Table of Contents
Excel RIGHT Function – एक्सेल में लेफ्ट, राइट और MID Function एक बहुत ही Important और useful Text Functions है। आज हम इस Post में RIGHT Function को Example के साथ पूरे Details में जानेंगे।
What is RIGHT Function in Excel
Excel में RIGHT Function, लेफ्ट और मिड फॉर्मूला की तरह ही किसी Text से perticular characters को extract करने के प्रयोग किया जाता है। यह Function character को, Text के Right ओर से extract करता है।
Example के लिए – अगर हम किसी Cell में Formula =RIGHT(“Excel Course”, 6) लगाते है तो इसका मतलब यह है कि यह Formula Text “Excel Course” के Right Side से 6 character को extract करेगा। इस तरह यह हमे result के रूप में “course” return करता है।
Syntax
=RIGHT(text, [num_chars])
Arguments-
text- यह Formula का पहला Arguments है जिसमे हम टेक्स्ट या टेक्स्ट का Cell reference देते है जिसमे से characters को extract करना है।
[num_chars] – Text से हमे कितने characters को extract करना है वह Number हम यहाँ Define करते है। यह argument optional होता है। अगर हम यहाँ कोई Number Define नहीं करते है तो यह by default 1 ले लेता है।
How to Use RIGHT Function in Excel
Excel में RIGHT Function का Use कैसे करते है इसे हम Example के द्वारा समझेंगे। इसके लिए हमने यहाँ Excel Data लिया है। जहां Column A में कुछ Text और Numbers दिए गए है।
यहां हमने Column B में RIGHT Function का Use करके कुछ characters को अलग किया है। नीचे Image में देखे –
आप ऊपर Image में देख सकते है कि Function में पहले argument में हमने text का Cell reference और दूसरे argument में एक Number Define किया है जो Function को यह निर्देश देता है कि उसे Text से कितने character को extract करना है।
RIGHT Function in Excel with FIND Function
RIGHT Function के साथ जब हम FIND Function का इस्तेमाल करते है तो इससे desired result निकालना और भी आसान हो जाता है। FIND Function का Use करने से हमे बार – बार number of characters को manually Define करने की जरुरत नहीं पड़ती। आईये इसे Example के द्वारा समझते है –
आप नीचे Image में देख सकते है कि column A में कुछ Text दिए गए है जिससे हमे सिर्फ Full forms को extract करना है।
Formula को समझे –
- यह Formula हमने Column B2 में लगाया है। इस Formula के पहले argument में हमने Cell reference A2 दिया है जिसमे Text दिया गया है।
- दूसरे argument, num_chars को निकालने के लिए हमने LEN और FIND Function का इस्तेमाल किया है। LEN function द्वारा Text की लम्बाई और FIND function से हम “-” (dash) की Position निकालेंगे।
LEN(A2)= 23
FIND(“-“,A2) = 5
- अब दोनों को minus करेंगे।
- Finally Formula Calculation कुछ इस प्रकार होगा –
Combine LEFT and RIGHT Function in Excel
Data से Name को extract करने के लिए हम लेफ्ट और राइट function का इस्तेमाल इस प्रकार करेंगे।
=RIGHT(LEFT(A2,LEN(A2)-10),LEN(LEFT(A2,LEN(A2)-10))-5)
- function के पहले Parameter text में हमने LEFT Function का इस्तेमाल किया है-
=LEFT(A2,LEN(A2)-10)
=LEFT(“11002Rahul9089807856”, 20-10)
=LEFT(“11002Rahul9089807856” , 10)
11002Rahul
- दूसरे Parameter में हमने number of character निकालने के लिए हमने LEN फंक्शन का इस्तेमाल किया है।
=LEN(LEFT(A2,LEN(A2)-10))-5
=LEN(LEFT(“11002Rahul9089807856”,20-10))-5
=LEN(“11002Rahul”)-5
=10-5
= 5
- इस तरह हमे character की Total संख्या 5 मिलती है जिसका मतलब है कि यह Function Text से 5 characters को extract करेगा। Finally Calculation कुछ इस प्रकार होगा –
=RIGHT(“11002Rahul”, 5)
Result – Rahul
उम्मीद है कि यह Post आपके लिए helpful होगी। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो तो जरूर Comment करे।
Read Also Shortcut Keys MS Word
Pingback: OFFSET Function | What is OFFSET Function in Excel - Last-Date