell में दी गयी Number value को आसानी से Text में Chnage कर सकते है। इसके अलावा भी TEXT Function के बहुत से Use है जिन्हे हम इस Post में Example के द्वारा जानेंगे।

 

Syntax-

=TEXT(value, format_text)

Arguments-

value –   इस आर्गुमेंट में हम उस Value को डालते है जिसे Text में Change करना है।

format_text –  दिए गए Number को किस टेक्स्ट फॉर्मेट में Chnage करना है उस फॉर्मेट को यहाँ हम Define करते है।

How to Use TEXT Function in Excel

TEXT Function समझने के लिए हमने यहाँ कुछ Example लिए है। नीचे Image में देखे –

Column A में कुछ Numerice Values दी गयी है आईये देखते है कि यहाँ हम टेक्स्ट Function का Use कैसे करेंगे।

TEXT function in excel in hindi

Cell A1 में एक Date “10-02-2018” दी गयी है। हमे इस Date में टेक्स्ट “Today’s Date is ” को जोड़ना है। इसके लिए हम इस Function का Use इस प्रकार करेंगे –

=”Today’s Date is “&TEXT(A2,”dd-mm-yyyy”)

 

Result =  Today’s Date is 10-02-2018

Furmula को समझे –

=”Today’s Date is “&TEXT(A2,”dd-mm-yyyy”)

Formula में सबसे पहले हम Text “Today’s Date is ” को Double Quotation के अंदर Type करेंगे।

अब हम “&” सिंबल का Use करेंगे। इसके बाद Text Function का Use किया गया है। इस Function में सबसे पहले हमने Date का सेल रिफरेन्स A2 दिया है। इसके बाद हमने Date की Format “dd-mm-yyyy” को Define किया है। जिससे हम Date से डे, मंथ और ईयर को एक्सेस कर सके। आप अपनी requirement के अनुसार Format को Change कर सकते है।

NOTE – 

dd  |  ddd |  dddd

Ex – 10-04-2022   10  |  Fri   |  Friday

mm | mmm | mmmm

Ex – 10-04-2022    04  |  Apr  |  April

yy  |  yyy  |  yyyy

Ex – 10-04-2022    22 | 2022  | 2022

 

TEXT Function के कुछ Other Example –

A2 = 4500

=”$”&TEXT(A2,4500)

Result – $4500

यहाँ Number 4500 में “$” Currency को जोड़ा गया है।

A4 = 0.1905

=TEXT(A4,”0%”)

Result – 19%

यहाँ A4 Cell में दिए गए Number को परसेंट में Change किया गया है।

A5 = 23-04-2012

=TEXT(A5,”DD MMMM YYY”)

Result – 23 April 2012

यहाँ Cell A5 में दिए गए Date के Format को change किया गया है।

 

इसे भी पढ़े ISTEXT Function in Excel in Hindi

1 thought on “TEXT Function in Excel in Hindi”

  1. Pingback: EXACT Function in Excel in Hindi - Formula with Examples - Last-Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: