Table of Contents
NIOS से कैसे करे 10th और 12th | NIOS Me Admission Kaise Le : दोस्तों मैं स्वागत करती हूँ अपनी website last-date.com पर। तो दोस्तों आज मैं आप सभी को NIOS से कैसे करे 10th और 12th के बारे में जानकारी अपने आज के इस आर्टिकल में देने वाली हूँ। तो अगर आपको भी जानना हैं, कि NIOS से कैसे करे 10th और 12th क्या है और NIOS से कैसे करे 10th और 12th से जुडी कई महत्वपूर्ण बाते जो बदल सकती है आपके भविष्य का रुख तो बने रहिये हमारे इस आर्टिकल में शुरू से अंत तक हमारे साथ।
NIOS से कैसे करे 10th और 12th | NIOS Me Admission Kaise Le
एनआईओएस (NIOS) क्या है?
NIOS से कैसे करे 10th और 12th – राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान या एनआईओएस (National Institute of Open Schooling or NIOS) एक शैक्षिक संगठन है जो मुक्त (Open) एवं दूरस्थ माध्यम (Distance learning) से शिक्षा प्रदान करता है और राष्ट्रीय बोर्डों यथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) तथा भारतीय स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिषद (Council for the Indian School Certificate Examination or CISCE) बोर्डों के समकक्ष स्तर पर पूर्व-स्नातक स्तर (pre-degree level) तक के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है और प्रमाणपत्र भी प्रदान करता है.
NIOS करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्री
यदि आप चाहते है कि आप अपनी आगे की पढ़ाई NIOS के माध्यम से जारी रखे तो उसके लिए निम्नलिखित कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जो आपको NIOS मे Registration करवाते वक्त सहायक होंगे :-
1. पहचान पत्र
2. जन्म प्रमाणपत्र
3. स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र
4. पिछली बोर्ड कक्षा की अनुसूचि
5. जाति प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट size फोटोग्राफ ( वर्तमान की)
7. विद्यार्थि के हस्ताक्षर (काली स्याही से किए गए)
कैसे ले NIOS से 10th और 12th मे admission | NIOS Admission
Nios मे admission लेना काफी सरल है। इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए format को follow करना है। और यदि आप इसे ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते है तो वह भी सम्भव है बस उसके लिए आपको जरूरी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी और payment करने के लिए नेट बैंकिंग आनी चाहिए। और यदि आपको घर से आवेदन करने मे कोई बाधा आ रहीं हैं तो पास के साइबर कैफे से सहायता ले और वहां से अपना NIOS फॉर्म fill करवाए।
NIOS फॉर्म fill करने का निम्न तरीका आप अपना सकते हैं
- सर्वप्रथम NIOS की officials वेबसाइट पर जाये “https://sdmis.nios.ac.in“
- इसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
- फिर निर्देश पढ़े और “proceed” बटन पर क्लिक करें
- इस के उपरांत आप जिस राज्य मे रहते है उसे सिलेक्ट करे
- अब आप पहचान पत्र का कौन सा दस्तावेज इस्तेमाल कर रहे है उसे चुने, जैसे – आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि
- उसके बाद आपको अपना पहचान पत्र पर लिखा नंबर दर्ज करना है जैसे आधार कार्ड नंबर
- अतः आप कोर्स सिलेक्ट करेगे यदि आपको 10 वी की परिक्षा देनी है तो secondary सिलेक्ट करे और यदि 12 वी की परीक्षा देना चाहते है तो सीनियर secondary सिलेक्ट कर के summit करे।
- अब आपके सामने पर्सनल डिटेल्स का एक फॉर्म open होगा उसे भरे
- अब आपके पास generate OTP का विकल्प आएगा। यह OTP आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ई-मेल पर आएगा
- Then address और सोशल कैटेगरी की जानकारी देनी पड़ेगी।
- फिर आपको जरूरी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। जैसे – पुरानी मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र आदि।
- उसके बाद आपको सब्जेक्ट सिलेक्ट करने होंगे।
- इसके बाद आपको Exam सेंटर सेलेक्ट करना पड़ेगा
- पूरा फॉर्म भरने के पश्चात् आपको एक बार फॉर्म को फिर से चेक करना है।
- अब आप फॉर्म Submit करेगे और मांगी गई धन राशि को ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से जमा कर देंगे।
Note : NIOS से 10th करने के लिए जरूरी है कि आपके पास आठवीं कक्षा की मार्कशीट हो। इसी के आधार पर आप NIOS से 10 वी के लिए आवेदन कर सकते है।
कौन कौन से सब्जेक्ट चुन सकते है आप NIOS मे…??..
आम तौर पर ऐसा होता है कि हम जब जबरदस्ती किसी विषय का अध्यन करते है तो उसे पढ़ना हमारी इच्छा नहीं मजबूरी बन जाती है किन्तु NIOS मे विद्यार्थियो को इस दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता। NIOS मे आप अपनी पसंद और दिलचस्पी के अनुसार अपने विषय चुन सकते है और पढ़ सकते है इससे विद्यार्थियो कि fail होने की समस्या भी दूर हो जाती है।
10th के लिए विषय :-
यदि आप NIOS से 10 वी करना चाहते है तो आप निम्न मे से अपनी इच्छा और पसंद अनुसार कोई भी विषय चुन सकते है :-
Hindi (201), English (202), Sanskrit (209), Mathematics (211), Science & Technology (212), Social Science (213), Economics 214), Business studies (215), Home Science (216), Data Entry Operations (229), Psychology (222), Indian Culture & Heritage (223), Painting (225)
12 वी के लिए विषय
यदि आप NIOS से 12 वी करना चाहते है तो आप निम्न मे से अपनी इच्छा और पसंद अनुसार कोई भी विषय चुन सकते है :-
अगर आप 12th साइंस स्ट्रीम से करना चाहते है तो आपके पास निम्न विषय विकल्प होंगे :
Mathematics (311)
Physics (312)
Chemistry (313)
Biology (314)
Computer Science (330)
Environmental Science ( 333)
अगर आप 12th कॉमर्स स्ट्रीम से करना चाहते है तो आपके पास निम्न विषय विकल्प होंगे :
Economics (318)
Business studies (319)
Accountancy (320)
Data Entry Operations (336)
Mathematics (311)
Hindi (301)
अगर आप 12th Arts स्ट्रीम से करना चाहते है तो आपके पास निम्न विषय विकल्प होंगे :
History (315)
Geography (316)
Political Science (317)
Home Science (321)
Psychology (328)
Home Science (321)
Sociology (331)
Painting (332)
Mass Communications (335)
Tourism (337)
Introduction to Law (338)
Library & Information Science (339)
Military History (375)
Military Studies (374)
Physical Education and Yog (373)
Early Childhood Care And Education (376)
भारतीय ज्ञान परंपरा (345-348)
Veda अध्ययन (345)
Sanskrit व्याकरण (346)
Bharatiya दर्शन (347)
NIOS Subjects for Class 12 Language
Hindi (301)
English (302)
Bengali (303)
Urdu (306)
Sanskrit (309)
Arabic (341)
Note : 10 वी और 12 वी दोनों ही कक्षाओं मे, 5 विषय होना अनिवार्य है, 2 भाषाओ के साथ।
परीक्षा की भाषा /medium of question paper
आम तौर पर विद्यार्थियों मे यह शंका रहती है कि question पेपर उन्हें हिन्दी भाषा मे प्राप्त होगा या अन्ग्रेजी भाषा मे। किन्तु हम आपको बता दे कि NIOS मे दोनो ही भाषाओ का विकल्प होता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन कर सकते है।
कब होती है परीक्षाएं..??
आमतौर पर nios द्वारा परीक्षा जनवरी से फ़रवरी के बीच आयोजित की जाती है।
पहेले सभी विषयो की लिखित परीक्षा करवाने का निर्णय लिया जाते है
उसके बाद प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
ज्यादातर परीक्षा का समय 2:30 बजे से 5:30 बजे तक का होता है।
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने बताया आपको की आप NIOS में 10 और 12 में एडमिशन कैसे ले । अआप इस आर्टिकल की सहायता से आसानी से NIOS में एडमिशन ले सकते है । यह आर्टिकल हमने आपकी सुविधा के अनुसार बड़ी ही सीढ़ी सरल भाषा में लिखा है। आशा कटे है की यह आपके लिए उपयोगी साबित होगा ।
Read Also NIOS Kya Hai? | NIOS में Admission लेने के लिए क्या करे
Read Also Bubble Shooter Game Download | Bubble Shooter Game Mod apk
For 12thaddmission
11th my kr li hu lekin mere femily me problem ke wajh se 12th chorna pra h kya 12th me admission ho jayega please help me sir
11th my kr li hu lekin mere femily me problem ke wajh se 12th chorna pra h kya 12th me admission ho jayega please help me sir
ha ho jayega
10th kar li hai family problems ki baje se me school nhi ja sakti kiya meri age ki padi hu jaye gi
ha bilkul