Table of Contents
Income Tax Raid : UP के इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर इनकम टैक्स का छापा (Income Tax Raid on Piyush Jain) पड़ा है। बताया जा रहा है कि अब तक करीब 177 crore rupees की बरामदगी हो चुकी है। Income tax department को नोटों के बंडलों की भरी अलमारी भी मिलने की खबर है। इतना ही नहीं, उनके घर में एक तहखाने की खबरें भी आ रही हैं और मुमकिन है कि recovery की ये रकम और बढ़ सकती है। Piyush Jain पर Income Tax ने जो छापा मारा है, उसे UP Election से भी जोड़ा जा रहा है और कहा जा रहा है कि Piyush Jain सपा के Akhilesh Yadav के करीबी हैं। खैर, हकीकत जो भी हो, लेकिन आप के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर इनकम टैक्स रेड होती क्या है (What is Income Tax Raid), Raid कब, क्यों (why income tax raid happen) और कैसे पड़ती है? (how income tax raid happen) जिस पर पड़ती है वह क्या कर सकता है? (your rights while it raid) तो आइए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में सब कुछ।
क्या होती है इनकम टैक्स रेड?

कब और क्यों पड़ती है इनकम टैक्स रेड?
कैसे पड़ता है इनकम टैक्स का छापा?
Income tax department की कोशिश होती है कि छापा ऐसे समय पर मारा जाए जब Person को उसका जरा सा भी अंदाजा ना हो, ताकि उसे कुछ करने का मौका भी ना मिल सके। अधिकतर Raid Early Morning या फिर late night मारी जाती हैं, जिससे जल्दी से आरोपी के घर में पहुँच सके और बिना time देते हुए उसे दबोच लिया जाए। छापा मारने वाली team के पास घर की तलाशी के लिए warrant भी होता है। जब Raid मारी जाती है तो Income tax departments के साथ Police Force और कभी-कभी तो Paramilitary forces भी मौजूद होते है, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना ना हो। Raid 2 से 3 दिनों तक भी चल सकती है और इस दौरान घर या office में मौजूद लोग बिना Income tax Team की इजाजत के बाहर नहीं जा सकते। Income tax अधिकारी Raid मारते जाते हैं और बहुत सी चीजें अपने कब्जे में लेते रहते हैं।
चाहते हुए भी क्या जब्त नहीं कर सकते हैं अधिकारी?
छापा पड़ने पर क्या हैं अधिकार?
क्या होता है Income Tax Survey?
Income Tax Survey इनकम टैक्स एक्ट की धारा 133ए के तहत आता है। यह सिर्फ Business की जगह पर ही हो सकता है। इसे किसी के घर में तह तक नहीं किया जा सकता है, जब तक Company के Documents घर में ना रखे गए हों। इतना ही नहीं, Income Tax Survey सिर्फ Business working days में ही हो सकता है। साथ ही इसके तहत कोई भी Officer किसी भी तरह की जब्ती नहीं कर सकता है। साथ ही इसमें ना तो किसी police की मदद ली जा सकती है, ना ही इसमें किसी के personal चीजों की खोजबीन की जा सकती है।
यह भी पढ़े Cryptocurrency : आज सस्ती करेंसी हुईं और सस्ती, जानिए खरीदारी का मौका
Pingback: ITR Kya Hota Hai? – आईटीआर से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में। - Last-Date