fbpx
Hindi Films

Hindi Films – शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने ये पांचों फिल्म न देखी होंगी

Table of Contents

Hindi Films– Baahubali’ से ‘Dangal’ तक, पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Five Movies

Highest Grossing Hindi Films: पिछले एक दशक के दौरान भारतीय Cinema का स्वरूप तेजी से बदला है। अब अभिनय के साथ ही तकनीक के लिहाज से world Class Movies बनने लगी हैं। movies का bugdet भी बढ़ा है। इस वजह से movies की कमाई भी कई गुना बढ़ गई है।

Cinema और समाज के बीच बहुत गहरा relation होता है। यही वजह है कि Movies हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं। Theatre हो या OTT हम हर week एक new movie के इंतजार में रहते हैं। कुछ Movies हमारा Entertainment अच्छा करती हैं, तो वहीं कुछ Movies बेअसर साबित होती है। कुछ Movies लोगों को इतनी पसंद आती हैं कि लोग उस Movies को देखने के लिए एक दूसरे को सलाह भी देते है। पिछले एक दशक में भारतीय cinema का स्वरूप बहुत ही तेजी से बदला है। पहले के मुकाबले movies में ज्यादा Invest किया जाने लगा है। अच्छी Technology का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। यही वजह है कि भारतीय Cinema World class का बनने लगा है। इससे movies की कमाई में भी तेजी से बढ़ोतरी हुयी है। पहले maximum 100 crore rupees कमाने वाली movies हम 1000 crore rupees से अधिक का business करती हुई नजर आती हैं।

आइए ऐसी ही कुछ Movies पर नजर डालते हैं, जिन्हें पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा कमाई के लिए जाना जाता है…

 

Film

 

1. Hindi Films – Dangal

Box office collection- 387 crore rupees, 2024 Crore rupees (Worldwide)

निर्देशक- Nitesh Tiwari

कलाकार- Aamir Khan, Fatima Sana Shaikh, Sanya Malhotra and Zaira Wasim

रिलीज डेट- 23 December 2016

Nitesh Tiwari द्वारा निर्देशित Films ‘Dangal’ भारत में बनी सबसे बेहतरीन sports film में से एक है। कुश्ती पर बनी इस film में Aamir Khan मुख्य भूमिका में थे। Real Story पर आधारित यह Film Mahavir Singh Phogat और उनकी दो बेटियों की कहानी है, जिन्हें Wrestling को दुनिया में नाम करते हुए दिखाया गया है। दोनों बेटियों का समाज विरोध करता है, लेकिन उनके पिता उनका साथ देते है। भारत में Cricket अलावा भी कोई खेल दर्शकों को पसंद आ सकता है, ये इस film ने साबित किया था।

2. Hindi Films – Baahubali 2: The Conclusion

Box Office Collection- 511 crore rupees, 1810 crore rupees (worldwide)

निर्देशक- S. S. Rajamouli

कलाकार – Prabhas, Rana Daggubati, Anushka Shetty, Sathyaraj, Ramya Krishnan, Tamanna Bhatia

रिलीज डेट- 28 April 2017

भारतीय Cinema इतिहास की सबसे चर्चित Movies में से एक ‘Baahubali’ दिग्गज Film maker S. S. Rajamouli के निर्देशन में बनी थी। इसमें panIndian Super Star Prabhas, Rana Daggubati, Anushka Shetty and Tamanna जैसे साउथ के कई कलाकारों ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया था। Baahubali का सबकुछ विहंगम है। Location से लेकर सेट तक, पात्र से लेकर हथियार तक, हर छोटी से बड़ी चीज को भव्य बनाने और दिखाने की कोशिश की गई है, जिसमें film makers सफल भी रहे। इतना ही नहीं film का bugdet जितना विशाल था, उतनी ही जबरदस्त इसकी कमाई भी हुई थी। Film ने दोनों Parts मिलाकर 2500 crore से अधिक की कमाई की थी।

3. Film – Bajrangi Bhaijaan

Box office Collection – 320 Crore Rupees, 967 crore Rupees (Worldwide)

निर्देशक- Kabir Khan

कलाकार- Salman Khan, Kareena Kapoor Khan, Harshali Malhotra and Nawazuddin Siddiqui

रिलीज डेट- 17 july 2015

Kabir Khan द्वारा निर्देशित ‘ Bhaijaan’ comedy-drama film है। इसकी कहानी KV Vijayendra Prasad and Parvez Sheikh ने लिखी थी। Film में Salman Khan, Kareena Kapoor Khan, Nawazuddin Siddiqui and Harshali Malhotra लीड रोल में हैं। इस Film में Pawan Kumar Chaturvedi की कहानी दिखाई गई है, जो Hanumanji का परम भक्त है, लेकिन Six year की एक गूंगी मुस्लिम लड़की Shahida को उसके माता-पिता से मिलवाने के लिए अवैध तरीके से Pakistan चला जाता है। इस Film के करीब 11 गाने हैं, जिसका संगीत प्रीतम ने दिया है। इसका ‘Selfie Le Le Re’ गाना बहुत मशहूर हुआ था। film को लोगों ने बहुत पसंद किया था।

4. Film – PK

Box Office Collection- 340 Crore, 832 crore rupees (worldwide)

निर्देशक: Rajkumar Hirani

कलाकार- Aamir Khan, Anushka Sharma, Sushant Singh Rajput, Boman Irani, Sanjay Dutt

रिलीज डेट- 19 December 2014

Hirani Films and Vinod Chopra Films के बैनर तले बनी Sci-Fi Comedy drama Film ‘PK’ का निर्देशन Rajkumar Hirani ने किया है। फिल्म में Aamir Khan, Anushka Sharma, Sushant Singh Rajput, Sanjay Dutt, Boman Irani and Saurabh Shukla अहम रोल में हैं। इसमें Aamir Khan एक Alien के किरदार में हैं, जो Research के लिए धरती पर आता है, लेकिन गलती से छूट जाता है। उसके पास अपने अंतरिक्ष यान को बुलाने के लिए एक Remote Control होता है, जो चोरी हो जाता है। इसी Remote को खोजने के बहाने Film PK हमारे देश के धार्मिक मान्यताओं और अंधविश्वासों का जमकर माखौल उड़ाती है। Film को लेकर बहुत विरोध हुआ था।

5. Film – War

Box Office Collection- 318 Crore Rupees, 480 Crore rupees (worldwide)

निर्देशक- Sanjay Leela Bhansali

कलाकार- Hrithik Roshan, Tiger Shroff, Vaani Kapoor

रिलीज की तारीख- 2 October 2019

Hrithik Roshan and Tiger Shroff की film ‘War’ ने दर्शकों का खूब Entertainment किया था। Film में Hrithik Roshan and Tiger Shroff के डांस से लेकर thrilling stunts तक किए है। इस film में दोनों सितारों को एक साथ देखना दर्शकों को लिए किसी रोमांच से कम नहीं था। यही वजह है कि film ‘war’ ने box office पर कई record भी कायम किए थे। यह First day 51.60 crore rupees का collection कर Bollywood की अब तक की सबसे बड़ी opner साबित हुई थी। इसके अलावा यह Hrithik Roshan and Tiger Shroff के career की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली film भी बनी थी। Yash Raj के बैनर और Siddharth Anand के निर्देशन में बनी highest grocer film है।

इसे भी पढ़े E-Sharm Card : क्यों नहीं मिली 1000 रु की पहली क़िस्त, जाने ई श्रम कार्ड 1000 रु कब और कैसे मिलेगा ?

1 thought on “Hindi Films – शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने ये पांचों फिल्म न देखी होंगी”

  1. Pingback: Google suffered a setback - Aao Kre

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: