Table of Contents
Max and Min Function
Max and Min Function – इस Article में हम Microsoft-excel में दिए गए pre-defined Function …Max function and Min function के बारे में जानेंगे। Excel में Max function और Min function को Statistical Function की category में रखा गया है। इन दोनों फंक्शन का एक्सेल spreadsheet में इस्तेमाल कैसे करते है और यह कैसे काम करता है ,इसे उदाहरण के द्वारा detail में समझेंगे। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
MAX Function in Excel in Hindi
Syntax-
How to use MAX Function in hindi
MAX Function का Use करने के लिए सबसे पहले हम एक Data Set लेंगे। जैसा की आप नीचे Image में देख सकते है इस Data में हम Max function के माध्यम से सबसे बड़ी वैल्यू को फाइंड करेंगे।

largest value को निकालने के लिए हम Cell में Formula “=MAX(A2:A8)” Type करेंगे। और enter key Press करेंगे। एंटर key press करते ही Cell में maximum value (सबसे बड़ी वैल्यू ) display हो जाएगी।



यहाँ “A2 :A8 ” डाटा रेंज है जिसमे से largest Value निकालनी है। आप ऊपर Image में देख सकते है कि data set में “90” सबसे बड़ी Value है।



अभी तक हमने सीखा कि Excel में Max function क्या है और इसका Use कैसे करते है। अब हम Min function () के बारे में जानेंगे।
MIN Function in Excel in Hindi
Excel में MIN Function Use दिए गए Excel data set में सबसे छोटी Value (minimum value ) को निकालने के लिए करते है। MAX Function की तरह ही MIN Function भी डाटा रेंज में मौजूद Text , space ,Logical Values and Special characters को इग्नोर कर देता है और सबसे छोटी numeric Value को Result में देता है। तो आइये इसे example के जरिये समझते है।
=MIN(number1,[number2]…..)
How to use MIN Function in excel in hindi



सबसे पहले उस Cell को Select करे जहाँ आप Formula लगाना चाहते है। उसके बाद Formula “=MIN(A2:A9)” लगाए। Formula लगाकर enter करे।



तो इस प्रकार आप देख सकते है कि Max और Min function का Use करके हम बहुत ही आसानी से सबसे Maximum And Minimum value को find कर सकते है।
इसे भी पढ़े Len Function in Excel in Hindi
Pingback: Large and Small Function in Excel in Hindi - Last-Date