fbpx
hill climb racing

Hill Climb Racing | Hill climb racing गेम कैसे खेले?

Table of Contents

Hill Climb Racing

नमस्ते दोस्तों, कैसे है आप सब, स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट last-date.com पर। दोस्तों आज हम आप को जिस विषय के बारे में बताने वाले है, वह एक ऑनलाइन आपके अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में खेले जाने वाला गेम है।
दोस्तों आज हम आपको Hill climb racing game के बारे मे बताने वाले है. यह एक बहुत ही मजेदार गेम है। जिसका ग्राफिक कुछ इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने लगता है। अगर आपको भी जानना है इस गेम से जुड़ी बातें तो पढ़िए और जानिए इस गेम से जुड़ी सारी बातें हमारे आज के इस आर्टिकल में।

हिल क्लाइंब रेसिंग क्या है?

Hill climb racing एक गेम है। यह किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन आईफोन, कंप्युटर, लेपटॉप मे खेल पाना आसानी से सम्भव है। यह एक बहुत ही मजेदार गेम है अथवा यह एक प्रकार का प्लेटफॉर्म गेम भी है। इस गेम का चल चित्र कुछ इस प्रकार का होता है कि आपको एक कार को सम्भालना होता है, जोकि coins इकठ्ठा करते हुए जितनी अधिक दूरी तय करेगी आपका स्कोर उतना ही अधिक बढ़ता रहेगा। आपका score पूर्ण रूप से coins इकठ्ठा करने और दूरी तय करने पर निर्भर करता है। इस खेल को खेलते हुए गेम में कई प्रकार की कठिनाईयां मिलती रहेगी समय समय पर, जैसे आड़े टेढे रास्ते, दीवार आदि। आपको इन सबका सामना करते हुए आगे बढ़ते बढ़ते coins इकठ्ठा करना है और साथ ही अधिक दूरी कम समय मे तय करने का प्रयास करना है।

हिल क्लाइंब रेसिंग गेम कैसे खेले?

Hill climb game एक बहुत ही मनोरंजक गेम है। यह खेल विशेषरूप से एक गाड़ी की सहायता से खेला जाता है। इस गेम में आपको आड़े टेढ़े रास्ते मिलेगे जिनमे आपको कई बधाए मिलेगी आपको वह सभी बधाए पार करते हुए, रास्ते मे पाएं जाने वाले coins को इकठ्ठा करना होता है। इसी के साथ ही साथ आपको अपनी गाड़ी से अधिक से अधिक दूरी भी तय करनी पड़ती है। इस गेम का मुख्य उद्धेश्य ही उच्चतम स्कोर पाना होता है। किन्तु इस गेम मे सबसे खतरनाक बाधा यह है कि coins इकठ्ठा करते हुए और रास्ते की दूरी तय करते हुए आपकी गाड़ी पर बम भी गिराया जाता है जिसका सामना करते हुए आपको बचते बचाते coins इकठ्ठा करना होता है।

hill climb

Coins के साथ अनेक मुश्किलों का भी सामना

दोस्तों यह गेम जितना सरल दिखता हैं वास्तव में यह उतना सरल नहीं हैं। इस गेम में जब आप अपनी रेसिंग कार के साथ आगे बढ़ते हुए रास्ते की दूरी तय करते हैं। इसी के साथ गेम में अपनी रेसिंग कार के साथ आगे बढ़ते हुए आपको अधिक से अधिक coins भी इकठ्ठा करने होते हैं। Coins और तय की गयी दूरी से ही आपका गेम score तय होता हैं। किंतु बात इतनी सरल नहीं हैं। इस गेम में आपको दूरी तय करते हुए और coins इकट्ठा करते समय कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मुश्किलें इतनी कठिन होती हैं की गेम में कई बार रेसिंग कार पलट जाने की भी स्थिति आ जाती हैं। ऐसे में आपका गेम वही खत्म हो जाता हैं और उसी बिंदु का निर्धारण कर के गेम score आपके फोन के स्क्रीन पर दिखाई देने लगता हैं।

Coins के साथ तय करें अधिक दूरी

गेम का एक विशेष नियम यह हैं की गेम मे आपको अपनी रेसिंग car की स्पीड और दूरी का सामंजस्य बिठाने के साथ साथ आपको रास्ते मे पड़ रहे coins के ऊपर भी अपना ध्यान केंद्रित करना आवश्यक हैं। गेम मे रास्ते मे पड़ रहे coins को अधिक से अधिक एकत्रित करना भी आपका लक्ष्य होना चाहिए. आपके पास जितने अधिक coins इकठे होंगे आपके score मे उतना अधिक इजाफा होगा।

इस खेल में आप स्टंट भी मार सकते है

गेम की एक खाशीयत यह भी हैं की इस गेम मे आप स्टंट मार सकते हैं। जो लोग real लाइफ मे स्टंट मारने के बेहद सौक़ीन हैं, वह इस गेम मे भी स्टंट try कर सकते हैं। और साथ ही जिन लोगो को अपने वास्तविक जीवन मे स्टंट मारना पसंद तो हैं पर वो अपने डर या किसी भी अन्य कारणों से स्टंट नहीं मार पा रहे हैं, वह इस गेम की सहायता से अपने इस शौक को पूरा कर सकते हैं। और Hill climb racing game  कई जगह स्टंट मार सकते हैं और enjoy कर सकते हैं इस मजेदार रेसिंग गेम को।

गेम मे गाड़ी को हवा मे उडाने का सुनहरा मौका

इस गेम मे यदि आप अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो आपको अपनी रेसिंग कार को हवा मे उडाने का सुनहरा मौका प्राप्त होता हैं। एक विशेष score बना लेने पर आपको अपनी गाड़ी हवा में उड़ाने का अवसर मिलता है। जैसी ही रेसिंग कार हवा मे उड़ती हैं आपको अपने अंदर इस गेम को ले कर और उत्साहित महसूस करने का भी मौका मिलता हैं। साथ ही इस गेम मे आपकी और अधिक रूचि बढ़ती हैं। अपनी रेसिंग car को हवा मे उडाने का एक फायदा यह भी होता हैं की रेसिंग कार हवा मे रह कर अधिक coins आसानी से इकठ्ठा करने का सरल अवसर मिल जाता हैं।

चुन सकते हैं मंचाहा अपना ड्राइवर

इस गेम को खेलना शुरू करने के उपरांत आपके पास एक अधिकार यह भी होता हैं कि आप अपनी रेसिंग कार के लिए अपनी इच्छानुसार अपनी पसंद का ड्राइवर चुन सकते हैं। और साथ ही अपनी बोरिंग रेसिंग car को interesting बना सकते हैं। यदि आपको किसी भी वजह से ड्राइवर का look, चहेरा, आयु आदि को ले कर आपको ड्राइवर पसंद नहीं आ रहा हैं और इस वजह से आपका मूड गेम शुरू होने से पहले ही ख़राब हो रहा हैं। तो आप अपने इस विकल्प का प्रयोग कर के अपना ड्राइवर आसानी से change कर सकते हैं और Hill climb racing game को शुरू कर सकते हैं अपने पसंदीदा ड्राइवर के साथ।

अपने ग्राफिक डिज़ाइन की वजह से भी चर्चित

हिल क्लाइंब रेसिंग एक ऐसा गेम हैं जो अपने ग्राफिक डिज़ाइन की वजह से भी लोगो मे खास प्रचलित हैं। इस गेम की ग्राफिक डिज़ाइन को देखकर लोग इसकी तरफ अधिक आकर्षित होते हैं। और इसी के साथ वह इसे खेलने के लिए भी प्रोत्साहित होते हैं।

बच्चों के साथ बड़ो भी करते हैं Hill Climb Racing Game के साथ अपना मनोरंजन

वर्त्तमान मे हम सभी अपने खाली टाइम की बोरियत को मिटाने के लिए अपने फ़ोन मे ऑनलाइन गेम खेल कर अपने खाली समय को मनोरंजक बनाते हैं। Hill climb रेसिंग गेम के साथ भी बच्चों के साथ साथ बड़े भी अपने समय को अधिक मनोरंजक बनाते हैं। दोस्तों आज के समय मे सायद ही कोई ऐसा होगा जिसे रेसिंग गेम पसंद ना हो। ऐसे मे जिन जिन लोगो को रेसिंग गेम पसंद हैं उनके लिए ये hill climb रेसिंग गेम बिल्कुल उचित विकल्प हैं। तो आप अपने खाली समय को इस गेम के साथ आसानी से मनोरंजक बना सकते हैं।

यह भी पढ़े Online Shopping

फ्री में इनस्टॉल

दोस्तों इस मनोरंजक गेम को खेलना बेहद आसान है। और इस गेम को खेल कर मजा भी बहुत आता है। इस खेल को खेलते हुए ऐसा अनुभव होता है कि हम अपनी असल जिंदगी में यह सब कर रहे हों।
दोस्तों मनोरंजन से भरे इस गेम को डाउनलोड करना बेहद सरल है। आप इसे अपने किसी भी एंड्रॉयड स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर से बिना किसी शुल्क के भुगतान किए, इसे ना सिर्फ इनस्टॉल कर सकते है। ब्लकि इसे खेल कर आनंदित भी हो सकते हैं। तो अब और देर मत कीजिए जल्दी से इनस्टॉल करिए इस गेम को और खेल कर इकठ्ठा करे ढेर सारे कॉइन।

यह भी पढ़े  CDS Kya Hai | CDS पोस्ट पर कार्यरत रहने की समय सीमा क्या है?

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: