fbpx
COUNT, COUNTA And COUNTBLANK

COUNT, COUNTA And COUNTBLANK Functions in Excel in Hindi

Table of Contents

COUNT, COUNTA And COUNTBLANK Functions

COUNT, COUNTA And COUNTBLANK Function – इस Article में हम COUNT, COUNTA And COUNTBLANK के बारे में डिटेल्स में समझेंगे। इनका Use Excel में कैसे होता है। और इनके बीच क्या Difference है यह भीं जानेंगे। तो इस Article को पूरा जरूर पढ़े –

COUNT Function in Excel in Hindi

Excel में COUNT function किसी डाटा सेट में मौजूद उन सभी सेल्स को Count करने का काम करता है जिनमे numbers लिखे होते है।

अगर डाटा सेट में टेक्स्ट, ब्लैंक सेल्स या symbols है तो COUNT function उनको नहीं गिनता है। यह सिर्फ उन्ही सेल्स को ही काउंट करता जिनमे नंबर्स होते है।

Syntax- COUNT(value1,[value2]…..)

EXAMPLE
COUNT Formula का Use करने के लिए हमने एक डाटा लिया है। आप नीचे Image में देख सकते है कि इस डाटा सेट में टेक्स्ट, symbols and numbers values दिए गए है।

count functiuon in excel,excel formulas tutorial,basic excel functions and formulas

अब हम वह cell select करेंगे जहाँ हमे final result चाहिए। यहाँ हमने Cell A8 Select किया है।

Cell को Select करने के बाद = sign लगाकर Formula Type करे।

count functiuon in excel,excel formulas tutorial,basic excel functions and formulas

Formula “=COUNT(A1:A7)” Type करने के बाद enter key Press करे। यहाँ “A1:A7” data range है।

count functiuon in excel,excel formulas tutorial,basic excel functions and formulas
Enter Key Press करते ही Cell A8 में output “4” मिलता है। यहाँ आप नीचे Image में देख सकते है कि count function Data में दिए गए numeric values को ही काउंट किया है और बाकी सभी वैल्यूज को इसने इगनोर कर दिया।
count functiuon in excel,excel formulas tutorial,basic excel functions and formulas

मैं आशा करती हूँ कि आपको count Formula समझ में आया होगा। अब हम COUNTA Formula के बारे में जानेंगे।

COUNTA Function in Excel in Hindi

Excel में COUNTA Formula किसी Data Range में Blank Cells को छोड़कर उन सभी Cells Count करने का काम करता है जिनमे टेक्स्ट, symbols या किसी भी तरह का डाटा इनपुट किया गया हो।

Syntax- COUNTA(value1,[value2]…..)

EXAMPLE

Example के लिए हमने एक Data लिया है। अब हम COUNTA Function Cell A8 में Type करेंगे। नीचे Image में देखे –

counta functiuon in excel,excel formulas tutorial,basic excel functions and formulas
COUNTA function लगाने के बाद enter key Press करे।
आप नीचे Image में देख सकते है कि हमे फाइनल आउटपुट “7” मिला है।
इस Function द्वारा Data के सभी Cell को काउंट किया गया है चाहे उनमे टेक्स्ट हो या symbols या numbers.
यह Blank Cell को count नहीं करता।
counta functiuon in excel,excel formulas tutorial,basic excel functions and formulas
मैं आशा करती हूँ कि आपको COUNTA Formula समझ में आया होगा। अब हम COUNTblank Formula के बारे में जानेंगे।

COUNTBLANK Function in Excel in Hindi

COUNTblank Function Data में खाली cells को count करने के लिए Use करते है।

Syntax- COUNTA(value1,[value2]…..)

EXAMPLE
Countblank Function का Use करने के लिए यहाँ हमने एक Data लिया है। अब हम Cell A8 में Formula “=COUNTBLANK(A1:A7)” Type करेंगे।
यहाँ A1:A7 Data Range है।अब Keyboard से Enter Key Press करे।
countblank functiuon in excel,excel formulas tutorial,basic excel functions and formulas
अब आप देख सकते है कि Cell A8 में Total Blank Cells “2” Display हो रही है।
इस तरह COUNTblank Function हमारे Main Data से सभी खाली Cells को Count करता है और Number के रूप में आउटपुट देता है।
countblank functiuon in excel,excel formulas tutorial,basic excel functions and formulas

मुझे उम्मीद है कि आप सब के लिए यह Article Helpful रही होगी। इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment Box में लिखे।
धन्यवाद!
इसे भी पढ़े SUM, PRODUCT And AVERAGE Function in Excel
इसे भी पढ़े Post Office Scheme 

2 thoughts on “COUNT, COUNTA And COUNTBLANK Functions in Excel in Hindi”

  1. Pingback: Len Function in Excel in Hindi - Last-Date

  2. Pingback: COUNTIF Function in Excel | Use of COUNTIF in Excel - Last-Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: