fbpx
ludo king game

Ludo King Game | लूडो किंग ऑनलाइन गेम | लूडो किंग ऑफलाइन गेम

Table of Contents

लूडो किंग ऑनलाइन गेम

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब, स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी वेबसाइट last-date.com पर। दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे आज कल बहुत ही चर्चित और लोकप्रिय गेम ludo king game के बारे मे। जो बीते हुए लॉक डाउन के समय से काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा। जो लोग ludo king के बारे मे बिल्कुल भी नहीं जानते वो लोग भी बने रहे हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक। क्यूंकि आज हम ludo king game से जुड़ी सभी जानकारियों को आपके साथ साझा करेंगे। और बताएगे की ludo king आखिर असल मे है क्या और इसे कैसे खेला जाता है और यह किस देश का ऑनलाइन गेमिंग अप्प है?

क्या है ludo king और कहा विकसित हुआ यह खेल?

Ludo king game एक ऐसा ऑनलाइन खेले जाना वाला गेम है, जो आज के समय मे भारतीयों मे ही नहीं अपितु विदेशियों मे भी अत्यंत मनोरंजक गेम माना जाता है। जी हाँ दोस्तों ludo king विदेशों मे भी मनोरंजन के माध्यम के लिए खेला जाता है। अगर आपको मेरी इस बात पर विश्वास नहीं है तो अभी जाए अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर पर और इनस्टॉल करिए ludo king गेम और आप भी खेलिए विदेशी लोगों के साथ ludo king ऑनलाइन गेम।
Ludo king game भारत मे ही विकसित हुआ अर्थात्‌ यह भारत मे ही बनाया गया। लूडो किंग एक भारतीय फ्री-टू-प्ले मोबाइल गेम अनुप्रयोग है जिसे भारतीय स्टूडियो गैमेटियन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है। गैमेटियन का स्वामित्व विकाश जायसवाल के पास है। इसे एकता गेम इंजन पर विकसित किया गया है और यह एंड्रॉइड, आईओएस, किंडल और विंडोज फोन प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है।

 

ludo king game

 

कैसे हुआ यह कुछ ही दिनों मे इतना लोकप्रिय और चर्चित गेम?

जिस समय देश मे प्रथम लॉक डाउन की स्थिति थी उस समय सभी लोगों अपने आप को व्यस्त रखने के लिए कुकिंग, पेंटिंग घर सजाने जैसे अन्य कार्य करना पसंद करते थे। उसी समय जीवन मे उत्साह बरकरार रखने के लिए मित्रों, संबंधियों और परिवार के साथ ऑनलाइन गेम खेल कर मनोरंजित रहने लगे। और अब अगर बात आई है ऑनलाइन गेम्स की तो सर्वप्रथम Ludo king ने अपना स्थान लोगों के मन मे बना लिया था। जिसे हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खेले सकते थे।
लॉक डाउन के समय मे Ludo king को ऑनलाइन काफी ज्यादा खेला जाने लगा। क्यूंकि लोग इसे ऑनलाइन माध्यम से दूर बैठे अपने मित्रों और परिवार के लोगों के साथ आसानी से खेल सकते थे और साथ ही साथ एक दूसरे से चैटिंग के माध्यम से बात भी कर सकते थे। Ludo king game के अपने कुछ अलग ही attractive emoji है जो लोगों को अत्यंत पसंद आते थे जिसे आप खेल के दौरान अपने और अधिक मनोरंजन के लिए ईस्तेमाल कर सकते है। और तो और Ludo king से आप विदेशियों के साथ भी ऑनलाइन गेम खेलने का आनंद ले सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस आपको उन्हें इस गेम से जोड़ना होगा।

दुनिया मे पॉपुलर

अगर बात करे आज के समय की तो हम आपको बता दे कि आज भी Ludo king गेम लोगों मे उतना ही प्रिय है जितना कि पहेले। दोस्तों Ludo King Game अब दुनिया का पोपुलर गेम बन चूका है यह एक ऐसा ऑनलाइन खेले जाने वाला गेम है जिसने समय के साथ अपनी छवि को धुँधला नहीं होने दिया। बल्कि लोगों के मनोरंजन को समय के साथ और गहरा करता गया। आज भी इस गेम को बच्चे, बूढ़े और जवान हर कोई  खेलना पसंद करते है।

Ludo king जीतने के बेहतर तरीके

दोस्तों यूँ तो Ludo king game गेम खेलना किसको नहीं पसंद पर बात तो वहाँ आ कर बिगड़ जाती है जब आप गेम मे लगातर हारते जाते है। कई लोग इस बात से तो बहुत ही ज्यादा निराश हो जाते है। पर दोस्तों चिंता का कोई विषय नहीं है क्यूंकि आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताएगे कुछ ऐसे तरीके जिससे आप भी खेल के चैंपियन बने रह सकते है। आपको बस नीचे लिखे हुए तरीकों को ध्यान से पढ़ना है और उन्हें फॉलो करते हुए गेम खेलना है। फिर देखियेगा आप को भी इस गेम मे कोई मात नहीं दे पाएगा, और आप बनते रहेगे लगातर इस गेम के विनर। तो पेश है हमारी Ludo king game जीतने के कुछ आम और आसान तरीके :-
सर्वप्रथम समझे खेल को :- दोस्तों बार बार हारने से ना केवल आपके उत्साह को क्षति पहुंचती है अपितु लगातार हारते रहने से आपको गेम मे मिलने वाले पॉइंट भी कम होते रहते है। ऐसे मे जरूरी है कि आप सबसे पहेले खेल और उसके नियमो को अच्छे से जान ले। कई लोगों का मानना होता है कि गेम खेलते समय luck अच्छा होना बहुत जरूरी है, और हम इस बात को स्वीकार भी करते है किन्तु अच्छे luck के साथ साथ जरूरी है कि आपको गेम जीतने के सभी ट्रिक्स के बारे मे अच्छी जानकारी हो , जिससे आप अपने प्रतिद्वंदियों को आसानी से मात दे कर, स्वयं विजय प्राप्त कर पाय।

गोटियो को बाहर निकालने का करे प्रयास :- दोस्तों हम आपको बार बार कह रहे है कि खेल me winner होने से पहेले खेल को समझना जरूरी है। ऐसे मे अगर आप चाहते है की खेल मे आप जीते तो सबसे पहेले प्रयास करे कि आप जितनी जल्दी हो सके अपनी सभी गोटियो को निकाल ले, गोटयो को बाहर निकालना तभी संभव है, जब आप 6 लेकर आएंगे। इस दौरान आप सिर्फ अपनी अन्य गोटियों की चाल पर ध्यान रखें और इस तरह आपके जीतने के चांस बनते जाएंगे।

चाल पर ध्यान दे – दोस्तों Ludo खेलते समय जरूरी है कि आप अपने साथ साथ प्रतिद्वन्द्वीयो की चाल पर भी पूरी नजर रखे। और हा दोस्तों हम आपको बता दे कि लूडो खेलते वक्त जीतने के लिए आपका ध्यान सिर्फ एक गोटी पर नहीं बल्कि सभी गोटियों पर होना चाहिए। गेम को जीतने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप अपनी सभी गोटियो को ऐक्टिव रखे और साथ ही प्रतिद्वंदियों की ऐक्टिव गोटियो पर भी अपना पूरा ध्यान रखे। साथ ही साथ आप अपनी उन गोटियों को भी बढ़ाते रहें जो अन्य प्रतिद्वन्द्वी की गोटियो से दूर है।  क्योंकि कई बार आपका ध्यान केवल एक ही गोटी पर होता है और आप बाकी गोटियों को भूल जाते हैं और आपके प्रतिद्वंदी आपकी बाकी बची गोटियो पर नजर बरकरार रखते है, और मौका मिलते ही वो उस गोटी को काट देते हैं।

ना भूले प्रतिद्वंदी की गोटी काटना :- दोस्तों Ludo खेलते वक्त आपका लक्ष्य केवल अपनी गोटी को घर मे घुसाना नहीं अपितु प्रतिद्वंदी की गोटी को भी काटना होना चाहिए। अपने प्रतिद्वन्द्वी की हर चाल पर नजर रखे और मौक़ा मिलते ही उनकी गोटी को काट कर आगे बढ़ते रहे।

रिस्क ना ले :- दोस्तों Ludo खेलते वक्त आप कोशिश करे कि आप रिस्क ना ले और विशेष रूप से ध्यान दे की आप उन गोटियों को आगे बढ़ाते वक्त रिस्क बिल्कुल ना लेने से बचें जो घर के अंदर प्रवेश करने वाली हैं। गेम शुरू करने से पहेले ही रणनीति बना ले कि बोर्ड पर हर जगह अपनी गोटियां बिखेर देंगे और फिर समझदारी के साथ उन्हें आगे बढ़ाते रहे। फिर इस दौरान उन ही गोटियों को बढ़ाएं जिसकी प्रतिद्वंद्वी द्वारा काटने की संभावना कम हो।

फ्री कॉइन :- ludo खेलते समय आपको Ludo king की तरफ से कुछ फ्री coins समय समय पर मिलते रहते हैं. आप उन फ्री coins को collect करे। इससे आपको यह लाभ होगा कि आप उन फ्री coins की सहायता से लंबे समय तक Ludo king खेल सकते है।

Ludo king फ्री गेम

दोस्तों आज के आर्टिकल को समाप्त करने से पहेले आपको एक बहुत जरूरी और महत्वपूर्ण बात बता दे कि Ludo king game online खेलना बिल्कुल मुफ्त है। जी हाँ दोस्तों आप अपने किसी भी एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर पर जा कर ludo king free me इनस्टॉल कर सकते है और साथ ही दूर बैठे अपने दोस्तों के साथ इस game को ऑनलाइन खेलने का मजा भी उठा सकते है और वो भी बिल्कुल फ्री।

Conclusion

दोस्तो इस आर्टिकल में हमने आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन लूडो किंग के बारे में जानकारिया दी है तथा इसके नियमो पर भी विशेष बात आपके साथ साझा करि है । आशा करती हु ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

ये भी पढ़े What is Bitcoin | How to buy Bitcoin | बिटकॉइन क्या है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: