Table of Contents
Set Standard Price in Tally Prime
Set Standard Price – Purchase और Sale करने वाले सामान की कीमत पहले से तय की जा सकती है। जिससे माल Purchase और Sale करते समय Tally में Stock Item का Price अपने आप आ जाये इसके लिए Stock Item बनाते समय हम पहले से ही उसकी Purchase और Sale का Standard Price Set कर देंगे।
जिससे Voucher Entry करते समय Standard Price अपने आप आ जायेगा जिससे हम चाहे तो उसी समय Change भी कर सकते है इससे गलतियाँ कम और Entry Fast होती है।
Tally Prime में Stcok का Standard Rate कैसे Set करें?
1.) सबसे पहले Company Open करें और यहाँ Create में जाएँ।
2.) अब यहाँ Stock Items को Select कर Create करें।
3.) Stock Items का Name दें जैसे cello Pen Under Group रखे जैसे Pen.
4.) अब इसी जगह Keyboard पर F12 Press करे प्रोवाइड स्टैण्डर्ड बाइंग एंड सेल्लिंग रेट्स Option को Yes करें।
अब आप देखेंगे की एक नया Option आ गया होगा अब Set Standard Rates को YES करें।
5.) सामने एक Window Open होगी यहाँ Cost Price में Purchase का Price (Cost Price) और Selling Price में Sales का Price Set करें Applicable में कब से यह rate लागू करना है वह Date Select करें। अब Save कर लें।
6.) अब Voucher Window में आए यहाँ F9 Press करे Purchase Voucher Select करें जैसे ही Stock Item जिसका हमने Price Set किया था उसका Rate quantity Fill करने के बाद अपने आप आ जायेगा।
7.) ऐसे ही Sales Voucher में भी वही Rate जो हमने Stock बनते समय दिया है वह अपने आप आ जायेगा।
इसके कारण time भी बचेगा और गलती भी कम होंगी।
इसे भी पढ़े MULTIPLE CURRENCY IN TALLY PRIME | FOREX LOSS ADJUSTMENT ENTRY | ADD DOLLAR CURRENCY $ | HINDI NOTES
इसे भी पढ़े Multiple Price Level | टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं? PRICE LIST
इसे भी पढ़े SCENARIO IN TALLY PRIME IN HINDI | DEFINE SCENARIO ACCOUNTING IN TALLY PRIME