Table of Contents
How to Create Godown / Location in Tally Prime
टैली प्राइम में (location / Godown) लोकेशन या गोदाम क्या है ?
How to Create Godown – Location or Godown वह जगह जहाँ Stock को रखा जाता है। अर्थात् यदि Stock दुकान या शॉप पर ही रखा होता है। तो वह भी एक Godown है इसके आलावा यदि Stock किसी दूसरी जगह रखा होता है तो वह भी एक Location या Godown कहलायेगा।
आसान शब्दों में खरीदा गया Stock जहाँ रखा जाता है। उसे Godown या Location कहते है किसी Business में एक से अधिक Godown हो सकते है।
Tally Prime me Godown or Location Kaise Banaye ?
यदि हमारे Business में एक से अधिक Godown है तो हमें godown बनाने पड़ेंगे चलिए देखते है Tally में Godown कैसे बनायेंगे।
1.) सबसे पहले Company Open कर लें।
2.) अब क्रिएट (Create) Option को Select करें।
3.) लोकेशन (Location) या गोदाम (Godown) पर Click करें।
4.) अब एक Name दे अपने Godown का जैसे A.B. Road Godown and Save कर लें।
इसी प्रकार other Godown यदि है तो उनके Address के हिसाब से Name दे देंगे Godown का Name उसका Address से जाना जाता है।
Tally में Godown के साथ Entry कैसे करें ?
सबसे पहले वाउचर (Voucher) में जाएँ।
अब जैसे आप Purchases And Sales के Voucher Entry करते है उसी प्रकार आप Entry करें लेकिन जब आप Entry करेंगे तो Entry करते समय एक Column बढ़ जायेगा। जिसमे हमसे Godown or Location का नाम पूछा जायेगा बस हमे वही Name type करना है। जिस Godown में हम Stock रखना चाहते है या फिर जिस Godown से stock Sale करना चाहते है वह Name Type कर दें।
Tally में Godown में रखे Stock को कैसे Check करें ?
1.) सबसे पहले Display Option में जाएँ।
2.) फिर Inventory Books में जाये।
3.) Godown या Location को Select कर Check कर लें।
इसे भी पढ़े Receipt Note in Tally | What is GRN in Tally
इसे भी पढ़े गंगूबाई मूवी
Pingback: STOCK JOURNAL VOUCHER | STOCK TRANSFER IN TALLY IN HINDI - Last-Date
Pingback: Physical Stock Voucher In Tally Prime | HINID NOTES TALLY PRIME - Last-Date
Pingback: What is Budget | How to Create Budget in Tally in Hindi (टैली में बजट कैसे बनाये) - Last-Date