Table of Contents
MULTIPLE CURRENCY IN TALLY PRIME
Maintain Multiple Currency
Tally में हम अलग अलग Currency में भी लेन देन कर सकते है जैसे Dollar में Purchase कर के Rupees में Sale कर सकते है मान लीजिये आप america से कच्चा माल या कोई सामान Purchase करते है। अब उस Party को Dollar में ही Payment करेंगे और Bill में Entry भी Dollar में होगी तो इसके लिए हमे Tally में अपनी Company के अंदर Dollar Currency को जोड़ना पड़ेगा।
Tally में New Currency को कैसे Add करे ?
1) सबसे पहले Company Open करें।
2) अब Create में जाकर Show More / Show Inactive पर Click करें।
3) create New currency पर Click करें।
4) जो Currency Add करना चाहते है वह Symble यहाँ Type कर दें जैसे हमने Dollar Add किया है Dollar का Symble Keyboard से shift के साथ 4 Press करे आ जायेगा अब save करें।
5) अब Rate Of Exhange में जाकर Dollar का जो Rate Current में चल रहा है वह Set कर दें जैसे 70 Rupees Per Dollar
Tally में Dollar Currency में Stock Purchase कैसे करें ?
1.) अब Voucher में जाकर परचेस वाउचर में Entry करें Party’s Name में एक Ledger बनाये जिसकी Country United State of America हो (जैसे CVS Health USA – अंडर ग्रुप – Sundry Creditor – कंट्री यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका)
2) अब Purchase करते समय Stock Item Select करें और Rate में Dollar का Symble लगाकर Rate डाले जैसे $100 तो यह अपने आप Rupees में Change हो जायेगा लेकिन उससे पहले आपसे पूछा जायेगा की अभी Dollar का Rate क्या चल रहा है जैसे 70 Rs = $1 Dollar
3) अब आपने जो सामान Purchase किया है उसके बदले में आपको CVS Health Company को $2000 की Payment करना है। जब आप यह Payment करते है तो अब Currency Rate 70 Rupees की जगह 78 Rupees per Dollar हो चुकी है तो इस हिसाब से आपको CVS health Compnay को 2000 डॉलर देना है लेकिन यदि हम Rupees में बात करें तो 2000 Dollar उस Time 70 Rupees के हिसाब से 1,40,000 Rupess थे लेकिन एक Month बाद जब हम cvs Health Company को Payment कर रहे है तब Currency Rate बढ़ कर 78 Rupees हो गया है तो अब हम 2000 Dollar 78 Rupees के हिसाब से देंगे 1,56,000 देना होगा। तो यहाँ हमे Loss हो रहा है तो इसे adjust करना होगा।
4) Payment Entry होने के बाद ज्यादा गये Rupees को adjust करने के लिए हमे Journal Voucher में Entry करनी होगी उसे पहले हम Journal Voucher में Class बना लेंगे।
Tally में forex Gain / Loss Adjustment Entry कैसे करें?
1) Journal Voucher Class बनाने के लिए Alter Option में जाएँ voucher type Select करें Journal Voucher को Select करें।
2) अब Name of Class में कोई भी Name दे दें जैसे Forex Gains/Loss
3) अब जैसे ही Window Open होगी ऊपर दिया गया Forex Gain/Loss Option YES करना है फिर यहाँ Forex Loss का Ledger बनाये जिसे Under Group Indirect Expenses रखे। और Save कर लें।
4) अब Voucher में जाकर F7 से Journal Voucher Select करें और वह Class Select करे जो हमने बनाई थी अब यहाँ Cvs Health Company का Ledger Select करें और जो Amount का Adjustment करना है वह अपने आप आ जायेगा। अब Save कर लें।
5) Report में जाकर आप देख सकते है (Trial Balance, Profit and Loss..)
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से Multi Currency में Trade कर सकते है।
इसे भी पढ़े IMPORT EXPORT IN TALLY PRIME | TALLY PRIME IMPORT EXORT DATA IN HINDI NOTES
Pingback: ACTUAL AND BILLED QUANTITY | USE SEPARATE ACTUAL AND BILLED QUANTITY COLUMNS IN INVOICE TALLY PRIME HINDI NOTES - Last-Date
Pingback: SET STANDARD PRICE IN TALLY PRIME | ENABLE STANDARD RATE FOR STOCK ITEMS - Last-Date