Table of Contents
आज इस Post में आप Excel Worksheet में Use किये जाने वाले एक Important Function MID Function के बारे में जानेंगे। कई बार Excel में data हमे कुछ मिले -जुले format में मिलते है जैसे – “102Vandanasingh_Delhi”, 209-Vandana-Singh”….ऐसे में कभी – कभी हमे Data को सही Format में लाने के लिए कुछ numbers या characters को अलग करने की जरूरत पड़ती है।
Excel में MID Function एक ऐसा Function है जो Text से characters को, हमारी requirements के अनुसार extract करने में Help करता है। यह Formula character को left या right से नहीं बल्कि बीच से extract करता है। इस Formula को Excel में “Text Functions” की category में रखा गया है। आगे हम इसे example के द्वारा Details में समझेंगे।
How to use MID Function in Excel
Excel में MID Function का Use कैसे करते है – इसे हम एक Example के द्वारा समझेंगे – यहाँ हमने एक Data लिया है जैसा कि आप नीचे Image में देख सकते है। Column A में कुछ Text दिए गए है जिससे हमे city name को अलग करके coulum B में Display करना है।
इसके लिए हम Column B में Formula इस प्रकार लगाएंगे – नीचे Image में column C में Formula को देखे –
Formula को समझे –
=MID(A2,8,5) RESULT – Delhi यह Formula हमने Column B2 में लगाया है। इस Formula में A2, Text “Ankita Delhi 101” का Cell Address है।दूसरे argument में हमने 8 दिया है जो MID Formula को यह direction देता है कि उसे Text के Left Side से ,8th Position से characters को extract करना है।=MID(“Ankita Delhi 101”, 8, 5)
तीसरे argument में हमने 5 Define किया है जो MID Formula को यह निर्देश देता है कि उसे Text से सिर्फ Five character को ही अलग करना है।
Output = “Delhi”
Note – MID function Text में दिए गए space, point या अन्य special characters को भी एक character की तरह ही consider करता है।
Excel MID Function with FIND
Excel Sheet में MID Function को FIND Function के साथ Use करने से पहले यह समझना जरूरी है कि FIND Function क्या है और इसका Use Excel में क्यों होता है।
MID Function को FIND Function के साथ Use करने के लिए एक Data ले, जैसा कि नीचे Image में दिखाया गया है। इस Data में Column A में दिए गए Text से professions को अलग करना है।
Professions को extract करने के लिए हम MID Function और FIND Function का एक साथ Use इस प्रकार करेंगे-
Note- Cell B2 में Formula लगाने के बाद बाकी Cell में Copy करके paste करे या फिर cell B2 के Right Bottom Corner से नीचे की तरफ Drag करे जिससे Formula Cell में apply हो जाये।
MID Function with SEARCH in Excel