fbpx
TALLY PRIME VAULT PASSWORD

TALLY PRIME VAULT PASSWORD टैली प्राइम में वोल्ट पासवर्ड कैसे लगायें ?

Table of Contents

Tally Prime Vault Password

Tally Prime me Vault Password Kya Hota Hai?

Tally Prime Vault Password – Vault Password का अर्थ है कि Company या Data को किसी जगह छुपा कर रखना मतलब Vault में जाने के बाद जब हम Password Type करेंगे तभी हमे पता चलेगा की उसके अंदर क्या है। Tally Vault Password Company को Secure बनाता है जिससे हमारी Company की Safety बढ़ जाती है।

Tally Prime me Vault Password Kaise Lagaye ?

आप दो तरह से टैली प्राइम में Password लगा सकते है Company Create करते समय या फिर keyboard पर alt + K Press करने के बाद Tally Vault Option में जाकर।

चलिए देखते है कि कैसे New Company Create करते Time Tally Vault Password लगाया जाता है –

1.) सबसे पहले Tally Open करें।

2.) अब F3 Press कर के Create Company के Page पर जाये यहाँ जाने के बाद आपको Tally Vault का Features Enable करना होगा इसके लिए आप Create Company के Page पर ही F12 Press करे।

company create window

3.) F12 Press करने के बाद Configuration की एक Window open होगी इसमे दिए गये Tally Vault Password को YES कर दें।

 

TAllyVault Password

 

 

4.)अब आप देखेंगे  की क्रिएट कंपनी फॉर्म में एक Security का Feature बढ़ जायेगा अब आप इसे YES करें।

 

vault

5.) Password में कोई भी Password Set करें जैसे 12345

6.) Confirm Password में फिर वही Password Repeat करें 12345

7.) Save कर लें Save करते समय आपसे फिर से Password पूछा जायेगा तो आप यहाँ फिर से वही Password Type करें। तो इस तरह आप Tally Prime में Password लगाकर अपनी Company को Secure बना सकते है।

Open Company

1.) सबसे पहले जो Company Open हो उसे (CTRL + F3) से Close कर दें। अब Select Company में जाएँ यहाँ आपको आपकी Company का Name List में दिखाई नही देगा।

Vault Password Company के Name को छुपा देता है। आपकी Company (****************) कुछ इस Type से दिखाई देगी जिसके सामने ही एक Company Number होगा जिसे आप याद रखे यह Number बढ़ते क्रम में होता है। यदि आपने अभी Company Create की है तो यह सबसे बड़ा Number आपकी ही Company का होगा।

 

select company

2.) फिर Company Open करें जिसमे आपसे password पूछा जायेगा Password type करें।

 

 

 

3.) तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से Password डालकर Company Open कर सकते है।

Change Tally Vault Password

Tally Prime Me Vault Password kaise Hataya Jata Hai ?

1.) सबसे पहले Company Open करे जिसका Password हटाना है।

 

tally vault

2) अब Alt + K Press करे Company options में Tally Vault को Select करें।

3.) Old Password  में पुराना Password Type करें। New में नया Password लिखे एक बार फिर Password Confirm करने के लिए Repeat करें। Save कर लें।

 

tallyvault

Tally Prime में लगे Vault Password को कैसे हटायें ?

1.) सबसे पहले उस Company को Open करें जिसमे vault Password लगा हुआ है

2.) अब ALT + K Press करे और Tally Vault को Select करें

3.) Current Password Type करें।

4.) इसके बाद New Password में कोई Password Enter न करें और Save कर लें।

इसे भी पढ़े MEMORANDUM VOUCHER IN TALLY PRIME | Memorandum Voucher Kya Hai ?

इसे भी पढ़े Bachchhan Paandey

1 thought on “TALLY PRIME VAULT PASSWORD टैली प्राइम में वोल्ट पासवर्ड कैसे लगायें ?”

  1. Pingback: SPLIT COMPANY DATA | टैली में कम्पनी स्प्लिट कैसे करे? - Last-Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: