fbpx
Multiple Price Level

Multiple Price Level | टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट कैसे बनाएं? PRICE LIST

Table of Contents

Multiple Price Level 

टैली प्राइम में प्राइस लिस्ट क्या है?

Multiple Price Level – किसी भी Business में Stock Sales करते समय हम उसका Price पहले से बना कर रख सकते है। जिससे की जब भी हम उस Item को Sale करे तब Price अपने आप आ जायेगा जिससे हमारा Time भी बचेगा और Price लिखने में गलती भी नही होगी। 

ध्यान रहे Price List केवल Sales पर ही लागू होती है। Purchase Bill पर Price List लागू नही होगा क्योंकि हम sales का Price fixed कर सकते है Purchase का नही।

Tally Prime me Price List Kaise Banaye?

Tally Prime में Price List बनाने से पहले आपको जिस Stock के लिए Price List बनानी है वह Stock Purchase कर लें अर्थात् Purchase Voucher Entry कर लें।

1.) सबसे पहले Company Open कर लें।

Company Open

 

2.) अब क्रिएट (Create) पर जाएँ। Create पर जाने के बाद Show More पर Click करे। और फिर Show Inactive पर Click करें। ऐसा करने से हमारे सामने Price lavel का Option आ जायेगा।

Price list creation in tally prime hindi

 

3.) अब इसी में Price Levels पर Click कर Price levels का एक name दें। Name आप कुछ भी दे सकते है हमने यहाँ Name Price List दिया है। यदि आप एक से अधिक Price List बना रहे है तो यहाँ और भी Name दे सकते है।

Set price list for stock items

 

4.) अब Save कर लें Save करने के बाद Price List Stock Group को Select करें।

 

set price list

 

5.)  अब आपके सामने कुछ इस तरह की Window Open हो जाएगी यहाँ आप पहले Column में Date enter करे। जिस Date से आप एक Price List को Apply करने वाले है। और फिर Stock Item Select करें जिसका Saling Price बनाना है स्टॉक आइटम सेलेक्ट करने के बाद राईट साइड में उस स्टॉक की कास्ट प्राइस (खरीदने की प्राइस) अपने आप जाएँगी जिसके आधार पर हम उस स्टॉक की सेल्लिंग प्राइस बनायेंगे  जैसे  नीचे बताया गया है-

Prrice list

 

6.)    जैसे मान लीजिये हम एक Pen की Price List बना रहे है। जिसका Cost Price 5.00 रूपए है अब इसका Saling Price इसकी Quantity के अनुसार हम कम ज्यादा कर सकते है जैसे यदि कोई से लेकर Pen खरीदता है तो उसे हम Price 10 Rupees दे देंगे और यदि वह Pen 10 से 30 Purchase करता है तो Price कुछ कम जैसे Rupees कर लेंगे और इसी प्रकार Quantity बढने पर Price कम कर लेंगे 30 से ऊपर जितने भी Purchase किया उसका Price हम Rupees Set कर देंगे।

7.) इस Type से आप सभी Stock Iems की Price List बना ले। और last में Save कर लें।

Tally Prime में Price List का Use कैसे करें ?

Price List बननें के बाद अब हम इसका Use करेंगे Use करने के लिए सामान बेचने की Entry करेंगे –

1.) सबसे पहले Sales Voucher F8 से Select करें।

 

select price list

 

2.) अब जिसे Sale करना है उसका Name Select करें अब Right Side में Price Level में वह Price List Choose करें जो हमने बनाई थी।

 

sale price list

3.) अब Stock Items लिखे और उसकी quantity type करें quantity Type करने के बाद ही अपने आप Stcok का Rate आ जायेगा quantity के आधार पर यह rate अपने आप कम ज्यादा होगा जैसा हमने Price List में दिया है। जिसे हम Change नही कर सकते (अगर आप Change करना चाहे तो Keyboard पर F12 की Press करके “allow Modification all field during entry ” को Yes कर लेंगे)

4.) तो इस तरह हम बड़ी ही आसानी से Tally में Price List बना कर उसका Use Sales Entry में कर सकते है।

इसे भी पढ़े Inventory Voucher in Tally Prime | Voucher Entry

इसे भी पढ़े इंस्टाग्राम क्या है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: