Table of Contents
वैसे तो देश में कई बड़े औद्योगिक घराने हैं, लेकिन Tata Group की बात ही अलग है। इस औद्योगिक घराने की प्रतिष्ठा का कोई मुकाबला नहीं है। दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो टाटा ग्रुप की कई कंपनियां ऐसी हैं, जो शेयर बाजार में लिस्ट हैं। इनकी संख्या दर्जन भर से ज्यादा है। लेकिन अगर आप जानना चाहें कि शेयर बाजार में रिटर्न के लिहाज से टॉप 5 कंपनियां कौन सही हैं, तो उनकी जानकारी हम आपको यहां पर दे रहे हैं। यह टाटा ग्रुप की कंपनियां हैं, जिनमें लम्बे समय के लिए हरदम ही निवेश किया जा सकता है। टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने 2021 में 2000 फीसदी तक का रिटर्न दे दिया है। इसमें भी खास बात यह है कि यह शेयर अभी भी ज्यादा महंगा नहींं है। आइये जानते हैं कि सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली टाटा ग्रुप की टॉप 5 कंपनियां कौन सही हैं, और उन्होंने कितना रिटर्न दिया है।
टाटा पॉवर का शेयर
Tata Power Company ने 2021 के दौरान इस Share ने बहुत ही बढ़िया Return दिया है। इस साल के दौरान यह Share 75 rupees से लेकर 260 rupees तक गया है। हालांकि बाद में यह कुछ नीचे भी आ गया है। लेकिन फिर भी अभी के रेट के हिसाब से करीब 200 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।
टाटा मोटर्स का शेयर
Tata Group की एक और Company tata moters है। इस Company ने भी 2021 में शानदार return दिया है। यह share इस साल 185 rupees से लेकर 530 rupees तक जा चुका है। हालंकि अभी यह share अपने हाई स्तर से कुछ नीचे ट्रेड कर रहा है। फिर भी यह शेयर आज के रेट के हिसाब से करीब 150 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।
टाटा एलेक्सी
Tata Group की एक और शानदार Company है Tata Elxsi। इस Company ने भी 2021 में शानदार Return दिया है। यह Tata Group की एक और Software company है। Tata Elxsi के share का रेट इस साल में 1870 रुपये के स्तर से से बढ़कर 6595 रुपये के स्तर को छू चुका है। वहीं यह share अपने आज के rate के हिसाब से इस वक्त Approx 190 फीसदी का return दे रहा है।
नेल्को
टाटा ग्रुप की एक और शानदार कपंनी है नेल्को । नेल्को के शेयर ने भी 2021 में बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। इस कंपनी का शेयर का रेट इस साल 200 रुपये से लेकर 960 रुपये तक जा चुका है। वहीं अगर आज के रेट के हिसाब से भी देखा जाए तो यह शेयर 250 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।
टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र)
Tata Teleservices (महाराष्ट्र) हालांकि टाटा ग्रुप की बड़ी कंपनी नहीं है, लेकिन इस कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न दिया है। टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) का रेट 2021 के दौरान 7.85 रुपये के स्तर से लेकर 189.10 रुपये के स्तर तक जा चुका है। वहीं अगर आज के शेयर के रेट को देखा जाए तो भी यह शेयर 2000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। टाटा ग्रुप ने अपना मोबाइल कारोबार बीते साल में एयरटेल को बेच दिया था। इसके बाद भी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के शेयर में यह तेजी बनी हुई है। यह कंपनी अब टाटा ग्रुप के अन्य कारोबार को भी देख रही है।
पैसा तीन गुना : Tata ग्रुप का ये शेयर दे रहा है शानदार रिटर्न, जानिए टार्गेट
शेयर बाजार में एक से बढ़कर एक शेयर हैं। यह शेयर निवेशकों को बहुत ही अच्छा मुनाफा कराते हैं। ऐसा ही एक शेयर हैं टाटा ग्रुप का। इस शेयर ने केवल 1 साल में ही निवेशकों का 1 लाख रुपया करीब 3 लाख बना दिया है। शेयर बाजार में इस गिरावट में भी यह शेयर अभी भी काफी अच्छा रिटर्न दे रहा है। टाटा ग्रुप का शेयर होने के चलते इस शेयर को अभी भी निवेश लायक माना जा सकता है। आइये जानते हैं कि शेयर कौन सा है और इसने कैसे इतना अच्छा लाभ कराया है। इसके अलावा यह शेयर अपने यहां के रेट से कितना और आगे जा सकता है।
ये है Tata Group की Company Tata Moters
Corona Virus के दौरान लोगों ने अपने Personal use के लिए Moters की खरीद को प्रथमिकता दी। इसके चलते देश में वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुयी। वहीं टाटा मोटर्स ने नए नए वाहनों की लांचिंग पर भी जोर दिया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में भी टाटा मोटर्स बड़ी कंपनी बन रही है। यही कारण है कि टाटा मोटर्स का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है कि टाटा मोटर्स के शेयर में निवेश पर बहुत ही अच्छा रिटर्न मिला है। आइये जानते हैं कि पैसा कैसे तीन गुना हुआ।
जानिए टाटा मोटर्स के शेयर का रेट
टाटा मोटर्स का शेयर एनएसई पर शुक्रवार को 460.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने शुक्रवार को 458.00 रुपये का न्यूनतम स्तर पर और 486.75 रुपये का उच्चतम स्तर बनाया है। इसके अलावा टाटा मोटर्स के शेयर ने 1 साल के दौरान अपना न्यूनतम स्तर 156.70 रुपये का बनाया है। वहीं उच्चतम स्तर 536.70 रुपये का बनाया है। इस प्रकार देखा जा सकता है कि निवेशकों को पैसा 1 साल में तीन गुना तक हो चुका है।
जानिए BSE में क्या रहा Tata Moters का हाल
टाटा मोटर्स का शेयर बीएसई पर शुक्रवार को 460.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने शुक्रवार को 458.00 रुपये का न्यूनतम स्तर पर और 486.95 रुपये का उच्चतम स्तर बनाया है। इसके अलावा टाटा मोटर्स के शेयर ने 1 साल के दौरान अपना न्यूनतम स्तर 151.70 रुपये का बनाया है। वहीं उच्चतम स्तर 536.50 रुपये का बनाया है। इस प्रकार देखा जा सकता है कि निवेशकों को पैसा 1 साल में तीन गुना तक हो चुका है।
टाटा मोटर्स का शेयर अभी और ऊपर जा सकता है। ऐसा जानकारों ने अनुमान जताया है। ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी जैफरीज ने कहा है कि टाटा मोटर्स का शेयर अगले 18 महीने में 700 रुपये का स्तर देख सकता है। वहीं शुक्रवार को यह 460 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। ऐसे में अभी भी इस शेयर में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज हुई है। वहीं इस गिरावट से टाटा मोटर्स का शेयर भी अछूता नहीं रहा था। वहीं अगर यह गिरावट और बढ़ती है, तो टाटा मोटर्स का शेयर खरीदारी के लिए और अच्छा हो सकता है। वैसे भी इस साल निफ्टी50 में टाटा मोटर्स का शेयर सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले शेयर में रहा है।
इसे भी पढ़े E-Shram Card
इसे भी पढ़े ITR Kya Hota Hai? – आईटीआर से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में।
Pingback: Underground Cables Network : समुद्र की गहराइयों में फैला है इंटरनेट केबल्स का जाल, क्या होगा अगर उसे शार्क खा ले या प
Pingback: Angry Game - Rahashy
Pingback: Aadhaar Update: Big news! Now this type of Aadhar card will not work, UIDAI has given necessary information - Aao Kre