Table of Contents
Gmail में अपना account कैसे बनाएं | How to make (create) Email/Gmail account or Gmail ID kaise Banaye in hindi
How to create Gmail account
आज कल के समय में internet का इस्तेमाल लगभग सभी तरह के कार्यों के लिए किया जाता है कई ऐसी website हैं, जिसमे आप अपना मन चाहा काम कर सकते हैं। किन्तु इन सब कार्यों को करने के लिए अक्सर ये websites आपसे आपका email मांगते हैं। आप अगर किसी office में भी कार्यं कर रहे हैं तो आपको आपका email देना होता है, ताकि लोग आवश्यक official data आपसे email पर भेज सकें। अतः आज कल के समय में email होना बहुत अधिक ज़रूरी है। अधिकतर लोग email के लिए अक्सर gmail का प्रयोग करते हैं। gmail एक बहुत ही विश्वसनीय email website हैं। email बनाने की सभी आवश्यक जानकारियां यहाँ पर दी गयी हैं। आप इन का इस्तेमाल करके gmail account बना सकते हैं।
Gmail पर Account बनाने का सरल तरीका ( How to make Gmail account in Hindi)
- gmail बनाने के लिए सबसे पहले आपको gmail की website www.gmail.com पर visit करना होता है, या फिर google.com अथवा google search करके इसकी website पर जा सकते हैं।
- gmail की website के page पर आपको sign in का option मिलेगा। इसी option के साथ ‘create an account’ का भी option होता है। दोस्तों अगर आपके पास अभी जीमेल अकाउंट नहीं है, इसलिए आपको ‘create an account’ के option पर click करना है।
- आपके द्वारा ‘create an account’ का option select करने पर आपके सामने एक और web page open होकर सामने आयेगा। इस page पर आपको new account के लिए first name, last name, सबसे अलग email ID, date of birth, phone number आदि भरना पड़ेगा।
- यदि आपके द्वारा चुनी हुयी email ID unique नहीं हुआ तो आपको ID Change करनी पड़ती है। Gmail आपको आपके द्वारा दिए गये email का option देता है। जिसमे से एक आप अपने email ID के रूप में select कर सकते हैं।
- दरअसल ऐसा तब होता है, जब कोई person पहले से ही आपके द्वारा डाला गया email use कर रहा हो। एक बार email ID select हो जाने के बाद आपको password select करना पड़ता है।
- Email किसी भी user की बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी होती है। यदि किसी user का email चुरा लिया जाता, तो उसके email की सहायता से किसी भी गलती का पूरा इल्ज़ाम user पर ही आता है। इसलिए Email की ID select बहुत ही ध्यान पूर्वक से करना चाहिए।
- आप को अपने Email के लिए एक अच्छे और safe password की जरुरत होती है। google आपको इस मामले में भी help करता है। आपको 8 alphabets या numbers की सहायता से password बनाना होता है, जिसमे आप special characters का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आपको अपना password set कर लेने के बाद अपने account को verify कराने की जरुरत होती है। verification के लिए google आपके द्वारा दिए गये mobile number का प्रयोग करता है। यहाँ पर आपको आपके phone number पर एक message की help से एक code का मिलता है, जिसे page के एक option में देने की जरुरत होती है। इसे one time password कहा जाता हैं।
- इसके बाद आपको Email के term and condition मानने की आवश्यकता होती है। आपको सभी option ध्यान से भर लेने के बाद यह option form के सबसे नीचे मिलता है। आप बिना इस पर click किए Gmail account नहीं बना सकेंगे। इसलिए आपको इस पर click करना जरुरी है।
- Gmail mail dashboard: gmail mail dashboard में आप अपने inbox की background profile photo आदि आसानी से लगा या बदल सकते है। आप इस कार्य को बड़ी आसानी के साथ कर सकते हैं।
- Profile photo कैसे set करें : profile photo लगाने के लिए आपको inbox के right hand की तरफ दिए गये profile icon में जाना पड़ता है। यहाँ पर आपको ‘change’ लिखा option मिलेगा। आप इस option को select करके अपने system से पसंदीदा photo अपने profile में लगा सकते हैं। एक बार आप अपने द्वारा upload किये गये profile से संतुष्ट हो गए तो ‘set up profile picture’ का उपयोग करके आपका profile picture लगाने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- Themes कैसे change करें: Gmail theme change करने के लिए आपको setting के option में जाने की जरुरत होती है। इस option में आपको ‘theme’ का option प्राप्त होता है। इसका use करके आप सरल तरीके से theme भी बदल सकते हैं। इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ Gmail account बना सकतें हैं।
- Smartphone की help से Gmail: आप अपने smart phone की सहायता से भी gmail बना सकते हैं। इसके लिए भी सभी तरीके computer वाले ही हैं। लेकिन आपको phone में gmail का home page न मिलकर केवल ‘create an account’ का option प्राप्त होता है। आप इस option को select करके account बनाने की अगले सभी तरीको को, जिसका जिक्र ऊपर किया गया है, repeat कर सकते हैं।
सावधानियां (Precaution) :
Gmail एक बहुत ही जरुरी चीज है। इसलिए आपको आपके password setting का बहुत ही ध्यान रखना पड़ता है। आप को एक ऐसे password को select करना होता है, जिसका अंदाजा कोई भी और न लगा सके। इसके साथ ही अपने gmail का password किसी और के साथ कभी भी share नहीं करना चाहिए।
Read Also What Is Interview
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Step by Step बताया की आप अपना Gmail पर Account कैसे बना सकते है । हमने अपनी पूरी कोशिश करि है की बड़े ही आसान शब्दों में हम आप को Gmail से जुडी सभी जानकारिया दे सके । आशा करती हूँ हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और अब आप बिना किसी के सहायता के भी स्वयं ही अपना Gmail account Create कर सकते है । अगर आपको इसके बावजूद कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप बेफिक्र हो कर हमसे अपने सवाल निचे comment box में पूछ सकते है । हम आपकी जल्द से जल्द मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे। आप सभी आर्टिकल के अंत तक बने रहे उसके लिए आप सबका धन्यवाद ।
Read Also कैसे Search करे खोए हुए फोन की Location | How to Find lost phone location In Hindi
Pingback: Tally Ledger List | List of Ledgers Under Group In Tally - Last-Date