fbpx
now function

NOW Function in Excel

Table of Contents

Excel में NOW Function का Use करंट सिस्टम डेट और टाइम को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है। इस Function को Excel में डेट और टाइम Function की category में रखा गया है।

Today फंक्शन की तरह NOW Function भी Time के साथ Update होता रहता है। जब भी हम Workbook को ओपन, recalculate या चेंज करते है तो NOW उस Time अपडेटेड सिस्टम डेट और टाइम को Excel Sheet में Display करता है।

Difference between Today () and Now() in Excel

Today() और Now() में अंतर 

Note – टुडे और नाउ फंक्शन में सिर्फ इतना डिफरेंस है कि Today () हमे करंट सिस्टम डेट return करता है जबकि नाउ फंक्शन, करंट सिस्टम डेट और टाइम दोनों return करता है।

NOW function द्वारा Display किये गए Date और Time के फॉर्मेट को आप अपने अनुसार Change कर सकते है। इसके लिए Cell को Select करे और होम टैब के नंबर Group में जाये। यहाँ Date and Time फॉर्मेट को चेंज करने के लिए आपको कई ऑप्शंस मिलेंगे। इसके अलावा आप कस्टम ऑप्शन से भी Date and Time के फॉर्मेट को आसानी से CHange कर सकते है।

Syntax –

=NOW()

Excel NOW function में कोई आर्गुमेंट नहीं होता है। यहाँ केवल ओपन और क्लोज पैरेंथेसिस का ही Use करना होता है।

How to Insert NOW() in Excel

Excel में नाउ फंक्शन को इन्सर्ट करने के लिए Cell में =NOW() Type करे और एंटर key Press करे। एंटर करते ही डेट और टाइम Cell में Display हो जायेगा।

 

How to insert function in excel in hindi

 

How to Fix Now Function

1) अगर आप Now Function को फिक्स करके उसे अपडेट होने से रोकना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –

  • जिस Cell में नाउ फंक्शन Use किया गया है उसे Select करे और राइट क्लिक करे।
  • अब पेस्ट स्पेशल पर Click करे।
  • इसके बाद ” वैल्यू” ऑप्शन को Select करे और ओके करे।

2) इसके अलावा आप शॉर्टकट key का Use करके भी नाउ फंक्शन को स्टैटिक बना सकते है। Now function के लिए शॉर्टकट key है –

ctrl+;  space  ctrl+shift+;

NOW Function in Excel Example

Now Function एक ऐसा Function है जिसका Use, Excel Sheet में Date and Time को Display करने के लिए होता है। इस Function के द्वारा हम अपने requirement के अनुसार प्रीवियस डेट या फ्यूचर डेट को भी प्रेडिक्ट कर सकते है। आइये जानते है कैसे –

अगर हम आज से Four Days बाद की Date and Time को calculate करना चाहते है तो Formula कुछ तरह होगा –

=NOW()+7

इसी तरह अगर हम Two Days पहले की Date and Time पता करना चाहते है तो Formula को इस तरह लिखेंगे –

=NOW()-2

More Examples-

माना कि करंट डेट और टाइम – 21-4-2022 ,5:15 है –

1) =NOW()+3.16 – यह three Days और 4 घंटे बाद की डेट और टाइम return करता है।

Result – 24-4-2022  9:15

Note– Three Days और 4 घंटे – 3+4/24 = 3+.16 = 3.16

2) =NOW()+.25 – यह करंट Time में 6 घंटे add कर देगा।

Result – 22-4-2022 11:15

3) =NOW()-3.25 – यह Three Days और 6 घंटे पहले की डेट और टाइम return करता है।

If and Now Function in Excel 

Excel में If Function एक Logical Function है। If और नाउ फंक्शन का एक साथ Use हम किस तरह कर सकते है आइये इसे Example के द्वारा समझते है –

नीचे Image में आप Excel Data देख सकते है। यहाँ Column A में टास्क लिस्ट दी गयी है और Column B में टास्क की Due डेट दी गयी है। Column C में हमे स्टेटस फाइंड करना है कि कौन से टास्क कम्पलीट है और कितने टास्क पेंडिंग है।

इसके लिए हम Cell C2 में Formula =IF(B2<=NOW(), “Done”, “pending”) लगाया है। Formula लगाने के बाद एंटर key प्रेस करे।

 

If and now function in excel in hindi
अब Cell C2 में कर्सर ले जाये और राइट बॉटम कार्नर से नीचे की तरफ Drag करे जहाँ  तक Formula Cell में अप्लाई करना है।

 

If and now function in excel in hindi

Formula को समझे –

=IF(B2<=NOW(), “Done”, “pending”) 
यहाँ हमने If Function में यह Condition दी है कि अगर Cell B2 में दी गयी डेट नाउ Function के बराबर है या उससे छोटी है तो Cell में “Done” Display करे नहीं तो “pending” Display करे।
मुझे उम्मीद है कि यह Post आपके लिए helpful होगी।
धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: