fbpx
ISBLANK Trim and EDATE

ISBLANK Trim and EDATE function in Excel

Table of Contents

ISBLANK, Trim and EDATE Function in Hindi

ISBLANK Trim and EDATE – Excel में ISBLANK Function एक built-in-function है जिसे Excel Worksheet में Use करके यह पता किया जा सकता है कि Cell Blank (empty) है या नहीं।

अगर Cell Blank (empty) है तो यह TRUE Return करेगा और अगर Cell empty नहीं है यानी उसमे कोई Value है तो यह FALSE return करेगा।
Syntax of ISBLANK function-
=ISBLANK(value) 
Arguments-
Value- वह Value जिसे आप Check करना चाहते है कि यह blank है या नहीं ,उसे यहाँ Define करते है।

How to use ISBLANK Function in Excel 

ISBLANK Trim and EDATE
ISBLANK Function Use करने के लिए हमने Column A में एक Data लिया है। अब उस Cell को Select करे जहाँ ISBLANK Formula का Use करना चाहते है।
हमने इस example में यहाँ Cell B2 को Select किया है। अब “=ISBLANK” Formula Type करने के बाद open parenthesis “(” लगाए।
Excel ISBLANK function in hindi
Isblank Formula in excel


open parenthesis “(” लगाने के बाद Cell A1 को Select करे और close parenthesis “)” लगाए।

Excel ISBLANK function in hindi
Isblank Formula in excel
अब enter key Press करे।
Excel ISBLANK function in hindi
Isblank Formula in excel
अब Cell B2 के Right bottom Corner पर Cursor रखे। यहाँ आपको Plus का sign बनता हुआ दिखाई देगा।
यहाँ से नीचे की तरफ Drag करे। Drag करते ही B2 और B3 Cell में Result Display हो जायेगा।
Excel ISBLANK function in hindi
Isblank Formula in excel
आप देखेंगे कि जो Cell Blank वहाँ true और जो Cell Blank नहीं है वहां false Display हो रहा है।
इस तरह ISBLANK Function का Use करके हम Cell को Check कर सकते है कि Cell BLANK है या नहीं।

ISBLANK Trim and EDATE

Trim Function in Excel in Hindi

Excel में TRIM Function एक pre-defined function है जिसका यूज़ टेक्स्ट या characters के बीच के एक्स्ट्रा स्पेसेस को हटाने के लिए करते है।
TRIM Formual text या characters बीच में सिर्फ एक स्पेस रखता है और बाकी सभी स्पेसेस को रिमूव कर देता है।
आइये हम इसे Example के माध्यम से समझते है।

Syntax

 =TRIM(text)
Arguments-
Text- इस argument में हमे वह टेक्स्ट लिखना होता है जहाँ से हमे एक्स्ट्रा स्पेसेस को रिमूव करना है।

Note- इस argument में टेक्स्ट लिखने के बजाय आप टेक्स्ट का Cell reference भी दे सकते है।

Trim Function with Text in Hindi

Trim Formula का Use text में कैसे करते है इसे समझने के लिए हमने Cell A1 में एक टेक्स्ट लिखा है जिसमे एक्स्ट्रा स्पेसेस दिए गए है।

अब हम Cell B1 में Formula “=TRIM(A1)” type करेंगे।

trim function in excel in hindi

Formula Type करने के बाद enter key press करे।

enter करने के बाद आप देखेंगे कि Cell B1 में जो आउटपुट हमे मिला है उसमे टेक्स्ट के बीच केवल एक स्पेस है और बाकी सभी स्पेस रिमूव हो चुके है।

trim function in excel in hindi
Trim function को numbers और दूसरे प्रकार के data types पर भी apply कर सकते है। आइये इसे Example के द्वारा समझते है –
नीचे Image में आप देख सकते है कि Cell A1 में हमने एक numeric data लिखा है जिसमे 3 digits के बाद कई extra spaces दिए गए है।
अब हम Cell B1 में Formula =TRIM(A1) type करेंगे।
trim function in excel in hindi

Formula Type करके enter करे। 

Enter करते ही आप Cell A1 में दिए गए number और Cell B1 में मिले output में अंतर देख सकते है।

trim function in excel in hindi
इस तरह से आप Excel मे Trim Formula का Use करके extra spaces को हटा सकते है।

 

Excel में EDATE Function को Date /Time Function की category में रखा गया है। इस Function का Use, दिए गए Date से n month बाद या पहले की Date को निकालने के लिए किया जाता है। यह Function Date को एक serial नंबर के रूप में display करता है।

Syntax –

=EDATE(start_date,months)

Arguments –

start_date- start date में हम वह Date Define करते है जिस Date के पहले या बाद की Date को find करना है। मान लीजिये कि हमे “23-1-2020” से एक महीने बाद की Date निकालनी है तो यहाँ “23-1-2020” को हम start date की तरह लेंगे।

इस argument में start date को हमेशा Date के Format में ही enter करे। अगर यह Date Format में नहीं है तो EDATE Function error return करता है।

months- यह दूसरा Argument है जिसमे हम months को Number में Define करते है। यह Number बताता है कि हमे start date से कितने month बाद या पहले की Date चाहिए। यह एक positive Number भी हो सकता है और negative भी।

positive Number का Use हम future Date के लिए करते है जबकि negative Number Use past Date के लिए किया जाता है।

How to use EDATE Function in Excel in Hindi

EDATE Function के Use को समझने के लिए हमने Column A में कुछ dates लिए है जैसा कि आप नीचे Image में देख सकते है। Column B में number of months (महीनो की संख्या) दी गयी है। तो आइये देखते है कि EDATE Function का Use करके हम past और future Date कैसे निकालेंगे –

 

How to use Edate function in excel

 

सबसे पहले हम Column C2 में Formula “=EDATE(A2,B2)” लगाएंगे।

How to use Edate function in excel

 

यहाँ Formula =EDATE(A2,B2) के पहले Parameter start_date में हमने “10-05-2020” का Cell reference A2 है , उसे Define किया है।

दूसरे Parameter months में हमने number of months “3” का Cell reference B2 दिया है।

Formula लगाने के बाद जैसे हम enter करते है EDATE Function Cell A2 में दिए गए Date से 3 month बाद की Date return करता है जो कि एक Serial number के Format में है। अब Formula को बाकी Cell में Copy करे।

How to use Edate function in excel

आप चाहे तो Serial number के Format को अपने अनुसार Change कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले Column C में Serial number को Select करे जिसका Format आप Changes करना चाहते है। अब shortcut key CTRL+1 दबाये।

आपके सामने format cell का dialog box Display होगा। यहाँ से date Option पर जाये और अपने अनुसार Date Formate को चुने।

 

Format cell in excel

 

यहाँ हमने “Long date” Format को Select किया है। नीचे Images में देखे –

 

इस तरह हम Edate Function का Use करके future और past की Date और month को calculate कर सकते है।

Edate Function Example in Hindi

Edate Function का Use करके हम Excel में Due dates, Maturity dates , Expiry dates और Other financial calculations कर सकते है। Example के लिए हमने यहाँ एक Data लिया है जिसमे Invoice dates and months दिए गए है। Column C में हमे payment date और Column D में हमे remaining days को Calculate करना है।
Edate function example in hindi

Payment date Calculate करने के लिए हम cell C2 में Format “=EDATE(A2,B2)” लगाएंगे।

Edate function example in hindi
Formula =EDATE(A2,B2) हमे Invoice date से 2 month बाद की Date return करता है जो कि payment की last date है। अब Formula बाकी Cell में Copy करे जिससे हमे Payment Date मिल सके।
Edate function example in hindi
इसके बाद हम Remaining days Calculate करेंगे। इसके लिए हम Cell में Formula “=C2-A2” लगाए। यहाँ हमने Invoice date को Payment date से minus किया है।

Edate function example in hindi

 इसी तरह बाकी Cell में remaining days को Calculate करे –
Edate function example in hindi
मुझे उम्मीद है कि यह Article आपके लिए helpful होगा। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment करे।
धन्यवाद!
इसे भी पढ़े CODE And CHAR Function in Excel in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: