fbpx
Output Device Kya Hai

Output Device Kya Hai? इसकी परिभाषा, प्रकार और उदाहरण

Table of Contents

Output Device से आप क्या समझते हैं? क्या आप जानते हैं कि Output Device Kya Hota Hai। इस Article में हमने Output Device Kya Hai CRT TFT LCD LED को विस्तार से समझाइए। इसलिए अगर आप Output Device की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तब इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में Output Device के बारे में पूरी जानकारी बताया गया है। जिसमें बताया है कि Output क्या है, Output Device क्या है, Output Device की परिभाषा, Output Device के उदाहरण, Output Device के कार्य, Output Device के प्रकार और Output Device के नाम क्या है।

अगर आप एक Computer User हैं। तब आपको Output Device की जानकारी जरुर होगा। लेकिन अगर आपको Output Device की जानकारी नहीं है। तब इस Article को पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको Output Device को आसान Language में समझने का मौका मिलेगा। जिन लोगों को Output Device की जानकारी है। वे लोग भी इसे Read कर सकते हैं। आप लोगों को भी कुछ नया जानने को जरूर मिलेगा। Output Device Computer का एक महत्वपूर्ण Device होता है। लेकिन अगर आपको पता नहीं है कि Output Device Kya Hai. और इसका क्या कार्य होता है।

यह क्यों इतना महत्वपूर्ण होता है। तब चलिए इस Article को पूरा पढ़कर Output Device की पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं। Output Device Kya Hai, Output Device की परिभाषा, Output Device के Example इत्यादि को समझने के लिए पहले आपको Output को समझना होगा कि Output Kya Hai। तो चलिए सबसे पहले Output का अर्थ समझते हैं।

Output Kya Hai? (What is Output in Hindi)

चूँकि Output दो शब्दों से मिलकर बना हुआ प्रतीत होता है। जिसके अर्थ को समझने से Output को समझ सकते हैं। Output दो शब्द Out और Put से मिलकर बना है। जिसमें Out का मतलब बाहर तथा Put का मतलब रखना या डालना होता है। इसके अनुसार Output का मतलब बाहर रखना या डालना होगा। Output का हिंदी में निर्गम भी होता है। जिसका मतलब “निकलने या निकालने की क्रिया” होता है। यानी जब हम कुछ निवेश या निविष्ट करते हैं। तब उसके परिणामस्वरूप प्राप्त को Output कहा जाता है। इसी प्रकार जब हम Computer में किए गए Input का परिणाम Output कहलाएगा।

Computer संचालित करने का यह अंतिम प्रक्रिया होता है। जिसमें Computer कोई Information या Data देता है। जैसे जब Computer को निर्देश या Command देते हैं। तब उस निर्देश या Command का Computer जो परिणाम देता है। वही Output कहलाता है।

Output Device Kya Hai? (What is Output Device in Hindi)

Output Device Computer का महत्वपूर्ण Device होता है। जिसका कार्य Computer से Output प्राप्त करना होता है। Computer Hardware के बाहरी भाग (External Parts), जिसे आसानी से देखा जा सकता है। वो या तो Input Device होंगे या Output Device होते हैं। चूँकि Computer खुद से कार्य नहीं कर सकता है। इससे कुछ करवाने के लिए इसे निर्देश देना होता है। जिसके लिए Input Device Use किया जाता है। अर्थात Input Device का कार्य Computer को निर्देश देना होता है। वहीं Output Device का कार्य उस निर्देश का परिणाम दिखाना या बताना होता है।

जब Computer को कोई निर्देश या आदेश दिया जाता है। तब उस निर्देश या आदेश को Computer के Central Processing Unit के द्वारा Process किया जाता है। जिसके पश्चात उस निर्देश या आदेश का परिणाम (Result) Computer के Output Device को दे दिया जाता है। इस प्रकार Computer से Output प्राप्त होता है और Output Device उस परिणाम को दिखाने या बताने का कार्य करता है। आप Computer का Use किए होंगे? तब आपको पता होगा Computer कौन-कौन से Device से परिणाम देता है।

अगर आपको पता नहीं है कि Computer में Output प्रदान करने वाले कौन-कौन से Output Device है। तब आपके लिए मैंने नीचे Output Device की परिभाषा बता दी है और उसके Output Device का Example भी बताया है।

जरुर पढ़ें:-

Output Device की परिभाषा (Definition of Output Device in Hindi)

Computer का वह Device जिसके द्वारा Computer से परिणाम (Result) की प्राप्ति होती है। ऐसे Device को Computer का Output Device कहते हैं। अर्थात Computer जिस Device के द्वारा परिणाम दिखाता है। वह Device Output Device कहलाता है। जैसे; Monitor, Printer, Speaker आदि।

यानी Output Device ही वो Device है। जिसकी Help से परिणाम प्राप्त होता है। बिना Output Device के Computer से Output प्राप्त करना संभव नहीं है। इसके बिना यह तक पता नहीं कर सकते हैं कि Computer ने क्या परिणाम दिया या फिर Computer में क्या चल रहा है। अर्थात बिना Output Device के भी Computer कार्य करता है। सिर्फ Results नहीं दिखाता है। जैसे जब आप Computer में Calculation करते हैं। तब क्या उस Calculation का परिणाम Monitor के बिना देख सकते हैं।

नहीं ना! इसी तरह Computer में बहुत तरह के Output Device मौजूद होता है। जिसका कार्य अलग अलग प्रकार से Output देना होता है। जैसे Printer भी एक Output Device है और इसकी Help से Output Hard Copy के रुप में प्राप्त होता है। Speaker की सहायता से Output Sound के रुप में प्राप्त होता है। इसी तरह बहुत सारे Output प्रदान करने वाले Device है। नीचे आप Output प्रदान करने वाली Output Device के Example जानेंगे।

Output Device के Example (Example of Output Device in Hindi)

क्या आप जानते हैं कि Output Device कौन कौन से हैं। क्योंकि यहाँ हमने Output Device के Example बताया है। प्रत्येक Output Device का एक ही कार्य होता है और वो है Output देना। लेकिन प्रत्येक Output Device का Output प्रदान करने का तरीका, माध्यम और रुप अलग अलग हो सकता है।

  1. Monitor
  2. Speaker
  3. Printer
  4. Projector
  5. Plotter
  6. Headphones
  7. Touchscreen
  8. GPS
  9. Sound Card
  10. Video Card

Output Device के कार्य (Functions of Output Device in Hindi)

जैसा ऊपर हमने बहुत जगह जिक्र किया है कि Output Device का कार्य Computer User को Output देना होता है। जैसे Output Device का सबसे अच्छा Example Monitor है। Monitor ही वो Output Device है। जो Output को हमें दिखाता है। इसकी Help से आप Computer के सारे Functions देख सकते हैं, Computer में क्या चल रहा है यह भी देख सकते हैं, Computer के Errors को देख सकते हैं, Photos तथा Videos देख सकते हैं और इसकी Help से ही Computer के लगभग सभी Soft Copy को देख सकते हैं।

Speaker से भी Output Soft Copy के रुप में प्राप्त किया जाता है। लेकिन वह Soft Copy Sound का होता है। वहीं Printer की Help से Computer के Soft Copy को Hard Copy में प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार प्रत्येक Output Device अलग अलग रुप में Output दे रहा है। लेकिन कार्य Output देने का ही कर रहा है।

Output Device के प्रकार (Types of Output Device in Hindi)

ऊपर आपने Output Device को जाना। Output Device के प्रमुख Example भी जाना। लेकिन Computer के इन Output Device से प्राप्त Output के अनुसार इसे दो श्रेणियों में बांट सकते हैं।

1. Soft Copy Output Device

Soft Copy Output Device से Output Digital रुप में प्राप्त होता है। जिसे Soft Copy कहते हैं। Soft Copy के रुप में Output प्राप्त करने के लिए उचित Computer Device और Software की आवश्यकता होती है। इससे प्राप्त Output अस्थायी होता है। जिसे छू या महसूस नहीं कर सकते हैं। जैसे Monitor और Speaker Soft Copy Output Device का सबसे अच्छा Example है।

2. Hard Copy Output Device

Hard Copy Output Device से Output Paper रुप में प्राप्त होता है। जिसे Hard Copy कहते हैं। Hardware Copy को छू भी सकते हैं, देख भी सकते हैं और महसूस भी कर सकते हैं। इससे प्राप्त Output अस्थायी होता है। जैसे Printer Hard Copy Output Device का सबसे अच्छा Example है।

Output Device के नाम (Output Device Name in Hindi)

ऊपर आपने Output Device प्रकार और Output Device के Example भी समझ लिया है। यहाँ आप Output Device को Details से जानेंगे।

1. Monitor

Monitor एक महत्वपूर्ण Output Device है। इसे Visual Display Unit (VDU) भी कहते है। यह चित्रात्मक रुप से Computer के परिणाम (Result) को दिखाता है। यह दिखने में बिल्कुल TV की तरह ही होता है। Monitor पर Computer के Output को Soft Copy में दिखाता है।

2. Printer

Printer भी एक Output Device है। इसका प्रयोग Computer की जानकारी को कागज पर छापना है। कागज पर छपे हुए Copy को Hard Copy कहते हैं। अर्थात Printer Computer के Soft Copy को Hard Copy में Change करता है।

3. Speaker

Speaker एक ध्वनि विस्तारक Output Device है। यह वैधुत संकेतो को ध्वनि में प्रवर्तित कर देता है। इसका Use गाना सुनने, बाते करने, Video से आवाज सुनने तथा Game खेलने के लिए किया जाता है।

4. Plotter

आपने Poster या Banner आदि को जरूर देखा होगा। Plotter के द्वारा ही Poster या Banner बनाया जाता है। यह एक Output Device है और यह Image, Chart, Graph इत्यादि को Hard Copy पर Print करने में सक्षम होता है।

5. Projector

Projector भी एक Output Device है। Projector के द्वारा किसी प्रकार के चित्र या Video को Projection Screen पर दिखाया जाता है। इसका Use Monitor या एक TV के रुप में होता है।

Conclusion – What is Output Device in Hindi

इस Article में हमने Output Device की जानकारी Details में बताया है। जिसमें हमने बताया कि Output Kya Hai, Output Device क्या है, Output Device की परिभाषा, Output Device का Example, Output Device के कार्य, Output Device के प्रकार, Output Device के नाम क्या होता है। यह Article आपको कैसा लगा। हमे Comment के माध्यम से जरुर बताये। हम उम्मीद करते हैं कि Output Device की ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: