Table of Contents
ISBLANK, Trim and EDATE Function in Hindi
ISBLANK Trim and EDATE – Excel में ISBLANK Function एक built-in-function है जिसे Excel Worksheet में Use करके यह पता किया जा सकता है कि Cell Blank (empty) है या नहीं।
How to use ISBLANK Function in Excel
Isblank Formula in excel |
open parenthesis “(” लगाने के बाद Cell A1 को Select करे और close parenthesis “)” लगाए।
Isblank Formula in excel |
Isblank Formula in excel |
Isblank Formula in excel |
ISBLANK Trim and EDATE
Trim Function in Excel in Hindi
Syntax–
Note- इस argument में टेक्स्ट लिखने के बजाय आप टेक्स्ट का Cell reference भी दे सकते है।
Trim Function with Text in Hindi
Trim Formula का Use text में कैसे करते है इसे समझने के लिए हमने Cell A1 में एक टेक्स्ट लिखा है जिसमे एक्स्ट्रा स्पेसेस दिए गए है।
अब हम Cell B1 में Formula “=TRIM(A1)” type करेंगे।
Formula Type करने के बाद enter key press करे।
enter करने के बाद आप देखेंगे कि Cell B1 में जो आउटपुट हमे मिला है उसमे टेक्स्ट के बीच केवल एक स्पेस है और बाकी सभी स्पेस रिमूव हो चुके है।
Formula Type करके enter करे।
Enter करते ही आप Cell A1 में दिए गए number और Cell B1 में मिले output में अंतर देख सकते है।
Excel में EDATE Function को Date /Time Function की category में रखा गया है। इस Function का Use, दिए गए Date से n month बाद या पहले की Date को निकालने के लिए किया जाता है। यह Function Date को एक serial नंबर के रूप में display करता है।
Syntax –
=EDATE(start_date,months)
Arguments –
start_date- start date में हम वह Date Define करते है जिस Date के पहले या बाद की Date को find करना है। मान लीजिये कि हमे “23-1-2020” से एक महीने बाद की Date निकालनी है तो यहाँ “23-1-2020” को हम start date की तरह लेंगे।
इस argument में start date को हमेशा Date के Format में ही enter करे। अगर यह Date Format में नहीं है तो EDATE Function error return करता है।
months- यह दूसरा Argument है जिसमे हम months को Number में Define करते है। यह Number बताता है कि हमे start date से कितने month बाद या पहले की Date चाहिए। यह एक positive Number भी हो सकता है और negative भी।
positive Number का Use हम future Date के लिए करते है जबकि negative Number Use past Date के लिए किया जाता है।
How to use EDATE Function in Excel in Hindi
EDATE Function के Use को समझने के लिए हमने Column A में कुछ dates लिए है जैसा कि आप नीचे Image में देख सकते है। Column B में number of months (महीनो की संख्या) दी गयी है। तो आइये देखते है कि EDATE Function का Use करके हम past और future Date कैसे निकालेंगे –
सबसे पहले हम Column C2 में Formula “=EDATE(A2,B2)” लगाएंगे।
यहाँ Formula =EDATE(A2,B2) के पहले Parameter start_date में हमने “10-05-2020” का Cell reference A2 है , उसे Define किया है।
दूसरे Parameter months में हमने number of months “3” का Cell reference B2 दिया है।
Formula लगाने के बाद जैसे हम enter करते है EDATE Function Cell A2 में दिए गए Date से 3 month बाद की Date return करता है जो कि एक Serial number के Format में है। अब Formula को बाकी Cell में Copy करे।
आप चाहे तो Serial number के Format को अपने अनुसार Change कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले Column C में Serial number को Select करे जिसका Format आप Changes करना चाहते है। अब shortcut key CTRL+1 दबाये।
आपके सामने format cell का dialog box Display होगा। यहाँ से date Option पर जाये और अपने अनुसार Date Formate को चुने।
यहाँ हमने “Long date” Format को Select किया है। नीचे Images में देखे –
Edate Function Example in Hindi
Payment date Calculate करने के लिए हम cell C2 में Format “=EDATE(A2,B2)” लगाएंगे।