Table of Contents
Logo in Tally Prime | Set Company Logo
Enable Company Logo In Tally Prime
Logo in Tally Prime – जब हम अपने ग्राहक को Tally से Bill Print करके देते है तब हमारे Bill में हम Company का लोगो (LOGO) भी Set कर सकते है। जिससे कस्टमर को Company की पहचान हमेशा याद रहे Logo Set करने के लिए हमारे पास Company का पहले से एक Logo मौजूद होना चहिये उसे ही हम एक बार Tally में Set कर के Save कर सकते है।
Bill में Logo कैसे लगाये?
Tally Prime में Company के अंदर पहले हमें Logo Set करना होगा इसके बाद हम कोई भी Report Print करेंगे तो उस पर अपने आप लोगो आएगा चाहे वह Bill हो या कोई Statement –
Tally Prime में Logo कैसे Set करें?
1.) सबसे पहले उस Company को Open करें जिस Company में आप Logo Set करना चाहते है।
2.) अब Keyboard पर Alt + P Press करे Print Configuration Option में जाकर Show Company Logo को YES करें।



3.) YES करने के बाद आपके सामने एक Window Open होगी यहाँ आप उस logo को Select करे, जिसे आप Bill में रखना चाहते है उसका Address Type करें जैसे वह E:\ Drive पर Save है तो यहाँ E:\ लिखे और फिर Logo का Name लिखे जैसे 1234.jpg.
( Note:- एक बात का विशेष ध्यान रखे कि Logo का Format JPG या BMP Format होना चाहिए साथ ही उसका Size भी 100 Pixel से ज्यादा नही होना चाहिए )
4.) अब आप Report Print करेंगे तो वहाँ Logo अपने आप आएगा एक बात ध्यान रहे Logo हर Report पर नही आएगा केवल उन्ही Report पर आएगा जो हमे किसी को देनी है जैसे Purchase Voucher Print में Logo नही आयेगा लेकिन Sales Bill Print में Logo आएगा क्योंकि Sales Bill ग्राहक को दिया जायेगा।



5.) Day book में जाकर हम Sales का एक कोई भी Bill Print करेंगे इसके लिए Sales के Bill को Open करके Keyboard पर Alt + P Press करे Print करने से पहले Priview देखने के लिए preview पर Click कर देख सकते है।