Table of Contents
How to Find lost phone location In Hindi – हमारा Mobile हमारी Life का खास हिस्सा है। यह हमारे contacts, बहुत सारे Notes and Documents को एक साथ रखने का जरिया है। इसके साथ ही online money transection के जमाने में यह हमारा wallet तक बन गया है जिसमें हमारे credentials तक save रहते हैं। इसके बिना एक दिन भी रहना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यह सोच कर डर जाते है कि कहीं अगर हमारा फोन खो जाए तो हमें कितना नुकसान हो सकता है। हमारे Bank Details किसी दूसरे person के हाथ लग सकती है।
हमारे important photograph जो हमने अपने चाहने वालो के साथ click किए हैं। उस नुकसान की भरपाई तो करना ही मुश्किल है। इसलिए अपने phone को सिर्फ एक device समझने की गलती न करें और उसमें पहले से ही ऐसी setting करके रखें कि अगर वह खो भी जाए तो उसे दोबारा खोजा जा सके। smart phone device के लिए ऐसे बहुत सारे App आते हैं जो आपके device की location बताते हैं लेकिन उस पर बात करने से पहले यह जान ले कि अपने smart phone को सुरक्षित कैसे use किया जाता है?
कैसे करे अपने phone के data को सुरक्षित? (How to protect our phone data)
- आप अपने phone को use करने से पहले आप setting में जाकर security feature पर click करें और password set करें। यह password pattern हो तो अच्छा है लेकिन pattern set करने से पहले यह ध्यान रखें की वह easy न हो और आसानी से decode न किया जा सके।
- हमारी सलाह है कि google drive या dropbox जैसे cloud सेवाओं का इस्तेमाल करें। एक तो यह hacking से safe है और दूसरे इनके साथ google और yahoo का name जुड़ा हुआ है जो इन्हें ज्यादा विश्वसनीय बनाती है।
- अपने photos के backup के लिए google photos या Picasa app का use किया जा सकता है जिससे आपके device का space भी बचेगा और phone खो जाने की स्थिति में आपके photos और memories भी safe रहेगी।
- इन setting को करने के बाद आप काफी हद तक अपना phone खो जाने के बाद भी safe स्थिति में रहेंगे। अब आगे बात करेंगे कि अपने खोए हुए phone की location को कैसे पता किया जा सकता है जिससे आप आसानी से उसे वापस पा सके।
कैसे search करे खोए हुए phone की location(How to find the location of lost phone by google with number)
- यादि आपका android phone खो गया है और आप उसकी last location देखना चाहते हैं तो google का android device manager इसमें आपकी help कर सकता है लेकिन इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
- इसके लिए सबसे पहली शर्त यह है कि आपने अपने device को अपने google account से login कर रखा हो। साथ ही आपका device internet से connected हो और वह android device manager को आपके device को search करने के लिए enable हो।
- वैसे android phone में by default यह feature on होता है और इसे off करने पर ही यह काम करना बंद करता है। साथ ही android device manager में data erase करने का भी option होता है ताकि कोई उस phone के data का गलत use न कर सकें।
- यह feature by default on होता है और इसे phone setting में जाकर off करना होता है। google device manager को खुद google ने design किया और यह phone के operating system का हिस्सा होता है इसलिए इसे एक App की तरह अलग से download भी नहीं करना होता है।
- हाल ही में google ने इस manager के साथ एक और feature जोड़ दिया है कि आप अपने laptop में account login के बाद search page पर जाकर where is my phone keyword type करके अपने phone की location जान सकते हैं और कहीं यह location आपके आस—पास की हुई तो phone के पास पहुंच कर आप ring option पर click करके अपने phone पर call करके उसकी सही location search कर सकते हैं।
- यह तो बात हुई जब आपका phone खो गया है और आपके पास laptop available है लेकिन यह जरूरी नहीं है। google device manager ने इसके लिए भी रास्ता निकाल रखा है।
- आप दूसरे person के mobile में भी login करके अपने phone की location जान सकते हैं।
अगर काम न करे Last phone location (Find lost phone by android app)
- अगर आपके device को किसी smart चोर ने चुराया है तो वह आपके login से बाहर निकल जाएगा और इस तरह google का android device manager किसी काम का नहीं रहेगा, तो आप सोच रहे है कि किस प्रकार से last location का पता लगाया जाए।
- इसका एक indirect तरीका है, dropbox का camera upload feature.
- इसके साथ benefits है कि यह google के login की जगह yahoo का login मांगता है और google के account के logout होने के बाद भी आपका dropbox आपके phone के storage से fetch में रहता है।
- Dropbox का Camera upload feature, mobile device से click की जाने वाली photo को dropbox में upload कर देता है, ऐसे में चोर जब भी अपनी photo mobile से लेगा, वह आपके dropbox में आ जाएगी और आपकी last location के साथ ही चोर का चेहरा भी दिखाई दे जाएगा। जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने mobile तक पहुंच जाएंगे।
IMEI number से कैसे search करे अपना खोया हुआ mobile (Find lost phone by IMEI Number)
- अगर आपका mobile खो गया है और उसे आप search करना चाहते हैं तो आपके phone का IMEI number इसमें आपकी help कर सकता है।
- Mobile खो जाने के बाद उसका IMEI number search करने का सबसे सरल तरीका है कि आप अपने mobile के packaging box को संभाल कर रखें क्योंकि उस पर आपके mobile के IMEI number लिखा होता है और dual sim mobile में इसके लिए दो IMEI number दिए गए होते हैं।
- दरअसल mobile operators, phone के इसी IMEI number का उपयोग tower और mobile के बीच connection के दौरान use करते हैं।
- ऐसे में वे mobile की स्थिति को 100 meter से 1 kilometer की दूरी तक में जान सकते हैं। इस प्रक्रिया को cell tower triangulation कहते हैं।
- लेकिन IMEI number से phone location को search का अधिकार सिर्फIndian security agencies को ही है आपकी phone सेवा प्रदाता company आपके लिए यह सेवा नहीं दे सकती। ऐसे में phone खो जाने की स्थिति में आपको police में report दर्ज करवानी होगी और police की help से ही आपको अपने phone की location पता चलेगी।
- वैसे भी आजकल आने वाले smartphones में IMEI number change किया जा सकता है इसलिए यह phone खोजने का 100 प्रतिशत काम का तरीका नहीं है।
आपका phone कोई आम device नहीं है, यह अपने सुविधाजनक feature की वजह से आपकी जिंदगी में कई महत्वपूर्ण रोल निभाता है, ऐसे में जरूरी यह है कि आप इस device को सावधानी से use करें और इसकी safety के सभी आवश्यक features का use करें और time—time पर उन्हें update करते रहें और password change करते रहें। यह न सिर्फ आपकी life को आसान बनाएगा बल्कि अक्सर सुनाई देने वाले online Froud से भी आपकी रक्षा करेगा।
Conclusion
दोस्तों हमने आपको आज के इस आर्टिकल में बताया की आप अपने खोय हुए फ़ोन की location कैसे search कर सकते है और पा सकते है अपने फ़ोन को वापिस । आशा करते है की आपके लिए हमारी यह जानकारी उपयोगी साबित होगी और अब आप अपना फ़ोन खो जाने पर उसे आसानी से ढूँढ पायगे । आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद ।
Pingback: How to create Gmail account | Gmail account kaise banaye step by step in Hindi
Pingback: Cryptocurrency Crypto Coin | 2022 में ये 10 Cryptocurrency करा सकती हैं भारी मुनाफा, आपके पास हैं क्या - Last-Date
Pingback: Cryptocurrency Crypto Coin | 2022 में ये 10 Cryptocurrency करा सकती हैं भारी मुनाफा, आपके पास हैं क्या – My Blog