fbpx
Microsoft Access Create Tab

Microsoft Access Create Tab के प्रत्येक Ribbon की जानकारी Hindi में

Table of Contents

Microsoft Access Create Tab – Microsoft Access में डेटाबेस बनाने के लिए टेबल, क्वेरी, फॉर्म, रिपोर्ट को क्रिएट करने के Options दिए गए है। तो चलिए जानते है। Microsoft Access के क्रिएट टैब के बारे में ।

Microsoft Access के क्रिएट टैब पर जाने के लिए माउस से क्लिक या कीबोर्ड से Alt + C प्रेस कर सकते है।

Microsoft Access में Create Tab के Options

Microsoft Access के क्रिएट टैब में Six Groups होते है। इसमें टेम्पलेट्स ग्रुप, टेबल्स ग्रुप, क्वेरीज ग्रुप, फॉर्म्स ग्रुप, रिपोर्ट्स ग्रुप, मैक्रो & कोड ग्रुप होते है।

1.Templates Group के Use

Microsoft Access के क्रिएट टैब के टेम्पलेट्स ग्रुप का Use डिजाइनिंग टेम्पलेट्स के लिए किया जाता है।

  • Application Parts :- इस रिबन का Use बने बनाये टेम्पलेट्स लेकर आने के लिए होता है।

2. Tables Group के Use

Microsoft Access के क्रिएट टैब के टेबल्स ग्रुप का Use सारणी बनाने उसे डिज़ाइन देने के लिए किया जाता है।

  • Table :- इस रिबन का Use हमारे द्वारा सारणी Create करने के लिए किया जाता है।

Notes :- टेबल लाने पर दो Contextual टैब फ़ील्ड्स और टेबल टैब ओपन होते है।

  • Table Design :- इस Command का Use हमारे द्वारा बनाई गई टेबल को डिज़ाइन देने या सारणी के फॉर्मेट को तैयार करने के लिए किया जाता है।

Notes :- टेबल डिज़ाइन करने पर Contextual टैब डिज़ाइन ओपन होता है।

  • Share Point Lists :- इस ऑप्शन का Use बनाये गए कॉन्टेक्ट्स, टास्कस, इश्यूज, इवेंट्स आदि को शेयर किया जा सकता है।

3. Queries Group के Use

Microsoft Access के क्रिएट टैब के क्वेरी ग्रुप का Use क्वेरी बनाने डाटा को छांटने के लिए किया जाता है।

  • Query Wizard :- इस रिबन का Use दिए गए डाटा में से डिटेल छटनी करने के लिए किया जाता है।
  • Query Design :- इस ऑप्शन का Use हमारे द्वारा बनाई गई सभी Table की Query एक साथ तैयार करने के लिए किया जाता है।

Notes :- क्वेरी तैयार करने पर Contextual टैब डिज़ाइन ओपन होता है।

4. Forms Group के Use

Microsoft Access के क्रिएट टैब के फॉर्म्स ग्रुप के किसी भी Options का Use करने पर फॉर्म Create करने, फॉर्म डिज़ाइन करने और ब्लैंक फॉर्म पर तीन Contextual टैब डिज़ाइन Arrange और फॉर्मेट टैब ओपन होते है।

  • Form :- इस रिबन का Use हमारे द्वारा Create की गई टेबल से रिकॉर्ड का फॉर्म Create करने के लिए किया जाता है।
  • Form Design :- इस ऑप्शन का Use नया From Create करने के लिए किया जाता है।
  • Blank Form :- इस Command का Use Blank Form से New Form Create करने के लिए किया जाता है। ताकि सभी डाटा का एक फॉर्म बना सके।
  • From Wizard :- इस रिबन का Use हमारे द्वारा Create किये गए किसी भी Data के रिकॉर्ड को फॉर्म में इन्सर्ट करने के लिए किया जाता है।
  • Navigation :- इस ऑप्शन का Use फॉर्म की दिशा Change करने के लिए किया जाता है।
  • More Forms :- इस Command का Use Forms पर अलग-अलग फॉर्मेट लगाने जैसे – मल्टीपल आइटम Add करना, Datasheet तैयार करना। फॉर्म के Parts करना आदि के लिए किया जाता है।

5. Reports Group के Use

Microsoft Access के क्रिएट टैब के रिपोर्ट्स ग्रुप का Use रिपोर्ट बनाने प्रिंट प्रीव्यू को देखने के लिए किया जाता है।

  • Report :- इस ऑप्शन का Use हमारे द्वारा Create किये गए किसी भी Data के रिकॉर्ड की रिपोर्ट बनाने के लिए किया जाता है।
  • Report Design :- इस रिबन का Use New Report बनाने के लिए किया जाता है।
  • Blank Report :- इस Command का Use Blank Report से New रिपोर्ट Create करने के लिए किया जाता है। ताकि सभी डाटा से रिपोर्ट बनाया जा सके।
  • Form Wizard :- इस रिबन का Use हमारे द्वारा Create किये गए किसी भी Data के रिकॉर्ड की रिपोर्ट का प्रिंट प्रीव्यू देखने के लिए किया जाता है।
  • Labels :- इस ऑप्शन का Use लेबल्स Create करने और उसके प्रिंट प्रीव्यू को देखने के लिए किया जाता है।

6. Macro & Code Group के Use

Microsoft Access के क्रिएट टैब के मैक्रो & कोड ग्रुप का Use रिकॉर्डिंग तैयार करने के लिए किया जाता है।

  • Macro :- इस Command का Use डाटा को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है।
  • Module , Class Module , Visual Basic :- इन सभी ऑप्शन का Use Microsoft Visual Basic For Applications के साथ किया जाता है।

इसे भी पढ़े Microsoft Access Home Tab | MS Access in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: