Table of Contents
COUNT, COUNTA And COUNTBLANK Functions
COUNT, COUNTA And COUNTBLANK Function – इस Article में हम COUNT, COUNTA And COUNTBLANK के बारे में डिटेल्स में समझेंगे। इनका Use Excel में कैसे होता है। और इनके बीच क्या Difference है यह भीं जानेंगे। तो इस Article को पूरा जरूर पढ़े –
COUNT Function in Excel in Hindi
अगर डाटा सेट में टेक्स्ट, ब्लैंक सेल्स या symbols है तो COUNT function उनको नहीं गिनता है। यह सिर्फ उन्ही सेल्स को ही काउंट करता जिनमे नंबर्स होते है।
Syntax- COUNT(value1,[value2]…..)
EXAMPLE
अब हम वह cell select करेंगे जहाँ हमे final result चाहिए। यहाँ हमने Cell A8 Select किया है।
Cell को Select करने के बाद = sign लगाकर Formula Type करे।
Formula “=COUNT(A1:A7)” Type करने के बाद enter key Press करे। यहाँ “A1:A7” data range है।
मैं आशा करती हूँ कि आपको count Formula समझ में आया होगा। अब हम COUNTA Formula के बारे में जानेंगे।
COUNTA Function in Excel in Hindi
Excel में COUNTA Formula किसी Data Range में Blank Cells को छोड़कर उन सभी Cells Count करने का काम करता है जिनमे टेक्स्ट, symbols या किसी भी तरह का डाटा इनपुट किया गया हो।
Syntax- COUNTA(value1,[value2]…..)
EXAMPLE
Example के लिए हमने एक Data लिया है। अब हम COUNTA Function Cell A8 में Type करेंगे। नीचे Image में देखे –
COUNTBLANK Function in Excel in Hindi
Syntax- COUNTA(value1,[value2]…..)
EXAMPLE
मुझे उम्मीद है कि आप सब के लिए यह Article Helpful रही होगी। इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव हो तो Comment Box में लिखे।
Pingback: Len Function in Excel in Hindi - Last-Date
Pingback: COUNTIF Function in Excel | Use of COUNTIF in Excel - Last-Date