fbpx
DATEVALUE Function

DATEVALUE Function | How to use DATEVALUE Function in Excel

Table of Contents

Excel में DATEVALUE Function एक pre – defined Function है जिसे Date & Time function की category में रखा गया है। Excel DATEVALUE Function किसी Date को ,जो कि Excel Sheet में टेक्स्ट के फॉर्मेट में स्टोर है ,उसे एक Excel डेट में Change कर देती है। इस Date को यह एक सीरियल नंबर के रूप में Display करता है।

Syntax:-

=DATEVALUE(date_text)

Arguments:-

Date_text:- वह डेट जिसे Value में Change करना है ,जो कि Text के रूप में Excel Sheet में Store है।

आईये इसे उदाहरण के द्वारा समझते है-

How to use DATEVALUE Function in Excel

Excelमें DATEVALUE Function का Use करना बहुत ही आसान है। हमने यहाँ Excel Sheet में Column A में कुछ डेट्स लिए है जो कि टेक्स्ट फॉर्मेट में है। Datevalue Function का Use करने के लिए हमने Cell B1 में Formula “=DATEVALUE(A1)” लगाया है।  आप नीचे Image में देख सकते है।

 

How to use excel Datevalue function in excel in hindi

 

Excel DATEVALUE Function is not Working

कभी-कभी Excel में Datevalue फंक्शन, टेक्स्ट डेट को सीरियल नंबर में कन्वर्ट करने की बजाय #VALUE! एरर Display करता है। जैसा कि आप नीचे Example में देख सकते है –

 

Excel Datevalue function is not working

इस तरह के errors आने का main रीज़न होता है Cell में दिए डेट्स का टेक्स्ट फॉर्मेट में नहीं होना। आप ऊपर Image में देख सकते है कि Cell B1 और B2 में Formula errors return करता है। जबकि Cell B3 में Formula सीरियल Number Display कर रहा है।

 

Cell B1 और B2 में errors का कारण है। Cell A1 और A2 में डेट्स का टेक्स्ट फॉर्मेट में ना होना।

Note- अगर Cell में दी गयी डेट, टेक्स्ट के फॉर्मेट में है तो यह Cell में Left ओर Display होता है। लेकिन अगर यह Date के फॉर्मेट में है तो Cell में Right ओर Display होगा। इस तरह हम Cell Value को देखकर यह पहचान कर सकते है कि Value Text Format में है या नहीं।

How to convert Datevalue to date 

Excel में कई बार हमे डेट्स Number के फॉर्मेट में मिलते है। इसके अलावा अगर हम Excel Function जैसे – Datevalue का Use करते है तो डेट्स, एक Serial Number (45838) के रूप में Display होती है। अगर आप इसे नार्मल Date में कन्वर्ट करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –

1) सबसे पहले उस Cell को Select करे जिसे आप डेट में Change करना चाहते है।

2) अब राइट Click करे और ” फॉर्मेट सेल ” option को चुने।  जैसे ही आप ” फॉर्मेट सेल ” पर Click करेंगे एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा।

Note – ” फॉर्मेट सेल ” के लिए आप शॉर्टकट key “ctrl+1” का भी Use कर सकते है।

 

 

 

3) अब ” नंबर” टैब पर जाये और category में डेट को सेलेक्ट करे।

4) इसके बाद टाइप बॉक्स में किसी एक date फॉर्मेट पर Click करे और ओके करे। ओके करते ही Cell में दी गयी Value डेट में Change हो जाएगी।

इसे भी पढ़े DATE Function in Excel in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: