fbpx
Spider Man No Way Home

Spider Man No Way Home

Table of Contents

Spider Man No Way Home

Iron Men, Thor, Black Panther, Spiderman, Black Widow और एवेंजर्स जैसी सुपरहीरोज फिल्में बनाने के लिए मशहूर Marvel Cinematic Universe यानी एमसीयू हर बार दुनियाभर के सिनेप्रेमियों के लिए कुछ न कुछ नया लेकर जरूर आता है। इनकी फिल्मों की फ्रेंचाइजी में Superheroes एक समूह पूरी दुनिया को दुश्मनों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ता है। ये लड़ाई समंदर से लेकर धरती तक और धरती से लेकर आसमान तक चलती रहती है। इसी क्रम में MCU की New franchise films ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ (Spider Man No Way Home) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। Director Jon Watts के निर्देशन में बनी इस फिल्म में Tom Holland, Zendaya, Benedict Cumberbatch, Jacob Batalon And Alfred Molina अहम रोल में हैं। फिल्म का निर्माण Kevin Feige and Amy Pascal ने किया है।

Director Jon Watts

Director Jon Watts इससे पहले Spider Man फ्रेंचाइजी की दो फिल्में ‘Spider-Man: Homecoming’ (2017) और ‘Spider-Man: Far from Home‘ (2019) भी निर्देशित कर चुके हैं। दोनों ही फिल्मों को दुनिया भर में दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इसी तरह फिल्म ‘Spider Man No Way Home‘ को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इसे दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की तरफ से बहुत ही सकारात्मक समीक्षा मिल रही है। मशहूर फिल्म समीक्षक Taran Adarsh ने film को 5 में से 5 star देते हुए ‘अद्भुत’ (Marvelous) बताया है। इसी तरह social media platforms twitter and facebook पर भी फिल्म के लिए क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग इसे शानदार फिल्म बताते हुए MCU की अबतक की सर्वश्रेष्ठ film बता रहे हैं। उनका कहना है कि अंत भला तो सब भला और अंत शानदार है।

 

Spider man

 

Spider Man No Way Home Review

दर्शक Spider Man यानी Peter Parker के किरदार में Tom Holland, Tobey Maguire and Andrew Garfield के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि नए Spider Man के साथ पुराने दोनों को देखना बहुत सुखद है। तीनों Spider Man जब एक साथ fight करते हैं, जो मजा आ जाता है। तीनों का आपसी भाईचारा इस action, Adventure से भरी फिल्‍म में emotion का तड़का लगाता है। Tom Holland तो अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ अभिनय प्रदर्शन को करते हुए नजर आ रहे हैं। वह समय के साथ अपने भावों को बेहतर तरीके से प्रकट करने के मास्टर होते जा रहे हैं। एमजे के किरदार में Zendaya के साथ उनकी जोड़ी रुपहले पर्दे पर खूब जम रही है। film में villain के किरदार में रही सही कसर Doctor Octopus, The Lizard, Electro, Sandman and Green Goblin ने पूरी कर दी है।

एक Blogging site ट्विटर पर film critics Taran Adarsh लिखते हैं, ”अद्भुत…तीन गुना मजा…तीन गुना एंटरटेनमेंट। फिल्म ‘Spider Man No Way Home‘ बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।” फिल्म समीक्षक कोमल नहाटा लिखते हैं, ”इसमें कोई दो राय नहीं है कि ‘Spider Man No Way Home‘ एक Blockbuster फिल्म है। इसमें Hollywood फिल्मों के लिए Box Office इतिहास लिखने की क्षमता है। Corona Virus की तीसरी लहर के डर के बीच और महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों में लगे पाबंदियों के बाद भी ये फिल्म कई नए रिकॉर्ड बनाने वाली है। Jon Watts का निर्देशन शानदार है। उनकी कथा शैली बहुत प्रभावित करती है। उन्होंने वास्तव में एक मानवीय नाटक बनाया है, जो उनकी ही फिल्म ‘Spider-Man: Homecoming‘ और ‘Spider-Man: Far from Home‘ से कहीं ज्यादा बेहतर नजर आता है।”

यह भी पढ़े YouTube Channel शुरू करते ही कर सकते हैं अंधाधुंध कमाई, जानें ये कमाल का तरीका

एक दर्शक शेराज फारूकी ने ‘Spider Man No Way Home‘ को एमसीयू की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बताते हुए लिखा है कि फिल्म के लेखकों Chris McKenna And Eric Somers ने अपना काम बखूबी किया है। लेखन समृद्ध है, विषय गहरे हैं और Tom Holland ने Peter Parker के किरदार में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कोमल लिखते हैं, ”इस साल अभी तक सबसे बेस्ट थियेटर अनुभव। marvel thank you, इस बेहतरीन फिल्म के लिए। दिमाग चकरा देने वाला, हैरान कर देने वाला प्रोडक्शन और पूरी स्टारकास्ट। अभी तक कि सबसे बेहतरीन Spider Man फ्रेंचाइजी की फिल्म।” रथना कुमार लिखते हैं, ”वाह, क्या फिल्म बनाई है। अभी तक बेहतरीन पटकथा वाली फिल्म। होश उड़ा देने वाला फिल्म का क्लाइमेक्स। दिल जीत लिया है। Michael Giacchino का संगीत और Mauro Fiore की Cinematography शानदार है।”

यह भी पढ़े Saif Ali Khan, Rani Mukerji’s Bunty Aur Babli 2 now streaming on Amazon Prime Video

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: