Table of Contents
Corel Draw में Image Trace क्या है ?
Corel Draw में Image Trace एक Main Tool है जिस से आप कोई भी Image को Vector Drawing बना सकते है। CorelDRAW आपको Bitmap Image को पूरी तरह से संपादन योग्य और scalable Vector graphics में Change करने के लिए Trace करने देता है। आप Artwork , Photo, Scan किए गए Sketch या Logo को Trace कर सकते हैं। और फिर उन्हें आसानी से अपने Design में एकीकृत कर सकते हैं।
Raster या Bitmap Image की परिभाषा क्या है?
Vector Image की परिभाषा क्या है?
Tracing Bitmaps (Corel Draw में Image Trace)
PowerTRACE
PowerTRACE Control (Corel Draw में Image Trace)
Quick Trace
Centerline trace
2. Click Bitmap.
3. Click Centerline trace.
इसमें दो Option है, इनमे से आप कोई भी एक Option को Select कर सकते है:
a) Technical Illustration: पतली, फीकी Line के साथ Black And White Illustration को Trace करने के लिए।
b) Line Drawing : मोटी, प्रमुख Line के साथ Black And White sketch को Trace करने के लिए।
यदि आवश्यक हो, तो Power TRACE Dialog Box के Control का Use करके Trace परिणामों को Adjust करें और फिर OK में Click करे।
Outline Trace
Outline Trace करने की विधि Curved Object को Trace करने के लिए Use होता है, इस Curved Object में Outline या Pen Stroke ना हो तब यह Tracing विधि को हम Use में लाते है इसमें Logo, Clipart, Photo Images को Trace करने के लिए उपयुक्त होता है। Outline Trace पद्धति को “fill” या “contour tracing” के रूप में भी जाना जाता है। Outline Trace करने के लिए :
1. Select a bitmap
2. Click Bitmap
3. Click Outline Trace
इसमें Preset Style के 6 Option है, आपके Image के अनुसार इनमे से आप कोई भी एक Option को Select करे:
a) Line Art: आपको Black And White Illustration और Sketch को Trace करने की सुविधा देता है।
b) Logo : आप एक Logo को Trace कर सकते है जिसमे Color कम Use हुआ हो और ज्यादा Details और Effect न हो।
c) Detailed Logo : आप एक Fine Details वाला लोगो को Trace कर सकते है जिसमे ज्यादा Color और Effect भी हो।
d) Clipart :आपको Ready-To-Use Clipart Graphics को Trace करने देता है।
e) Low quality image :आपको उन Photo को Trace करने देता है जिनमें Fine Details की कमी है, यह निम्न Quality की Image होती है।
f ) High quality image : यहाँ आपके Fine Details और High Resolution वाला Photo को Trace करने देता है।
Corel Draw में Image Trace की इस Tutorial में हमने जाना की एक Image को कैसे Trace किया जाता है। अब आपके मन में यह सवाल जरूर आएगा की Corel Draw में Image Trace हम क्यों करे? इसका जवाब जब हम किसी Client का काम करते है और उनके Logo का File नहीं है बस एक Low Quality Image है तो हमे ऐसे Situation में Bitmap Image File को Vector File में Convert करना पड़ता है और उसे हम फिर से Modify या Edit करते है।
Conclusion
Corel Draw के इस Tutorial में आपने जाना की Corel Draw में Image को Trace कर के कैसे Use किया जाता है? जब तक आप इसे अपने Computer पर Practice करना होगा जिस से आपको यह Tool सिखने में आसानी हो। यह Article कैसा लगा हमे जरूर Comment कर के बताये।
इसे भी पढ़े Corel Draw Window Menu | COREL DRAW KEYBOARD SHORT CUT