Table of Contents
MS Word में Design Tab का Use Word Document को Design करने के लिए किया जाता है। इसमें मौजूद कमांड्स की Help से User Documents की थीम्स, स्टाइल सेट, कलर, फोंट्स, पेज बैकग्राउंड, etc. अपने हिसाब से Change कर सकते है।
MS Word में Design Tab 3rd Number का Tab है। आप Mouse की Help से इस पर Click करके Tab के अंदर मौजूद सभी कमांड्स का Use कर पाएंगे। Design Tab को पहली बार वर्ड 2013 में शामिल किया गया था।
आइये Design Tab में मौजूद सभी कमांड्स और उनके Works को अच्छे से समझें।
Design Tab के Commands Groups और उनका Work
Design Tab के अंदर सिर्फ 2 Section या कमांड ग्रुप्स दिए गए है। जिनमें डॉक्यूमेंट Formatting और पेज बैकग्राउंड Section शामिल है। आइये इनके बारे में जाने।
Document Formatting
Insert Tab के अंदर यह Section इस बारे में है, कि Documents की Formatting किस तरह से की जाए ताकि वह दिखने और पढ़ने में आसान हो। डॉक्यूमेंट Formatting Section की Help से User Page की थीम्स, स्टाइल्स, कलर्स, फोंट्स, पैराग्राफ स्पेसिंग, और थीम इफेक्ट्स को बस एक ही Click में Change कर सकते है। नीचे इन कमांड्स के बारे में थोड़ा और Details से बताया गया है।
Themes – इस Option की Help से आप अपने Documents में कई सारी थीम्स को Apply कर सकते है। जैसे ही आप कोई थीम Select करेंगे आपको पूरे Documents में काफी Changes देखने को मिलेगा।
Style Set – दिए गए विभिन्न स्टाइल सेट्स में से Select करके आप पूरे Documents के स्टाइल में Changes कर सकते है।
Colors – चुनी गई थीम के कलर्स को Change करने के लिये इस Option का Use करें।
Fonts – Documents में मौजूद सभी टेक्स्ट्स का स्टाइल Change करने के लिए एक नया फॉण्ट सेट Select कर सकते है।
Paragraph Spacing – Documents में पैराग्राफ्स के बीच मौजूद स्पेस को कम ज्यादा करने के लिए इस Option का Use करें।
Effects – अपने Documents में मौजूद Objects को अलग-अलग इफ़ेक्ट देने के लिये इस Option पर Click करें।
Set as Default – वर्तमान में आपके Documents का जो भी Look है, उसे अपने सभी New Documents में Apply करने के लिए इस Option पर Click करें।
Page Background
इस Section में दिए गए Feature की Help से User अपने Documents Page के Background में Border, Color, इत्यादि Add कर सकते है। पेज बैकग्राउंड Section में शामिल Options के Name और उनके Work क्या है, आइये इस बारे में जानें।
Watermark – Documents Page के Background में वॉटरमार्क डालने के लिये इस Option का Use कीजिये।
Page Color – Page के Background में अलग-अलग कलर जोड़ने के लिये इस Option पर Click करें।
Page Border – Page में बॉर्डर और शेडिंग डालने के लिये इस Option का Use होता है।
इसे भी पढ़े MS Word Home Tab | MS Word में “Home Tab” क्या है