fbpx
Lower, Upper and Proper

Lower, Upper and Proper function in excel in hindi

Table of Contents

Lower, Upper and Proper Formula

Lower, Upper and Proper Formula – Hello Friends स्वागत है आप सभी का हमारी website last-date.com पर इस Article में हम जानेंगे कि Excel में Lower, Upper and Proper functions क्या होते है और इनका Use कैसे करते है। तो चलिए शुरू करते है।

LOWER Function in Excel in hindi

Excel में LOWER Function…. टेक्स्ट के सभी characters को लोअर केस यानी कि स्माल लेटर में चेंज कर देता है।
Syntax-
=LOWER(text)
Argument-
Text- लोअर फंक्शन के इस argument में आपको वह टेक्स्ट लिखना होता है जिसे आप लोअर केस में Change करना चाहते है या फिर आप उस Cell का address दे सकते है जिसमे कोई टेक्स्ट पहले से लिखा गया है और जिसे आप लोअर केस में Chnage करना चाहते है।
Example-
लोअर फंक्शन का Use करने के लिए हमने Cell A1 में एक text “EXCEL COURSE” पहले से ही एंटर किया है। अब हम लोअर फंक्शन के द्वारा इसके सभी character को लोअर केस में Change करेंगे।

सबसे पहले Cell B1 में Formula “=LOWER(A1)” Type करे।

lower function in excel in hindi
Lower function in excel
यहाँ Formula =LOWER(A1) में A1 “EXCEL COURSE” का Cell address है।

अब enter key press करे।

enter key press करते ही आप देखेंगे कि Cell B1 में मिले output के सभी characters लोअर केस में Change हो चुके है।
lower function in excel in hindi
Lower function in excel

UPPER Function in Excel in Hindi

Excel में UPPER Formula किसी टेक्स्ट के सभी characters को कैपिटल लेटर में Change कर देता है। यह फंक्शन लोअर फंक्शन के opposite काम करता है।
अगर टेक्स्ट में कोई character पहले से ही कैपिटल लेटर में है तो यह उसमे कोई Changes नहीं करता है। UPPER Function सिर्फ उन्ही characters पर अप्लाई होता है जो पहले से लोअर केस में है।
Syntax
=UPPER(text)
 
Argument-
Text- Upper Function के इस argument में आपको वह टेक्स्ट लिखना होता है जिसे आप Upper case में Change करना चाहते है या फिर आप उस Cell का address दे सकते है जिसमे कोई टेक्स्ट पहले से लिखा गया है और जिसे आप Upper case में Chnage करना चाहते है।
Example-

Example  के लिए हमने यहाँ एक text “my name is reena” लिया है। जो कि Cell A1 में है।

अब हम Cell B1 में Formula “=UPPER(A1)” Type करेंगे।

अब enter करे।

Upper function in excel in hindi
Upper function in excel


enter करते ही आप देखेंगे कि टेक्स्ट “my name is reena” के सभी characters upper case यानि कैपिटल लेटर में चेंज हो जायेंगे।

upper function in excel hindi

अभी तक हमने सीखा कि Excel में Lower and Upper function का Use कैसे करते है। अब हम Proper function के बारे में जानेंगे

PROPER Function in Excel in Hindi

Excel PROPER Function… किसी टेक्स्ट के पहले लेटर को upper case को कैपिटल लेटर में Change कर देता है।
Syntax
=PROPER(text)

 Argument-

Text- Proper function के इस argument में आपको वह Text लिखना होता है जिसके पहले लेटर में आप Upper case में Change करना चाहते है या फिर आप उस Cell का address दे सकते है जिसमे पहले से कोई text है। तो आईये इसे Example के माध्यम समझते है।
Example-
Proper function का Use करने के लिए हमने Cell A1 में एक टेक्स्ट लिया है जैसा कि आप नीचे Image में देख सकते है।
अब Cell B1 में Formula “=PROPER(text)” Type करे।
Proper function in excel in hindi
Proper function in excel

Formula Type करने के बाद enter करे।

enter करने के बाद आप देख सकते है कि Cell B1 में जो आउटपुट हमे मिला है उसमें सभी टेक्स्ट के पहले letter upper case में Change हो गया है। नीचे Image में देखे।

Proper function in excel in hindi

तो इस तरह आप Excel में lower, Upper and Proper function का Use कर सकते है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह सभी फंक्शन समझ में आये होंगे।

इस Article से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment BOx में लिखे।

इसे भी पढ़े Max and Min Function in Excel in Hindi

1 thought on “Lower, Upper and Proper function in excel in hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: