fbpx
Image Menu of Photoshop

Image Menu of Photoshop

Table of Contents

Photoshop में Image में सुधार करने से Related कार्य करने के लिए Image Menu का Use किया जाता हैं Image Menu के द्वारा Image में कई कार्य आसानी से किये जा सकते हैं जैसे Image का Color Change करना, Image के आकार को Change करना, Brightness कम या ज्यादा करना, Color Balance Set करना आदि।

On Screen Image का Size बदलना

Photoshop में एक ही बार में पूरी Image के लिए Computer Monitor पर Image का आकार Change किया जा सकता हैं।

  • सबसे पहले Menu Bar में Image Menu पर Click करे।
  • इसके बाद Image Size पर Click करें, Image Size पर Click करते ही आपके सामने image size dialog box open हो जायेगा।

  • Dimension बदलने के लिए width, height टाइप करे|
  • यह याद रखे की Resample image Option को चालू रखा जाये।
  • इसके बाद ok पर Click करें।
  • ऐसा करने पर Photoshop Image को resize कर देगा।

नोट – एक छोटी Image के बजाय एक बड़ी Image के साथ काम करें छोटी Image को बड़ा करने पर Image की Digestibility खत्म हो जाती हैं।

Image Menu of Photoshop

Image का Canvas Size बदलना

Image के Canvas Option का Use Image के वर्गाकार आकार को Change करने के लिए Use किया जाता हैं इससे Image का Size Change हो जाता हैं

  • सबसे पहले Menu Bar में Image Menu पर Click करें।
  • इसके बाद canvas size को Select करे
  • canvas size पर Click करते ही आपके सामने canvas size dialog box open हो जायेगा।

  • नए Dialog Box में Dimension Set करें।
  • इसके बाद Anchor Point में Anchor Select करें।
  • Ok पर Click करें।
  • Photoshop Image के Canvas Size को Change कर देगा (Canvas Image के दोनों Side को परिवर्तित कर देगा जो Select किये गए Anchor Point पर आधारित होगा)

Color Variations Set करना

Photoshop Image Color Adjust करने के लिए एक Variation Command देता हैं जिसके द्वारा Image को कई Colors में देख सकते हैं।

  • Color variation के लिए Menu Bar में Image Menu पर Click करें।
  • यहाँ आपको adjustment Option दिखाई देगा जिसे Select करें।
  • इसके बाद Color Variations Option को Select करें।

  • Variation Window में अलग अलग टोन्स दिए गए हैं इच्छानुसार टोन Radio Button पर Click करें।
  • कम Adjustment करने के लिए Slider को Left तथा ज्यादा Adjustment के लिए Right खिसकाए।
  • Image में Color डालने के लिए Variation की अन्य Image के more color पर Click करें।
  • Current Pick Thumbnail में वर्तमान Color परिणाम नजर आएगा।
  • Image की Brightness को बढ़ाने के लिए Lighter Option का Use करें तथा Brightness को कम करने के लिए Docker पर Click करें।
  • Ok पर Click करें।

Color Balance Set करना

Photoshop में Color Balance Image की मात्रा को निर्धारित करने के काम आता है।

  • Menu Bar में Image पर Click करे।
  • Adjustment पर Click करे।
  • Color Balance पर Click करे।
  • Color Balance पर Click करते ही आपके सामने Color Balance dialog box open हो जायेगा।

  • Color Balance Dialog Box से Color भरने के लिए tone Radio Button पर Click करें।
  • Color Adjust करने के लिए Slider को Drag करे या Color Level में .100 से 100 तक Number डाले।
  • OK पर Click करे।

Brightness और Contrast Set करना

Photoshop में Brightness और Contrast का Option Image के Looks को बढाता है।

  • Menu Bar में Image पर Click करे।
  • Adjustment पर Click करे।
  • Brightness या Contrast पर Click करने पर एक Dialog Box Screen पर आ जायगा।

  • Image को Brightness देने के लिए Brightness Slider को Right Drag या Left में Drag कर Darkness दे।
  • Contrast बढाने के लिए Contrast Slider को Right Drag करे या Left Drag करें।
  • OK पर Click करे।

 

इसे भी पढ़े Photoshop Tools (फोटोशॉप के टूल्स )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: