fbpx
date function

DATE Function in Excel in Hindi

Table of Contents

Excel में DATE function एक built-in-function है जिसे Date & Time Function के केटेगरी में रखा गया है।

Exel में इस Function का Use ,हम Date की calculation के लिए करते है। इस Function के द्वारा हम Excel Sheet में Date create कर सकते है जिसके लिए हमे DATE Function के अंदर डे , मंथ और ईयर को Numbers में Define करना होता है।

Excel में जब भी हमे Date के आधार पर कोई फाइनेंसियल कैलकुलेशन करनी होती है या Data को Analysis करना हो तो ,ऐसे में यह Function बहुत ही useful होता है।

Syntax:-

=DATE( year, month, day )

Arguments:-

Year- इस आर्गुमेंट में हमे ईयर को Define करना होता है जो Four डिजिट्स में होता है। जैसे – 1997,2012….यह एक Positive Number होता है।

month-  इस आर्गुमेंट में हम, मंथ को Numbers में Define करते है। जो 1 से 12 (jan – dec) के बीच होता है।

day- यह तीसरा आर्गुमेंट है जिसमे डे को हम एक numbers के रूप में Define करते है जो कि 1 से 31 के बीच हो सकता है।

How to use Date Function in Excel

आप नीचे Image देख सकते है कि हमने Column A ,B और C में ईयर, मंथ और डे को Numbers Format में Define कर रखा है। अब हम डेट फंक्शन का Use करके हम इन Numbers को Date में Change करेंगे-

 

How to use Date function in excel in hindi

 

अब Formula “=DATE(A2,B2,C2)” Cell में Type करे।
How to use Date function in excel in hindi

 

Formula Type करने के बाद एंटर key Press करें। एंटर करते ही Cell में Date Display हो जायेगा।
How to use Date function in excel in hindi

अगर आप चाहे तो डेट के फॉर्मेट को अपने requirement के अनुसार Change कर सकते है। इसके लिए होम टैब के नंबर ग्रुप में जाये और जनरल Box पर Click करे।

जैसे ही आप Click करेंगे आपको Date के कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे। यहाँ से अपने पसंद के Format को सेलेक्ट करे।

 

Custom format in excel

 

इसके अलावा ” मोर नंबर फॉर्मेट्स” ऑप्शन से भी आप Cell Format को Change कर सकते है। जब आप ” मोर नंबर फॉर्मेट्स ” ऑप्शन पर Click करेंगे तो आपको “डेट” और “कस्टम” ऑप्शन मिलेगा। यहाँ से आप किसी भी Format को अपनी requirement के अनुसार Select कर सकते है।

Date function in Excel Example

Excel डेट फंक्शन को Example के द्वारा समझने के लिए हमने एक Data लिया है।

इस Data के column A में कुछ डेट्स दिए गए है। Column B में हमने IF फंक्शन और डेट फंक्शन का एक साथ Use किया है। इसमें हमने Formula “=IF(A2>DATE(2010,3,31),”Yes”,”No”)” लगाया है।

 

Date function with if function in excel

Formula को समझे –

=IF(A2>DATE(2010,3,31),”Yes”,”No”)

A2>DATE(2010,3,31)-यहाँ हमने IF फंक्शन में Cell A2 में दी गयी Date को डेट Function द्वारा Display की गयी Date से compare किया गया है।

अगर Cell A2 में दी गयी Date बड़ी है तो Cell B2 में “Yes” Display करे नहीं तो “No” Display करे।

मुझे उम्मीद है कि यह Post आपके लिए Helpful होगी। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment करे।

धन्यवाद!

1 thought on “DATE Function in Excel in Hindi”

  1. Pingback: DATEVALUE Function | How to use DATEVALUE Function in Excel - Last-Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: