Table of Contents
E-Sharm Card : क्यों नहीं मिली 1000 Rupees की First installment?: हम, अपने आज के इस आर्टिकल में आप सभी श्रमिक भाई – बहनो का स्वागत करते हुए हम आपको बताना चाहते है कि, 05.01.2022 से Uttar Pradesh की योगी सरकार अभी तक कुल 3 Crore श्रमिको के Bank Account में E-Sharm Card की First installment के 1000 रुपयो डाल चुकी है।
लेकिन अभी भी हमारे राज्य में लाखो श्रमिक ऐसे है जिन्हें E-Sharm Card की First installment का 1000 Rupees नहीं मिला है और इसीलिए हम, आपको इस आज के इस आर्टिकल में, विस्तार से इसकी पूरी जानकारी अर्थात् E-Sharm Card : क्यों नहीं मिली 1000 Rupees की First installment? की पूरी जानकारी देंगे।
E-Sharm Card : क्यों नहीं मिली 1000 Rupees की First installment? –
- Yojana का नाम E Shram Yojana
- विभाग का नाम Ministry of Labor & Employment, Government of India (श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार)
- Article का नाम E Sharm Card : क्यों नहीं मिली 1000 Rupees की First installment?
- Article का प्रकार Latest Update
- अभी तक कितने श्रमिको को मिला E Sharm Card की First installment का 1000 रुपये 3 Crore श्रमिको को मिला।
- E Sharm Card हेतु आवेदन का माध्यम Online
- कैसे बनवायें अपना E Sharm Card जन सेवा केंद्र व Online जाकर E Shram Portal की मदद से
- Official Website Click Here
- Helpline Number 14434
e shram card 1st installment check
यदि आप Uttar Pradesh के एक E Sharm Card धारक श्रमिक है तो हम, आप सभी का अपने आज के इस Article में, स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि, Uttar Pradesh Goverment द्वारा अपने वादे के अनुसार 05.01.2022 से लेकर अभी तक राज्य के लगभग 3 crore E Sharm Card धारक श्रमिको के Bank Account में, E Sharm Card की First installment का 1000 रुपयो जमा कर दिया गया है और बाकि श्रमिको के Bank Account मे धीरे- धीरे जमा किया जा रहा है।
लेकिन लाखों की संख्या में राज्य के अनेको E Sharm Card धारक श्रमिक ऐसे है जिन्हें अभी तक E Sharm Card की First installment का 1000 रुपया नहीं मिला है
( Latest Update )ये है असली वजह – E Sharm Card : क्यों नहीं मिली 1000 रु की First installment?
सबसे पहले हम, आपको E Sharm Card से संबंधित सभी latest updates की जानकारी प्रदान करते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- देश के लगभग 38 crore असगंठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिको के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा E Shram Yojana का शुभारम्भ किया गया है।
- E Shram Yojana के तहत देश के सभी असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले हमारे श्रमिक अपना E Sharm Card बनवा सकते है और E Sharm Card का लाभ उठा सकते है।
- ई श्रम कार्ड को लेकर Last Year के December Month मे, Uttar Pradesh की योगी सरकार ने, राज्य के सभी E Sharm Card धारको को December से लेकर March तक 500 Upees की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।
- योगी सरकार ने, अपने वादे को पूरा करते हुए 5 january, 2022 को राज्य के योग्य E Sharm Card धारको के Bank Account में December And January दोनो को मिलाकर First Installment के रुप में कुल 1000 Rupees की राशि जमा की।
- ताजा मिले आंकड़ो के अनुसार Uttar Pradesh goverment अभी तक E Sharm Card की First 1000 Rupees की Installment राज्य के लगभग 3 Crore श्रमिको के bank accounts में डाल चुकी है और बाकी श्रमिको के bank accounts में E Sharm Card की first installment का 1000 रुपया धीरे – धीरे जमा किया जा रहा है।
- लेकिन हमारे लाखो ऐसे E Sharm Card धारक है जिन्हें अभी तक first installment का 1000 रुपया नहीं मिला है और यदि आपको भी E Sharm Card का 1000 रुपया नहीं मिला है तो नीचे बताये जाने वाले मूल कारण है इसकी वजह –
E Sharm Card की first installment का 1000 रुपया ना मिलने की पीछे का मूल कारण –
- सबसे पहले आप E Sharm Card के योग्य ही ना हो लेकिन आपने पैसो व लाभों के लालच में आकर अपना E Sharm Card बनवा लिया है।
- आपने E Sharm Card बनवाते समय गलत व्यवसाय / Occupation दर्ज किया हो।
- आप किसी अऩ्य सरकारी योजना के लाभार्थी हो।
- आपके bank accounts व Aadhar card में नाम अलग हो।
- आप राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा पेंंशन प्राप्त करते हो आदि।
- अन्त, इस प्रकार उपरोक्त कारणों की वजह से आपको E Sharm Card की First installment का 1000 रुपयो नहीं मिला होगा।
इसे भी पढ़े नौकरी छूट गई तो Amazon के साथ शुरू करें बिजनेस, हर महीने होगी 50 हजार तक की कमाई
निष्कर्ष
हमने अपने इस Article में, अपने सभी Uttar Pradesh के E Sharm Card धारक श्रमिक भाई – बहनो को विस्तार से बताया कि, आपको bank accounts में, E Sharm Card की first installment का 1000 रुपयो क्यूं नहीं आया और इसके पीछे की मूल वजह / कारण क्या है ताकि आप समझ सकें कि, आपको first installment का 1000 rupees क्यों नहीं मिला।
इसे भी पढ़े E Sharm Card Benefit
Pingback: Unlimited Free : इन बैंकों के ATM से जितनी मर्जी बार निकालो पैसा, नहीं लगेगा कोई चार्ज - My Blog
Pingback: Hindi Films - शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने ये पांचों फिल्म न देखी होंगी - Last-Date