fbpx
input device kya hai

Input Device Kya Hai? परिभाषा और उदाहरण

Table of Contents

इस Post में आप जानेंगे Input Device Kya Hai? (What is Input Device in Hindi) उनके Name और Computer में Input Device का क्या कार्य है? आसान शब्दों में इनका परिचय दे तो ये वो Device होती है, जो User को Computer में Data Input करने की अनुमति देते है। ये Device Computer Hardware का ही Part होता है।

अक्सर इन्हें Input Peripherals भी कहा जाता है। एक बात जो जानने योग्य है वो ये कि बिना Input Device के User Computer को कोई भी Command नही दे पायेंगे। आगे आप Input Device के Example और उनके Use के बारे में जानेंगे लेकिन उससे पहले Input Device Kya Hota Hai? इसे अच्छे से समझते है।

Input Device Kya Hai – What is Input Device in Hindi?

Input Device वो होते है, जो User को Computer में Data या Command Enter करने की अनुमति देते है। इन्हें ऐसे भी परिभाषित किया जा सकता है “कोई भी Peripheral Device जो Computer को Data और Control Signal प्रदान करते है उन्हें Input Device कहा जाता है“।

Input Device को हम दो श्रेणियों में विभाजित करते है, जिसमे Manual input devices और Direct Input Device शामिल है –

Manual Input Devices: इनमें Data को Computer में Manual रूप से Enter किया जाता है। Example के लिये, अगर आपको Computer में Text, Number या कोई Character Type करना है, तो आपको अपनी उंगलियों से Keyboard में उन Keys को Press करना होगा तब जाकर Computer में वो शब्द दिखाई देगा। इस श्रेणी में शामिल है: Mouse, Joystick, Microphone, Digital Camera, Webcam और Touch Screen इत्यादि।

Direct Input Devices: इन Device द्वारा Data को सीधे Computer में Input किया जाता है। अर्थात Direct Input Device से Data को Computer में Enter करने के लिये बहुत अधिक बाहरी Help की आवश्यकता नही होती है। इसके Example है: Optical Scanner, Optical Mark Reader, Optical Character Reader, Biometric Scanner और Sensor इत्यादि।

Input Device का क्या कार्य है?

Input Units का मुख्य कार्य Data और Control Signals को Computer में Input कराना है। जिसके बाद Computer CPU के Help से उस Data को Process करता है और फिर हमे Output प्रदान करता है।

Input process output diagram

ये भी कह सकते है कि Input Devices Computer को दिए जाने वाले Instructions को Accept करने का काम करते है और आपको Computer के साथ Interact करने और उसे Control करने की अनुमति देते है।

Example के लिये जब भी आप Keyboard में कोई Key Press करते है या Mouse से Click करते है तो ये सब गतिविधि Computer के लिये एक Signal की तरह होते है, जो उसे विशेष Task जैसे – Software Open करना, Message Type करना और कई अन्य कार्य करने के आदेश देते है।

13 Examples of Input Device – Input Device के Example

कुछ महत्वपूर्ण Input Devices के नाम इस प्रकार है:-

  1. Keyboard
  2. Mouse
  3. Trackball
  4. Scanner
  5. Joy Stick
  6. Microphone
  7. Touch Screen
  8. Graphic tablet
  9. Digital Camera
  10. Webcam
  11. Biometric Scanner
  12. OMR Reader
  13. OCR Reader

Keyboard

QWERTY white color keyboard

Keyboard, Computer की प्राथमिक Input Device (Primary Input Device) है। आमतौर पर ये Plastic के Buttons से बना होता है जिसे ‘Keys’ कहते है। अधिकांश Keyboard में 80 से लेकर 110 Keys तक होती है। Keyboard में Keys कई Section में व्यवस्थित होती है जिनमें क्रमशः Typing Keys, Numeric Keys, Functions Keys, Control Keys और Navigation Keys शामिल होती है।

Keyboard का Use कर के User Documents लिख सकते है, Keystroke Shortcut का Use कर सकते है और कई तरह के Command Computer को दे सकते है। Keyboard Computer से USB या Bluetooth के माध्यम से Connect होता है और अधिकांश Keyboard QWERTY Layout का Use करते है। इस Keyboard के पहले छः अक्षर इसी के Name पर होते है।

अगर आप Keyboard की सभी Keys और उनके Use के बारे में Details से जानना चाहते है तो यह Post पढ़े – Keyboard Kya Hai? Keyboard के बारें में विस्तार से जानिए?

Mouse

Optical mouse

Mouse को Pointing Device कहा जाता है जो Computer की महत्वपूर्ण ‘Input Unit’ में से एक है। इसके Use से आप Computer की Monitor Screen पर Cursor या Pointer की Movement को Control कर सकते है। Example के लिये जैसे ही आप Mouse को Move करते है तो Screen पर दिख रहा Pointer भी उसी Direction में Move करता है।

Mouse का मुख्य कार्य Object पर Point करना, Click करना और उन्हें Screen पर इधर से उधर Drag करना होता है। इसके लिए Mouse में Two buttons (Left & Right) और इन दोनों के बीच मे एक Scrolling Wheel मौजूद होती है। Computer से Connect करने के आधार पर Mouse दो भागों में बांटा जाता है, जिनमे Wired और Wireless Mouse शामिल है। Computer Mouse के सभी Parts और उनके कार्यो को और बेहतर तरीके से समझने के लिए आप ये Post पढ़ सकते है – Mouse Kya Hai? Mouse के बारें में विस्तार से जानिए?

Trackball

Logitech wireless trackball

Trackball, Mouse के समान एक Pointing Device है परन्तु इसके Top पर एक Ball होती है जिसे उंगलियों की Help से घुमाकर Pointer की Movement को Control किया जाता है। अक्सर इनका Use Mouse के Option के तौर पर किया जाता है।

Trackball का Use करना बेहद आरामदायक होता है, क्योंकि Pointer को Control करने के लिये इसे Mouse की तरह इधर-उधर Move नही करना पड़ता। इसके अलावा इसे Use करने के लिये समतल सतह का होना जरूरी नही है।

Scanner

Black color Barcode Scanner

Scanner एक Input Device है, जो एक Image या text document को Capture करके उसे Digital file में Convert कर देता है। ये बिल्कुल एक Photocopy Machine की तरह कार्य करता है। Documents के इस Electronic Version को आप Computer में Open और Edit करने के साथ ही उसे Print भी कर सकते है।

Image को Digital file में Convert करने के लिये Scanner द्वारा Optical character recognition तकनीक का Use किया जाता है। Scanner कई प्रकार के होते है जिसमे से कुछ सामान्य प्रकार निम्नलिखित है।

  • Flatbed Scanners: ये एक Photocopier Machine के समान होता है, जिसमे Image को Scanner के flat surface पर रखकर Scan किया जाता है।
  • Handheld Scanner: इससे Scanning करने के लिये इसे हाथ से पड़कर Image के ऊपर ले जाया जाता है। Barcode Scanner इसका अच्छा Example है।
  • Sheet-fed Scanner: यह Image को Rollers के माध्यम से Read करता है। जैसे ही Paper Roller से पास होता है, Scanner Image को Read करता है और एक समतल Sheet में Print कर देता है।

Joy Stick

Joystick

Mouse की तरह Joystick का कार्य भी Computer Screen पर Cursor की Movement को Control करना है। इसका मुख्य Use Computer Video Games जैसे – Flight simulator इत्यादि खेलने के लिये किया जाता है। इसमें एक Stick लगी होती है, जिसे हाथ से पढ़कर आप जिस Direction में Move करेंगे Cursor उसी Direction में Move करने लगेगा। Joystick में Control के लिये कई Buttons भी दिए जाते है, जिन्हें Triggers कहते है।

Microphone

Microphone

Microphone एक महत्वपूर्ण Input Device है, जिसके Use से Sound को Computer में Input किया जाता है। Example के लिये जब आप Voice Recorder का Use करते है, तो Laptop का Microphone उस Sound को Detect करता है और एक Electronic Signal Laptop में Transmit किया जाता है।

जिसके बाद Analogue-to-digital Converter (ADC) उस Analog data को Digital data में Convert कर देता है ताकि उस Recording को Laptop में Store किया जा सके। Microphones का Use कई कामों के लिये किया जाता है जैसे – Voice call, Voice over, Video conferencing और Speech recognition इत्यादि।

Touch Screen

touchscreen ipad

Touchscreen एक Electronic Visual Display है, जो Users को अपनी उंगलियों या Stylus के Use से Computer के साथ Interact करने की अनुमति देता है। आमतौर पर Smartphones, Tablets और ATM Machines में आपको Touch Screen दिखाई देती है। जो Device Touchscreen का Use करती है, उनमें आपको Instructions Input करने के लिये Keyboard या Mouse की जरुरत नही होती है, बल्कि Input को उंगलियों की Help से Feed किया जाता है।

Graphic Tablet

Graphic tablet

Graphic Tablet (Digitizer या Drawing tablet के Name से भी जाना जाता है) एक प्रकार की Input Device है, जिनका Use हाथ से बनाये गए Sketches को Digital images में Convert करने के लिये किया जाता है। इनका Design Tablet के समान होता है।

इसकी Screen पर Stylus (एक प्रकार की Pointing Device) की Help से Sketches को draw किया जाता है। Graphic tablet का Use वे लोग करते है, जो Artwork के क्षेत्र में हो या Drawing में रुचि रखते हो।

Digital Camera

digital camera

Digital Camera एक Input Device है, जो Pictures को Digital रूप में Capture करता है और उन्हें अपने भीतर मौजूद Memory में Store करता है। जिसके बाद इसे USB Cable के माध्यम से Computer से Connect करके इसमे मौजूद Picture या Video को Computer में Transfer किया जा सकता है।

एक Traditional film camera के मुकाबले Digital camera कई अधिक Picture Capture कर सकता है। इसके द्वारा CCD sensor (Charged Coupled Device) का Use किया जाता है Picture या Video को Record करने के लिये।

Webcam

Webcam

वो Camera जो Computer से सीधे Connected होता है, उसे Webcam या ‘Web Camera’ कहा जाता है। Example के लिये कई Laptop और Computer Monitor में In-Built Webcam आते है जो अक्सर Screen के Center में स्थित होते है। इसके अलावा कई Security cameras भी इसके अच्छे Example है।

हालांकि ये Digital Camera के समान ही Image और Video को Capture करते है। लेकिन इनके पास खुद की Memory नही होती बल्कि Picture को सीधे Computer में Send किया जाता है, जहां उसे Store, Open और Edit किया जा सकता है। Webcams का Use मुख्य रूप से Video-conferencing meeting आयोजित करने और Online Video Calling करने के लिये किया जाता है।

Biometric Devices

Fingerprint scanner

Biometric Device ऐसी Device है, जो किसी व्यक्ति की पहचान करने के लिये उसके Biometric data का Use करती है। Example के लिये Face scanner, Fingerprint scanner, Voice scanner और Retinal scanner Etc. ये सभी Biometric Device है।

OMR Reader

OMR sheet

Optical Mark Recognition (OMR) एक विशेष प्रकार की Scanner Machine है, जिसका कार्य एक Sheet पर Pencil या Pen से बनाये गए Mark की पहचान करना होता है। इनका Use मुख्य रूप से Multiple Choice Questions वाली परीक्षाओं की उत्तर-पुस्तिका को जाँचने के लिये किया जाता है।

OCR Reader

Optical Character Recognition (OCR) एक लोकप्रिय Input Device है, जिसका कार्य Paper या Documents में लिखे या Printed Text को Scan करके उनकी पहचान करना है। OCR Reader, Documents या Image में मौजूद Text को पहचान कर उन्हें Machine Readable Code में Convert करता है जिसे फिर System की Memory में Store किया जाता है। इनका Use Office या Library में Documents या Books की Digital File बनाने के लिये किया जाता है।

संक्षेप में

तो इस Post Input Device Kya Hai? (What is Input Device in Hindi) में आपने Computer की विभिन्न Input Device के बारे में जाना। उम्मीद है, Input Device Kya Hai? को पढ़ने के बाद आपको इस विषय के बारे में अच्छी जानकारी हो गयी होगी।

 

इसे भी पढ़े Hard Disk Kya Hai? | Hard Disk in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: