fbpx
CSS Kya Hai

CSS Kya Hai और कैसे सीखे? | What is CSS in HTML

Table of Contents

What is CSS in Hindi? आज के इस Article में आप जानेंगे कि CSS Kya Hai और इसे क्यों Use किया जाता है। जैसे की हम सभी को इस बात का पता है की आज कल एक अच्छी Job पाने के लिए कितना स्ट्रगल करना पड़ रहा है।

स्ट्रगल करने के बाद भी जब एक Job मिलती है तो उसकी सैलरी हमारे काबिलियत से कम मिलती है जिसके लिए हम बहुत ही निराश रहते हैं। ऐसे में बहुत लोग अपना खुद एक Business शुरू कर लेते हैं जहाँ मेहनत भी उतनी ही लगती है जितना दूसरी जगह Job करने में लगती है लेकिन वहां के According यहाँ पैसे ज्यादा कमाने लगते हैं।

Business भी सिर्फ वही लोग कर सकते हैं जिनके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे रहते हैं मगर जिनके पास पैसे भी नहीं रहते है फिर उनके पास नौकरी करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं रहता। लेकिन एक और रास्ता है जिसमे हमें ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने की जरुरत भी नहीं पड़ती और जिसके जरिये हम घर बैठे ही बहुत पैसे कमा सकते हैं, वो रास्ता है ऑनलाइन Business करने का जिसे हम ब्लॉग्गिंग कहते है।

Blogging करने के लिए हमारे पास कंप्यूटर और इंटरनेट के साथ साथ बहुत से ज्ञान की जरुरत है जो एक वेबसाइट बनाते वक़्त काम आता है, और जो सबसे जरुरी चीज है वो है HTML.

HTML के साथ साथ और भी कई चीजों का इस्तेमाल हम वेबपेज बनाने के लिए करते हैं जैसे CSS, Java Script, PHP, etc. आज के इस Article में मै आपको CSS Kya Hai इसके बारे में बताने वाली हूँ।

CSS क्या है – What is CSS in HTML in Hindi

CSS की Full Form है cascading style sheet. एक वेबपेज को बनाने के पीछे HTML और CSS का बहुत बड़ा हाथ है। HTML के इस्तेमाल से वेबपेज को एक आकार मिलता है और CSS के Use से वेबपेज को एक नया और आकर्षक रूप मिलता है। HTML और CSS हमेसा साथ में ही Use किये जाते हैं। CSS के बिना हम html का Use कर सकते हैं मगर html के बिना css का Use नहीं किया जा सकता है।

HTML और CSS एक कंप्यूटर लैंग्वेज है जो की बहुत ही आसान है और जिसे आसानी से सीखा जा सकता है। html और css के कोड को लिखने के लिए हमे एक टेक्स्ट एडिटर की जरुरत होती है जैसे की Notepad++. इन कोड्स को लिख लेने के बाद इसे इंटरनेट के द्वारा देखने के लिए एक वेब ब्राउज़र की जरुरत होती है।

HTML में बहुत से टैग का प्रयोग किया जाता है जैसे हैडर टैग <header>, फॉण्ट टैग <font>, टेबल टैग <table>, इमेज टैग <img> etc. इन सभी टैग्स को ब्राउज़र में और भी अच्छी तरह से दिखाने के लिए css का साथ में Use किया जाता है।

CSS के Use से हम वेबपेज के टेक्स्ट को अच्छे color में दिखा सकते हैं, फोंट्स के स्टाइल्स और पैराग्राफ के बीच के स्पेस को कण्ट्रोल कर सकते हैं, बैकग्राउंड के इमेजेज को और बैकग्राउंड में कौनसे color के use से वेबपेज को अच्छा लुक मिलेगा इन सभी चीजों को सेट करने के लिए css का use किया जाता है। css html के डॉक्यूमेंट को पूरी तरह से नया रूप दे देता है जिससे users ज्यादा आकर्षित होते हैं।

CSS के Benefit

चलिए जानते हैं की CSS के क्या क्या Benefit होते हैं :-

1) CSS Time बचाता है

एक html के वेबपेज में इस्तेमाल किये गए स्टाइल को हम दूसरे बहुत सारे वेब पेज में Use कर सकते हैं वो भी css के कोड को सिर्फ एक बार लिख कर। हमे अलग अलग वेब पेज को बनाने के लिए बार बार css का कोड लिखना नहीं पड़ेगा। और सिर्फ एक ही बार लिखे हुए css कोड का हम Use करके जितने चाहे उतने वेब पेजेज बना सकते हैं, जिसमे हमारा काफी वक़्त बच जाता है।

2) Page को जल्दी load होने में Help करता है

अगर हम css का Use करते हैं तो हमे html के टैग के ऐट्रिब्यूट्स को बार बार लिखने की जरुरत नहीं पड़ती। बस एक बार css के रूल्स के हिसाब से टैग के ऐट्रिब्यूट्स को लिख कर वेब पेज में अप्लाई कर देने से वो टैग हर जगह सही रूप से दिखने लगेगा। इसलिए टैग को वेब पेज में अलग अलग जगह पर दिखने के लिए बार बार एक ही कोड को लिखना नहीं पड़ेगा, और कम कोड होंगे तो वेब पेज ब्राउज़र में जल्दी लोड होगा।

3) Maintain करने में आसान

वेब पेज के स्टाइल को पूरी तरह Change करने के लिए बस एक बार css के स्टाइल के कोड को Changes से html में use हुए सभी एलिमेंट्स अपने आप ही एक साथ Change हो जायेंगे और एक एक करके सभी एलिमेंट्स को Change करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

4) Platform independent है

प्लेटफार्म इंडिपेंडेंट का मतलब है की css का Use हम किसी भी प्लेटफार्म में कर सकते हैं जैसे windows, linux, macintosh etc. और ये सभी लेटेस्ट ब्राउज़र को भी सपोर्ट करता है।

 

css

 

आज आपने क्या सीखा

ये थी CSS और उससे जुडी कुछ जानकारी जिसका Use वेब पेज बनाने के लिए होता है। आशा करती हूँ कि आपको इस Article से What is CSS in Hindi (CSS Kya Hai) के बारे में काफी Help मिली होगी। अगर आपको इससे जुडी और कुछ जानकारी चाहिए तो आप निचे comment कर सकते है।

इसे भी पढ़े Tally Prime Kya Hai ? | Tally Prime in Hindi

1 thought on “CSS Kya Hai और कैसे सीखे? | What is CSS in HTML”

  1. Pingback: What is Cascading Style Sheets? | सीएसएस क्या है? - Last-Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: