fbpx
len function

Len Function in Excel in Hindi

Table of Contents

Len Function

Len Function ()  के द्वारा किसी Cell में दिए गए text को लम्बाई को नापा जाता है। Len function… text के सभी characters को गिनकर उसके Length को मापता है।

Note- यह  characters के साथ -साथ उनके बीच में या  Starting या फिर Last में कोई space दिया गया है तो यह उसे भी गिनता है। 


इसके अलावा Len function…..Text के साथ दिए गए  स्पेशल characters, symbols and numbers को भी Count करता है। 
 
Syntax-
 
=Len(text)
 
Argument-
Text – जिस Text की लम्बाई निकालनी है उस text को हम यहाँ Define करते है। आप चाहे तो Text का Cell reference भी दे सकते है।

How to Use LEN Function in Excel in Hindi

माना कि हमने Cell A1 में कोई टेक्स्ट लिखा है जैसे कि – “Ritu Singh”….हमे Len function द्वारा इस टेक्स्ट की पूरी लम्बाई का पता करना है।

इसके लिए सबसे पहले Cell B1 को Select करे और Formula “=LEN(A1)” को Type करे। यहाँ “A1” …. “Ritu Singh” का Cell Address है नीचे Image में देखे –

len function in excel in hindi
लेन फंक्शन
अब एंटर key press करे। आप देखेंगे कि हमे इस टेक्स्ट की लम्बाई “10” आउटपुट के रूप मिलेगी।

आप नीचे Images में देख सकते है कि लेन फंक्शन ने टेक्स्ट में दिए गए characters के साथ साथ स्पेस को भी काउंट किया है। इस तरह पूरे टेक्स्ट की लम्बाई “10” हो जाती है।

len function in excel with example in hindi

Excel LEN Function for Numbers


यहाँ हमने एक दूसरा Data लिया है जिसमे हमने Cell A1 में numbers और Cell A2 में mix data का use किया गया है।

सबसे पहले Cell A1 में दिए गए Number की लम्बाई निकालेंगे।

Cell B1 में Formula “=LEN(A1)” Type करे। अब enter करे।

len function in excel with example in hindi
लेन फंक्शन
Enter करते ही Cell A1 में दिए हुए numbers की लम्बाई “6” Display होगी। इस प्रकार आप देख सकते है कि Len function के द्वारा हम टेक्स्ट के अलावा Numbers की लम्बाई को भी माप सकते है।

अब Cell A1  में लगाए गए Formula को “ctrl+c” short-cut key के द्वारा Copy करे और B2 cell में पेस्ट कर दे। पेस्ट करने के लिए short-cut key है “ctrl+v”.

len function in excel with example in hindi

जैसे ही आप इस Formula को B2 cell में पेस्ट करेंगे यह आपको “8” return करेगा जो कि A2 में दिए गए Data की लम्बाई है।

इस प्रकार हम Excel में लेन फंक्शन का Use करके टेक्स्ट या नंबर्स की लम्बाई को बड़ी ही आसानी से निकाल सकते है।

यह भी पढ़े COUNT, COUNTA And COUNTBLANK Functions in Excel in Hindi

यह भी पढ़े Photo to Video Maker

2 thoughts on “Len Function in Excel in Hindi”

  1. Pingback: LEFT Function in Excel | Definition, Formula Examples - Last-Date

  2. Pingback: Excel RIGHT Function with Examples - Last-Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: