Table of Contents
MS Word में Home Tab एक Defualt Tab होता है। जो User को सबसे अधिक Use किये जाने वाले कमांड्स/कंट्रोल्स तक पहुँच प्रदान करता है। इनके Use से user यह तय कर सकते है, कि Documents में Text कैसा दिखाई देगा।
समान्यतः जब आप MS Word Open करते है, तो Home Tab Defualt रूप से Open रहता है। हालांकि आप Menu Bar में Home पर Click करके भी इसे Access कर सकते है।

MS Word में एक Document Create करने के दौरान Home Tab का Use सबसे ज्यादा होता है। Example के लिए फॉण्ट का टाइप, साइज, और कलर चेंज करने के लिए, टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक और अंडरलाइन करने के लिए, टेक्स्ट को कट और पेस्ट करने से Related सभी Important कमांड्स इस Tab में मौजूद होते है।
नीचे Post में आपको Home Tab के सभी कमांड्स और उनके कार्यो के बारे में Details से जानने को मिलेगा।
Home Tab के सभी कमांड्स और उनके फंक्शन्स
MS Word में Home Tab सबसे Important Tab है। इसमें वो सभी कमांड्स शामिल होते है, जिनका Use Documents बनाने के दौरान सबसे अधिक होता है।
User Home Tab को अपने Keyboard के माध्यम से Alt+H Shortcut Key Press करके Open कर सकते है, या वे Mouse के Use से मेनू बार में मौजूद Home Tab पर Click कर सकते है।
Home Tab के Under 5 Command Groups होते है:
1. Clipboard
2. Font
3. Paragraph
4. Styles
5. Editing
Clipboard Group



Home Tab के अंदर क्लिपबोर्ड ग्रुप सबसे Left Side मौजूद होता है। इसमें कुछ Main Commands जैसे – कट, कॉपी, पेस्ट और फॉर्मेट पेंटर शामिल किये गए है। इनका Use क्या है, इससे ज्यादातर User परिचित होते है।
- Cut – इस कमांड का Use करके आप Documents में किसी Text को या पूरे Paragraph को रिमूव कर सकते है, और उसे Documents में दूसरे स्थान पर पेस्ट कर सकते है।
- Copy – Documents में Text को कॉपी करने के लिए इस कमांड का Use किया जाता है।
- Paste – कॉपी किये गए Text को Documents में किसी भी जगह पर पेस्ट करने के लिए इस Option का Use होता है।
- Format Painter – इस Option की Help से आप एक Text के Format को दूसरे Text में Apply कर सकते है।
- Clipboard Launcher – यह Option क्लिपबोर्ड ग्रुप के निचले Right Corner में स्थित होता है। Documents में आपके द्वारा कट और कॉपी किये गए Item यहां Store रहते है।
Font Group



फॉण्ट ग्रुप, में शामिल कमांड्स का Use टेक्स्ट Formatting के लिए किया जाता है। इनके Use से हम Text के Look को आकर्षक बना सकते हैं। जिससे Documents को पढ़ने में हमको सुविधा हो। Font समूह Option आपको Documents में Text का स्टाइल, साइज, Text का कलर इत्यादि Change करने की अनुमति प्रदान करता हैं।
- Font Type – इसका Use MS Word में फॉण्ट स्टाइल को Change करने के लिए किया जाता हैं। Example के लिए Calibri, Arial, etc.
- Font Size – इसका Use Font के Size को बड़ाने और घटाने के लिए किया जाता हैं।
- Increase/Decrease Font Size – इनका Use भी टेक्स्ट साइज को बड़ा और छोटा करने के लिए होता है।
- Bold – Text को Bold आकार देने के लिए इसका Use किया जाता हैं।
- Italic – इसका Use आपके द्वारा Select किये गए Text को इटैलिक रूप देने के लिए किया जाता हैं। इसका मतलब यह है, कि Font की Body आगे की ओर झुकी हुई हैं।
- Underline – आपके द्वारा Select किये गए Text को अंडरलाइन करने के लिए इसका Use होता हैं।
- Strikethrough – यह Text पर खींची हुयी सीधी Line होती है। देखने में ऐसा लगता है, मानो Text को काटा गया है। इसका Use यह संकेत देने के लिए किया जाता है, कि उस Text को हटा देना चाहिए।
- Subscript – इस Option का Use Text की Line के ठीक नीचे बहुत छोटे अक्षर Type करने के लिए किया जाता है। आमतौर पर रासायनिक Formula (H2O) लिखते समय यह Option काम आता है।
- Superscript – इस Option का Use Text की Line के ठीक ऊपर बहुत छोटे अक्षर Type करने के लिए किया जाता है। Word में मैथमेटिक्स Formula (a2+b2) लिखने के लिए इसका Use करते है।
- Text Highlight Color – आप इसका Use Document में किसी Text या Paragraph को Color के माध्यम से Highlight करने के लिए कर सकते हैं।
- Font Color – Documents में Text के Color को Change करने के लिए इस Option का Use होता है।
- Clear All Formatting – इस Option का Use Select किये गये Text, Paragraph या पूरे Documents में Apply की गयी Formatting को Delete करने के लिए किया जाता हैं।
- Text Effects and Typography – Text का Look Change करने के लिए आप इस Option की Help से उसमें शैडो और ग्लो जैसे कई सारे इफेक्ट्स Apply कर सकते है।
- Change Case – यह Function आपको Text Case को Change करने की अनुमति देता है। इस Option के अंदर तीन Main Option शामिल होते है। जिसमें Sentence Case पहला है। इसके Use से आप किसी Sentence के पहले अक्षर को अपरकेस और अन्य सभी अक्षरों को लोअरकेस कर सकते है। इसके अलावा दो अन्य Option अपरकेस और लोअरकेस की Help से आप Text के सभी अक्षरों को बड़ा और छोटा कर सकते है।
Paragraph Group



पैराग्राफ ग्रुप हमें पूरे Documents का Look Change करने की अनुमति देता है। इसमें मौजूद पैराग्राफ Formatting कमांड्स का Use करके आप Document में दी गयी Information को बेहतर तरीके से व्यवस्थित कर सकते है।
- Bullets – डॉक्यूमेंट में बुलेट पॉइंट्स जोड़ने के लिए इस Option का Use होता है।
- Numbering – इस Option की Help से आप Documents में Numbered List Create कर सकते है।
- Multilevel List – Documents की रूपरेखा बनाने के लिए इस Option का Use होता है। यह आपको कई लेवल वाली लिस्ट बनाने में Help करता है।
- Align Left, Center, Right & Justify – इन Option का Use Documents में Text को Left, बीच में, Right और बराबर एक Format में करने के लिए होता है।
- Line & Paragraph Spacing – Text की Line या Paragraph के बीच रिक्त स्थान की मात्रा को Change करने के लिए इस Option का चयन करें।
- Decrease Indent – Paragraph को Documents के Left कोने में ले जाने के लिए इस Option का Use करें।
- Increase Indent – Paragraph को Documents के Left कोने से दूर ले जाने के लिए इस Option का Use करें।
- Sort – इस Option कि Help से आप List में मौजूद Text को Sort कर सकते है। ताकि Text वर्णमाला क्रम (A to Z or Z to A) में दिखाई दे।
- Show/Hide – User द्वारा Documents में की गई Formatting जो आमतौर पर छुपी हुई होती है, जैसे रिक्त स्थान, Paragraph Marker, Tab Mark, इत्यादि को दिखाने और छुपाने के लिए इस Option का Use होता है।
- Border – Select किये गए Text या Paragraph के चारों और बॉर्डर बनाने के लिए, इस Option पर Click करें।
- Shading – अगर आपको Documents में किसी Text या Paragraph के Background में Color चाहिए तो इस Option का Use करें।
Styles Group



स्टाइल्स ग्रुप, में पहले से तैयार कुछ Important स्टाइल्स शामिल किए है। जो Documents के Layout और Design में बहुत अधिक प्रभाव डालते है। जब आप Documents में Formatting Apply करने के लिये इन स्टाइल्स का Use करते है, तो आप पूरे Documents में कई सारे Changes को आसानी से एक साथ लागू कर पाते है।
स्टाइल्स ग्रुप में कुछ प्रमुख कमांड्स जिनमें हैडिंग, टाइटल, Subtitle, नो स्पेसिंग, एम्फेसिस, स्ट्रांग, Quote, बुक टाइटल, etc. शामिल है।
Editing Group



एडिटिंग ग्रुप में वह कमांड्स होते है, जिसे User द्वारा टेक्स्ट को फाइंड, Replace और सेलेक्ट करने के लिए Use किया जाता हैं। Home Tab में यह Group Right Corner पर मौजूद होता हैं।
- Find – यह Option आपको Documents में किसी Text को खोजने की सुविधा प्रदान करता हैं। इस कमांड का Use करके आप Word Document के किसी Character, Word, या शब्दों के समूहों को आसानी से Search कर पाते हैं।
- Replace – यह कमांड Word Document में किसी भी Search किये गए Text की जगह दूसरे Text कोें Replace करने की सुविधा प्रदान करता हैं।
- Select – इस Option की Help से आप पूरे Document, किसी Object, या एक जैसी Formatting वाले Text को Select कर सकते है।
संक्षेप में
MS Word में Home Tab वह स्थान है, जिसका Use Document Type करते समय एक User सबसे अधिक करता है। यह एक Defualt Tab है, जिसमें वो सभी Important Commands शामिल होते है, जिनका Use User Text की Formatting करने के लिए करता है। Post में हमने आपको Home Tab में शामिल कमांड ग्रुप्स और उनके Use के बारे में Information दी है।
इसे भी पढ़े MS Paint क्या है? | What is Microsoft Paint?
Pingback: MS Word Design Tab का Use - Last-Date