fbpx
gardenscapes game

Gardenscapes Game | Kya Hai Gardenscapes?

Table of Contents

गार्डन स्पेक्स (Gardenscapes)

Hello friends, स्वागत करते है हम आपका, हमारी वेबसाइट last-date.com पर। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक बहुत ही दिलचस्प गेम के बारे में बताने वाले है। इस गेम को खेलना, आपको बहुत ही क्रिएटिव बनाता है। यूँ तो यह गेम बच्चों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था, किन्तु यह खेल खेलने मे बड़े भी कुछ पीछे नहीं है। तो दोस्तों हम जिस गेम के बारे मे आपसे इतनी बड़ी बड़ी बाते कह रहे हैं है उसका नाम Gardenscapes game है। तो अगर आपको भी जाननी है gardenscapes गेम से जुड़ी कई अन्य बाते तो पढ़ते रहिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक। जहाँ हम आपको देंगे इस गेम से जुड़ी ढेरों जानकारियां।

क्या है Gardenscapes?

Gardenscapes game एक गेम है। जिसे आप ऑनलाइन खेल सकते है। यह गेम आप अपने किसी भी एंड्रॉयड फोन, कम्प्यूटर, लैपटॉप, आईफोन आदि मे आसानी से खेल सकते हैं। वास्तव मे यह एक सामयिक खेल है, जहा पर आपको एक बड़ी हवेली के एक भाग अर्थात्‌ बगीचे का पुनः निर्माण होता है। एक सुन्दर बगीचा बनाने के लिए आपको जो जो उपाय अपनी असल जिंदगी मे करना पड़ेगा वही सब उपाय आपको इस खेल मे भी करना पड़ेगा। सजावटी सामाग्री के इस्तेमाल से भी आप बगीचे को सुन्दर बना सकते है। इस गेम को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि आपको बगीचे के पुनः निर्माण के समय ऐसा अनुभव होगा जैसे आप यह वास्तव मे कर रहे हों।

कैसे करे बगीचे का पुनः निर्माण

उपरोक्त मे हम वर्णन कर चुके है कि Gardenscapes game एक सामयिक गेम है जिसमें आपको एक बड़ी हवेली के बगीचे का पुनः निर्माण करने का खेल खेलना है। ऐसा करने के लिए आपको इस गेम की स्क्रीन पर आपको विभिन्न वस्तुए और सामग्रियां दी गयी होंगी जिनकी सहयता से आपको वह सुन्दर बगीचा सजाना है। मूल रूप से बगीचा तैयार करने मे आपको एक मेज, फव्वारे, कुछ प्रतिमाएं, दीप स्तंभ, पेड़ था आदि सजावटी सामग्री की आवश्यकता पड़ती है। इन सबकी सहयता अर्थात इन सबके प्रयोग से आप सुन्दर बगीचा बनाने मे सक्षम रहेगे।

gardenscapes

आपके सपनो का गार्डन

Gardenscapes game के पोस्टर मे नीचे लिखा होता हैं create your dream garden. जो की बिलकुल सत्य होता हैं। Garden scapes ऑनलाइन गेम मे आपको को एक सुन्दर बड़ी हवेली का बगीचा तैयार करना होता हैं जिसे आप अपनी मर्ज़ी से अपने सपनो के गार्डन की तरह तैयार कर सकते हैं। इस गेम मे किसी भी प्रकार की कोई बंदिशे नहीं होती, आपको जैसा पसंद हैं आप वैसा गार्डन आसानी से त्यार कर सकते हैं। तो गार्डन स्कैप्स के साथ तैयार कीजिये अपने सपनो का सुन्दर और अद्भुत गार्डन।

गार्डन स्कैप्स गेम मे कुत्ते की भूमिका

गार्डन स्कैप्स गेम मे एक महत्वपूर्ण और ध्यान देने वाली यह हैं की इस गेम मे एक कुत्ता दिया हुआ होता हैं। इस कुत्ते को गार्डन स्कैप्स गेम के पोस्टर मे भी विशेष स्थान दिया हुआ हैं। यह कुत्ता आपके सुंदर गार्डन के निर्माण मे आपका प्रोत्साहन बढ़ता हैं। जैसे जैसे आप गार्डन को सुन्दर बनाने की और बढ़ते जाते हैं, आपके स्टेप्स के अनुसार यह कुत्ता खुश होता हैं और आपको पॉजिटिव रहने मे भी मदद करता हैं।

Gardenscapes बच्चों को बनाता है क्रिएटिव

उपरोक्त वर्णन से यह बात सुनिश्चित है कि इस गेम का गेम प्ले बहुत सरल है। इस गेम का सबसे महत्वपूर्ण सकारात्मक बिंदु यह है कि इस गेम को खेलने से बच्चे बहुत क्रिएटिव होते है। उनमे क्रिएटिविटी स्किल डिवेलप होती है। जिसका सीधा असर उनके अच्छे और तेज दीमाग पर होता है। बच्चे इस गेम को खेलने से आपने खुद के गार्डन को भी सजाने के लिए इच्छुक होते है। और तो और वह अपने रूम की decorations के लिए भी किसी और के मोहताज नहीं रहते। वह हर जगह खुद की creativity दिखाने के लिए लालायित रहते है। जिसके परिणाम स्वरूप बच्चे बहुत ऐक्टिव और तेज दिमाग वाले रहते है।

आसानी से प्ले स्टोर पर उपलब्ध

दोस्तों आप Gardenscapes गेम को अपने किसी भी एंड्रॉयड फोन के play store से फ्री में इनस्टॉल कर के खेल सकते है। यह बहुत ही मजेदार गेम है। जिसे खेलने से आपका दिमाग भी तेज होगा। तो अब और देर मत कीजिए जल्दी से इनस्टॉल कीजिए Gardenscapes game और खेल कर आनंदित हो वो भी बिल्कुल मुफ्त मे।

गार्डन स्केप्स करता है बच्चों को आकर्षित

गार्डनस्केप्स एक ऐसा गेम है जिस को डिज़ाइन कुछ इस प्रकार किया गया कि बच्चे इस गेम कि बनावट देख कर ही आकर्षित हो जाते है। इसी के साथ जब बच्चे इस गेम को खेलते है तो वह इस गेम को अधिक enjoy करते है। इस गेम कि रंग बिरंगी चीज़ो को देख कर बच्चों का मन इस गेम कि ओर अधिक लालायित होता है।

गार्डन स्केप्स का असल जिंदगी मे भी इस्तेमाल

Gardenscapes मे जिन जिन चीज़ो का इस्तेमाल आप गेम मे अपने गार्डन को साफ और सुन्दर बनाने के लिए करते है उन्ही चीज़ो को आप इस गेम से सिख कर अपनी असल जिंदगी मे भी अपने गार्डन को साफ रखने और सजाने मे कर सकते है। इस गेम में 100 से भी अधिक स्तर होते है जिन्हें पार करते करते आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। इन सभी स्तर के अगले नए स्तर मे अलग अलग चीज़े होती है जिससे आप बहुत कुछ सीख जाते है। इस गेम को खेलने से आप अपनी असल जिंदगी में भी सजावट के काम मे माहिर हो जाते है।

गार्डन स्केप्स मे मिलती है learning opportunity

यह गेम गार्डन स्कैप्स ऑनलइन गेम एक ऐसा गेम है जिससे बच्चों की learning power बहुत ही जल्दी बढ़ती है। इस गेम को खेलने से बच्चों को garden से जुडी सारी चीज़े उनके नाम सहित याद होती है।और हाँ सिर्फ बच्चों मे ही नहीं learning power बच्चों के साथ साथ बड़ो मे भी बढ़ती है। गार्डन स्कैप्स गेम खेलते खेलते लर्निंग opportunity develop करने का आपके पास एक सुनहरा मौका होता है। आपमे आपकी creativity स्किल अधिक तेजी से develop करने मे यह गेम बहुत सहायक है।

गार्डन के बारे मे अधिक जानकारी

यह गार्डन स्कैप्स ऑनलाइन गेम खेलने से आपको गार्डन से जुडी बारीक़ से बारीक़ चीज़ो की जानकारी हो जाती है। यह गेम आपको अपने घर मे बड़े या छोटे गार्डन को के निर्माण वा उसके अच्छे देख रेख मे माहिर बनाता हैं। गार्डन स्कैप्स ऑनलाइन गेम से आप उन चीज़ों को अपने गार्डन के अच्छे उपयोग मे ला सकते हैं जिसके बारे मे आपको पहले से जानकारी ना हो पाने की वजह से इस्तेमाल मे नहीं ला पा रहे थे।

अपने बच्चों को दे गार्डन स्कैप्स ऑनलाइन गेम खेलने का मौका

दोस्तों आर्टिकल मे लिखी उपेरोक्त सभी बातो से यह साफ हैं की यह एक सीखने सिखाने वाला गेम हैं। यह गेम आपके बच्चों के लिए भी बेहद खास और सुरक्षित गेम हैं। इस गेम से बच्चों की learning opportunity तो बढ़ती ही हैं साथ ही इससे आपके बच्चे एक्टिव भी रहते हैं वह अपने घर के गार्डन को भी साफ और आकर्षित रखने मे अपना पूरा योगदान देते हैं। तो इस बेहतरीन गेम को खेलने का मौका अपने साथ साथ अपने बच्चों को भी दे।

इसे भी पढ़े Super Bino Go Kya Hai | Super Bino Go game कैसे खेले?  

इसे भी पढ़े Earn Money From Instagram

1 thought on “Gardenscapes Game | Kya Hai Gardenscapes?”

  1. Pingback: Wood Block House Game - Rahashy

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: