Table of Contents
Stock Maintain In Tally Prime (In Hindi)
Stock Maintain In Tally Prime – Tally में जिस तरह हम Account maintain करते है उसी प्रकार Tally में हम Stock भी आसानी से Maintain कर सकते है। Stock Maintain करने के लिए आप को कुछ Stock अभी समझने होंगे जैसे Grocery Store या कोई hardware Shop या Computer या Mobile Shop तो यहाँ हम Stock के आधार पर INVENTORY maintain करेंगे।
Tally Prime me Stock Kaise Banaye?
Example के लिए हम एक Computer Shop मान लेते है जिसका हमे Tally में Account Maintain करना है तो इसके लिए हमे पता होना चाहिए की Shop पर क्या -क्या Sale or Purchase किया जाता है उसी आधार पर Stock बनाया जाता है।
1.) सबसे पहले Tally Prime में Company Open करें।
2.) क्रिएट (Create) पर Click करें।
3.) अब Stock item बनाने से पहले आपको Stock Group or Unit बनाने होंगे Stock Group बनाने के लिए Stock Group पर Click करें और निम्न प्रकार Create करें।
Computer – Primary – YES
Mouse – Primary – YES
Printer – Primary – YES
आदि इस Type Group Create कर लें।
Note – Group इसलिए बनाये जाते है कि बाद में हम Report में Group के हिसाब से Stock को आसानी से समझ सके।
4.) Group Create होने के बाद अब आप Unit CREATE करे Unit का अर्थ Stock किसमे मापा जायेगा जैसे Kilogram, Litre, Numbers etc. अभी हमारे Stock Group Kilogram Or Litre वाला नही है तो यहाँ केवल एक ही Unit बनेगी Number की, ज़रूरत होने पर और भी Unit बना सकते है।
Nos – Numbers – 0
Kg – Kilogram – 3
Ltr – Liter – 3
यहाँ समझाने के लिए हमने kg और Ltr Unit बनाई है दिए हुए Stock Group के लिए NOS Unit ही काफी है। यदि Unit नही बनायेंगे तो Entry करते समय हमसे इसकी Quantity नही पूछी जाएगी जिससे हमे Bill Entry में दिक्कत आएगी।
5.) अब अंत में हमे Stcok Items बनाना होगा Stock Items में हम Stock का पूरा नाम लिखते है। जैसे यदि Mobile Stock Group है तो Nokia Mobile एक Stock Item होगा हम Model Number के साथ भी लिख सकते है जैसे Nokia 1100 Mobile आदि चलिए Computer Shop के लिए Stock Iem बानाते है।
Create में जाएँ और Stock item Create को Select करें।
Dell Computer – Computer – Nos
Hp Computer – Computer – Nos
Acer Mouse – Mouse – Nos
Samsung Printer – Printer – Nos
Hp printer – Printer – Nos
आदि Stock Item अपनी Shop के हिसाब से Create करें। यदि Name Bill or Voucher में दिखाई देंगे।
Stock Item बनाने के बाद अब हम Purchase and Sales Invoice Voucher Entry आराम से कर सकते है।
Tally Prime में Stock के साथ Purchase and Sales Voucher में Entry कैसे करें?
Entry करने के लिए Voucher में जाये।
Purchase Entry (F9 – Purchase Voucher)
Sales Entry (F8 – Sales Voucher)
Tally में Stock Report कैसे देखे?
Report देखने के लिए आप stock Summary में जाकर देख सकते है कि Stock में कितना सामान रखा हुआ है।
Thanking you 🙏🙏
From: Rajasthan