fbpx
Excel ISNUMBER Function

Excel ISNUMBER Function in Hindi

Table of Contents

Excel ISNUMBER Function – Excel में ISNUMBER Function एक built-in-function है जो यह Check करता है कि किसी Cell में दी गयी Value Number है या नहीं।
अगर Cell में दी गयी value number है तो यह TRUE Return करेगा नहीं तो यह FALSE Return करेगा।
Syntax of Isnumber Function
=ISNUMBER (Value)
 
 
Value- इस argument में हम वह Value Define करते है जिस Value को हमे Check करना है कि यह Number है या नहीं। या फिर जिस Cell में वह Value है उस Cell का address यहाँ देना होता है।
 

Uuse of ISNUMBER Function in Excel(Hindi)

Excel में ISNUMBER Formula का काम Cell में दी गयी Value को check करना है कि यह numeric value है या नहीं। यह Formula सिर्फ TRUE या FALSE में ही आउटपुट देता है।
अगर Cell में न्यूमेरिक वैल्यू के अलावा कोई और वैल्यू लिखी गयी है तो इस कंडीशन में यह FALSE ही return करेगा।
Excel में ISNUMBER Formula का Use करना बहुत ही आसान है। आइये देखते है कि इसका Use कैसे करते है –

Example-

Example के लिए हमने यहाँ एक Data लिया है जिसमे कई Type के values Cell में दी गयी है। अब हम एक – एक करके सभी values को ISNUMBER Formula का Use करके check करेंगे।
सबसे पहले उस Cell को Select करे जहाँ आपको Isnumber Formula लगाना है।  यहाँ B1 Cell को Select किया है।
Cell को Select करने के बाद “=ISNUMBER” Type करे।
isnumber function in excel in hindi
ISNUMBER FORMULA IN EXCEL
“=ISNUMBER” Type करने के बाद open paranthesis “(” लगाए।
अब Cell A1 को Select करे और close paranthesis “)” लगाए। यहाँ “A1” Value “456” का Cell address है।
isnumber function in excel in hindi
ISNUMBER FUNCTION IN EXCEL
अब enter key Press करे। enter करते ही “TRUE” Cell में Display होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि A1 में दी गयी Value एक numeric value है।
isnumber function in excel in hindi
ISNUMBER FUNCTION IN EXCEL
अब Cursor को Cell B1 पर रखे और right bottom corner से नीचे की तरफ drag करे। आप देखेंगे कि सभी Cell में result Display हो जायेगा।
isnumber function in excel in hindi
ISNUMBER FUNCTION IN EXCEL
आप ऊपर देख सकते है कि जहाँ पर भी cell में numeric values है वहां “TRUE” और जिस cell में numeric values नहीं है या mix values है वहां “FALSE” Result के रूप में मिला है।
इस तरह आप  ISNUMBER Function का Use बहुत ही आसानी से कर सकते है। अगर इस Post से Related आपका कोई सवाल या सुझाव है तो Comment करे।
धन्यवाद!
इसे भी पढ़े Large and Small Function in Excel in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: