Table of Contents
SUM, PRODUCT And AVERAGE Function in Excel
SUM Function in Excel in Hindi
SUM PRODUCT And AVERAGE – SUM Function in Excel के Pre-defined functions में से एक है। इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। Excel में इसका Use Numbers को जोड़ने के लिए किया जाता है। तो आइये इसे Example के साथ समझते है –
Syntax of SUM Function
EXAMPLE
जैसे कि हमारे पास एक Numeric Data है जिसका हमे Total निकालना है –
अब A6 Cell में cursor ले जाये जहाँ हमे numbers का Total निकालना है।
अब पूरे data range (A1:A5) को Select करे और enter key Press करे।
enter key Press करते ही इन numbers का total sum A6 Cell में Display हो जायेगा।
इस तरह आप देख सकते है कि Excel में SUM function का Use करना बहुत ही आसान है।
यह ऑटोमेटिकली अपडेट हो जाता है और आपको आउटपुट भी उसी प्रकार से दिखता है।
Short-Cut Key to Use SUM Function
आप चाहे तो SUM Function के लिए Short-Cut Key का भी इस्तेमाल कर सकते है। SUM Function के लिए Short-Cut Key है– “Alt + = “.
अब आईये देखते है कि Short-Cut Key का use करके हम SUM function को कैसे Perform कर सकते है।
यहाँ आप नीचे Image में देख सकते है कि Cell A1 से Cell A5 तक हमारी डाटा रेंज है। अब A6 cell को Select करे और Alt + = एक साथ Press करे।
Short Cut Key Press करते ही Formula automtically display हो जायेगा। अब enter कर दे।
PRODUCT Function in Excel
Syntax of PRODUCT Function
अब तक इस tutorial में हमने सीखा कि SUM और PRODUCT function का उपयोग कैसे किया जाता है। आइये अब देखते है की AVERAGE function का Excel में इस्तेमाल कैसे करते है।
AVERAGE Function in Excel in Hindi
Syntax of AVERAGE Function
EXAMPLE
Enter Key Press करते ही आप देखेंगे कि Numbers का औसत मान Cell A5 में Display हो जायेगा।
इस तरह आप इन Function का Use करके बहुत ही से काम सरल तरीके से Excel में Mathmatical Calculations कर सकते है।
मुझे उम्मीद है कि आप सब को SUM, PRODUCT And AVERAGE Function क्या है और उनका Use कैसे करते है। यह समझ आया होगा। इस Article से Related कोई सवाल या सुझाव हो तो comment box में लिखे।
धन्यवाद!
इसे भी पढ़े Most Important Excel Formula Ms Excel में हर वक्त काम आने वाले